Indian History Book PDF in Hindi

Telegram GroupJoin Now

Indian History Book PDF in Hindi :- इस पोस्ट में आप सभी पाठकों की डिमांड पर भारतीय इतिहास पर आधारित कंप्यूटर की अति महत्वपूर्ण बुक की PDF उपलब्ध करवा रहे है। इतिहास विषय आज-कल हर किसी एग्जाम में कंपल्सरी हो गया है। इसलिए आपको इस विषय को अवश्य पढ़ना चाहिए। इसके बिना आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते।

Bhartiya Itihas Book PDF with Questions and Answers में इतिहास के अति महत्वपूर्ण टॉपिक दिए गए है। साथ ही इसमें इतिहास के प्रश्न उत्तर (History Question and Answer) दिए गए है। इस पोस्ट में नीचे हमने इस PDF को download करने की link भी उपलब्ध करवाई है, जिससे आप इस PDF को download भी कर सकते हो।

Indian History Book PDF Details

Book NameIndian History
FormatPDF
PDF Size20MB
LanguageHindi
Total Pages84
CreditShiv Kumar Singh

Indian History Topic Listed in PDF

  • प्रागैतिहासिक संस्कृतियाँ : पाषाण काल
  • आघ इतिहास : धातु काल का प्रारम्भ
  • प्रागैतिहासिक संस्कृतियाँ : पशुचारी एवं कृषक समुदाय
  • मौर्या राजवंश ( 323 से 184 ई. पु. तक)
  • मौर्य युगीन संस्कृति
  • शुंग वंश तथा कव्वे वंश
  • सातवाहन तथा चेदि
  • सुत्रकाल
  • महाकाव्य काल
  • ऋग्वैदिक अथवा पूर्व वैदिक कालीन सभ्यता
  • उत्तर वैदिक काल
  • उत्तर भारत की राजनितिक तथा धार्मिक दशा
  • मगध साम्राज्य का उत्कल
  • विदेशी आक्रमण
  • प्रग्मौर्य युगीन समाज एवं संस्कृति
  • सीमावर्ती राज्य
  • बंगाल का पाल वंश
  • राजपूत राजवंश
  • हिन्द यवन (इंडो-ग्रीक) आक्रमण
  • कुषाण राजवंश
  • चक्रवर्ती गुप्त – राजवंश
  • वाकाटक वंश
  • थानेश्वर का वर्धन राजवंश
  • गुप्त शक्ति का उत्कर्ष
  • गुप्तकालीन संस्कृतिया
  • गुप्त शक्ति का उत्कर्ष
  • गुप्तकालीन संस्कृतिया

