Top 40 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

Telegram GroupJoin Now

Top 40 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

  • अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्‍त होती है – CO2
  • जो लवण अम्‍लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्‍त रहते हैं, कहलाते हैं – सामान्‍य लवण
  • जल में सामान्‍य लवण (Common Salt) के घोल में क्‍या होते हैं – सोडियम के धनात्‍मक आयन एवं क्‍लोरीन के ऋणात्‍मक आयन
  • लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्‍कोपिक लवण
  • pH मूल्‍यांक दर्शाता है – किसी घोल के अम्‍लीय या क्षारीय होने का मूल्‍यांक
  • अमोनियम क्‍लोराइड का जलीय विलयन होता है – क्षारीय
  • कोयले की विभिन्‍न किस्‍मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है – एन्‍थ्रासाइट
  • भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है – लिग्‍नाइट
  • ताप एवं दबाव की समान अ
  • स्‍टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है – क्रोमियम की मात्रा
  • कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्‍यास्‍थ है – इस्‍पात
  • गैल्‍वेनीकृत लोहे पर लेप रहता है – जिंक का
  • अयस्‍क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन
  • सीस कक्ष प्रक्रम में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड

  • कौन-सा एन्‍जाइम ग्‍लूकोस को ऐल्‍कोहॉल में परिवर्तित करता है – जाइमेस
  • सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल बनाने की सम्‍पर्क विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – प्‍लेटिनम चूर्ण
  • क्‍लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयुक्‍त होता है – क्‍यूप्रिक क्‍लोराइड
  • अमोनिया उत्‍पादन की हैबर विधि में उत्‍प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है – मोलिब्‍डेनम
  • रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका है, बदलना – सक्रियण ऊर्जा
  • तत्‍वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था – डोबेरेनर
  • ”तत्‍वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडेलीफ ने
  • H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है – लाल लिटमस द्वारा
  • H2CO3 कैसा लवण है – अम्‍लीय
  • किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है – Na2CO3
  • प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है – हाइड्रोजन
  • प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है – CO+N2
  • किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्‍सीजन
  • उत्‍प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की – बर्जीलियम
  • उत्‍प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है – क्रिया निरोधक



  • जैविक उत्‍प्रेरक (Bio-Catalyst) है – एन्‍जाइम
  • तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्‍त उत्‍प्रेरक हैं – Ni
  • पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्‍व है – ऑक्‍सीजन
  • मानव निर्मित तत्‍व कौन-सा है – कैलीफोर्नियम
  • आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्‍प बहुतायत से प्रयुक्‍त हो रहे हैं। इन लैम्‍पों में किसका उपयोग करते हैं – सोडियम
  • कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है – NaHCO3
  • साधारण नमक है – सोडियम क्‍लोराइड
  • सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है – सोडियम क्‍लोराइड
  • अक्रिय तत्‍व (Inert Element) किस समूह के सदस्‍य हैं – शून्‍य समूह
  • तीसरे और चौथे समूह के ऑक्‍साइड का सामान्‍य गुणधर्म क्‍या है – बेसिक और एसीडिक

  • किस समूह के तत्‍वों को ‘सिक्‍का धातु’ कहा जाता है – I B
  • शून्‍य समूह में रखे गये तत्‍व किस नाम से जाने जाते हैं – निष्क्रिय तत्‍व
  • सबसे भारी धातु है – ओस्मियम
  • कॉपर सल्‍फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्‍लीय होता है, क्‍योंकि लवण में होता है – हाइड्रोलाइसिस
  • स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – बढ़ जाता है
  • ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्‍या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है – एवोगाद्रो की परिकल्‍पना
  • गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया – ग्राहम
  • वायु से हल्‍की गैस है – अमोनिया
  • किसी गैस का अणुभार उसके वाष्‍प घनत्‍व का कितना होता है – दोगुना
  • सबसे हल्‍की धातु है – लीथियम
  • सबसे हल्‍का तत्‍व है – हाइड्रोजन

Tags: top 40 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान GK 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र

Telegram GroupJoin Now