Indian History Questions and Answers

प्रश्न उत्तर
कांग्रेस द्वारा संयुक्‍त भारत के अपने आदर्श को त्‍यागकर विभाजन की बात स्‍वीकार करने का प्रमुख कारण क्‍या था? कांग्रेसी नेताओं ने अनुभव किया कि गृहयुद्ध की अपेक्षा विभाजन श्रेयकर है।
वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था? लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
होमरूल आन्‍दोलन के नेताओं ने ‘होमरूल’ शब्‍द कहाँ के सदृश आन्‍दोलन से ग्रहण किया था? आयरलैण्‍ड
20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की? जून 1948
अखिल भारतीय अस्‍पृश्‍यता संघ की स्‍थापना किसने की थी?महात्‍मा गांधी
स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? बंगाल विभाजन के विरूद्ध हुए आन्‍दोलन के समय
26 सितम्‍बर, 1932 को पूना समझौता किन-किन के बीच हुआ था? महात्‍मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के बीच
ब्रिटिश के विरूद्ध विद्रोही नेता रानी गाइडिल्‍यू कहाँ की थी?नागालैण्‍ड की
सरदार पटेल के नेतृत्‍व में बारदोली आन्‍दोलन कब हुआ था?1928 में
दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्‍तक का नाम बताइए जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है? पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
क्रिप्‍स मिशन के सम्‍बन्‍ध में यह कथन किसका था कि ”यह एक डूबते हुए बैंक पर अग्रिम तिथि का चैक था?” महात्‍मा गांधी का
1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है?मार्ले-मिण्‍टों सुधार के नाम से
गांधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नामक स्‍थान पर कानून भंग कर नमक बनाने के साथ किस आन्‍दोलन की शुरूआत हुई थी?सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन
13 अगस्‍त, 1932 में मैक्‍डोनाल्‍ड अवार्ड की घोषणा के पश्‍चात यरबदा जेल में गांधीजी ने क्‍यों ‘मृत्‍यु तक आमरण अनशन’ प्रारम्‍भ कर दिया? इसने दलितों को पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान किया।
प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन का उद्घाटन किसने किया व इसकी अध्‍यक्षता किसने की?उद्घाटन जॉर्ज पंचम तथा अध्‍यक्षता इंग्‍लेण्‍ड के प्रधानमंत्री रेमजे मैक्‍डोनाल्‍ड ने की।
1857 के विद्रोह में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्‍व किसने किया?नाना साहब पेशवा ने
नेहरू रिपोर्ट को यह नाम किस नेहरू के कारण मिला?मोतीलाल नेहरू
असहयोग आन्‍दोलन की वापसी से असंतुष्‍ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान किस पार्टी का गठन किया था?स्‍वराज पार्टी का
बी.के.दत्‍त एवं भगत सिंह ने केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव एसेम्‍बली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्‍या उद्देश्‍य था?पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिसप्‍यूट बिल के प्रति विरोध व्‍य‍क्‍त करना।
ब्रिटिश साम्राज्‍य का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर जो सबसे घातक प्रभाव पड़ा, वह था भारतीय पूँजी और अन्‍य वस्‍तुओं का भारत से बाहर इंग्‍लैण्‍ड में जाना और उसके बदले में भारत को कुछ भी प्राप्‍त न होना, इसे किस रूप में जाना जाता है?ड्रेन ऑफ वेल्‍थ
लन्‍दन में आयोजित गोलमेज सभा के तीनों अधिवेशनों में किस भारतीय नेता ने भाग लिया?डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर ने
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रति ब्रिटिश सरकार का रूख कांग्रेस के किस अधिवेशन से सख्‍त होने लगा था? इलाहाबाद (1888)
1920 में खिलाफत आन्‍दोलन के दौरान किसने ‘केसरे हिन्‍द’ स्‍वर्ण पदक, जुलू युद्ध पदक और बोअर युद्ध पदक लौटा दिया था? गांधीजी ने
1929 में 14 सूत्रीय माँगे किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई थी? मुहम्‍मद अली जिन्‍ना द्वारा
1915 में काबुल में अन्‍तरिम अस्‍थायी भारत सरकार की स्‍थापना किसने की थी? राजा महेन्‍द्र प्रताप ने
किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था जूनागढ़ में
20वी शताब्‍दी के आरम्भिक दो दशकों में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या था? औपनिदेशक स्‍वायत्‍तता
सन् 1943 में नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस ने भारत आजाद कराने के लिए कहाँ एक स्‍थायी सरकार की घोषणा की थी?सिंगापुर
1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिस्‍प मिशन भारत क्‍यों भेजा? द्वितीय विश्‍व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्‍त करने हेतु
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना में ए.ओ.ह्यूम की अहम भूमिका थी, कांग्रेस में उनका आधिकारिक पक्ष क्‍या था? महासचिव का
वर्ष 1940 में किस वासयराय ने अगस्‍त प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया था? लॉर्ड लिनलिथगो ने
आजाद हिन्‍द फौज का प्रथम सेनापति कौन था?मोहन सिंह
किस आरोप में भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी वर्ष 1928 में लाहौर में सान्‍डर्स की हत्‍या
1907 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था? सूरत अधिवेशन में
द्वि-राष्‍ट्र सिद्धान्‍त 1930 में सर मुहम्‍मद इकबाल ने दिया था, जिसका रचा गीत ‘सारे जहाँ से अच्‍छा, हिन्‍दुस्‍तां हमारा’, लेकिन ‘पाकिस्‍तान’ शब्‍द का सृजन कैम्ब्रिज विश्‍वविद्यालय के एक स्‍नातक ने किया था, इस स्‍नातक का क्‍या नाम था?रहमत अली
गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्‍द्र बोस का कांग्रेस का अध्‍यक्ष किस वर्ष चुना गया था? 1939 में
”ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस में इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई” यह टिप्‍पणी किस संदर्भ में है? भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
कड़े विरोध के कारण 1911 ई. में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा, यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्‍ली दरबार (1911) में लिया गया, यह निर्णय किस वर्ष लागू हुआ? 1912 में
किसने कहा था,”कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा है, जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समा‍प्ति‍ में सहायता करना है”लार्ड कर्जन
कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय किस नगर के जिला मजिस्‍ट्रेट थे? इटावा के
सी.आर.दास ने असहयोग प्रस्‍ताव का विरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया था? कलकत्‍ता अधिवेशन में
संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला पत्र ‘गदर’ कितनी भाषाओं में निकाला जाताथा?चार भाषाओं में (गुरूमुखी, उर्दू, गुजराती और हिन्‍दी)
”अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्‍त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे, और आप मेरे कामरेड और सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं” उक्‍त शब्‍द किसने कहे थे? लाहौर अधिवेशन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने
कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की1920 के नागपुर अधिवेशन में
महात्‍मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने लंदन गए थे, तो कहाँ ठहरे थे? किंग्‍सले हाल में
भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे?आचार्य जे.बी. कृपलानी
वह कांग्रेस प्रेसीडेंट कौन था जिसने 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फेंस में वेवल के साथ वार्ता की?अबुल कलाम आजाद
ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का रास्‍ता चुना गया, 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति कौन थे? विनोबा भावे
‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्‍त कथन किसका है?सी.आर.दास
‘सत्‍य व अहिंसा ही मेरा ईश्‍वर है’ किसने कहा अथवा लिखा है?महात्‍मा गांधी

Indian History Notes PDF Free Download

यहां पर आप सभी की पसंदीदा बुक की लिंक दी गयी है। यह बुक Indian History सामान्य ज्ञान एवं प्रश्न उत्तर की है। तो आप इसको इस लिंक से डाउनलोड करें-

Tags: Indian History book pdf, Indian History question and answer book pdf, Indian History notes pdf, Indian History gk notes, rajasthan police Indian History, patwari Indian History book pdf download free, Indian History test paper online test quiz.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment