आधुनिक भारत का इतिहास के प्रश्न उत्तर 2020

Telegram GroupJoin Now

आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर 2020

प्रश्न उत्तर
किस नेता को भारत का बिस्‍मार्क कहा जाता है? सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को
चटगांव शस्‍त्रागार पर आक्रमण के क्रान्तिकारी अभियान का नेतृत्‍व किसने किया था सूर्य सेन ने
‘बम्‍बई की त्रिमूर्ति’ में शामिल थे? फिरोजशाह मेहता,के टी तेलंग और दादा भाई नौरोजी
कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्‍दी को सर्वप्रथम राष्‍ट्रभाषा के रूप में प्रस्‍तुत किया गया? वेलगाँव, 1924
किस गवर्नर जनरल ने अपने आपको ‘बंगाल का शेर’ कहा था?लार्ड वेलेजली ने
मूल अधिकार और आर्थिक कार्यक्रम नाम दस्‍तावेज कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्‍वीकार किए गए?कांग्रेस के कराची अधिवेशन 1931 में
मन्‍मथनाथ गुप्‍त को किस काण्‍ड में सम्मिलित होने के लिए दस वर्ष की सजा हुई थी, (अल्‍पायु होने के कारण फॉंसी की सजा नहीं हुई थी) काकोरी रेल डकैती काण्‍ड में
दादा भाई नौरोजी ने अपने किस लेख में ‘धन के बहिर्गमन’ का सिद्धान्‍त प्रतिपादित किया‘इंग्‍लैण्‍ड डेट टु इण्डिया‘ नामक लेख में
किसने कहा था ‘मैंने ब्रिटिश साम्राज्‍य का विघटन करने के लिए प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया है विन्‍स्‍टन चर्चिल का
1857 के विद्रोह को नृशंसतापूर्वक कुचलने वाले ब्रिटिश अधिकारियों में जनरल नील को सर्वाधिक क्रूर माना जाता है, इसका कार्य क्षेत्र कहाँ था? इलाहाबाद
”कांग्रेस अपने पतन की कगार पर है और भारत में रहते हुए मेरी एक महती आकांक्षा इसके शान्तिपूर्ण ढंग से समाप्‍त हो जाने में हाथ बँटाने की है” यह कथन किसका है?लॉर्ड कर्जन का
बिहार के महान स्‍वतंत्रता सेनानी कुँवर सिंह किस रियासत से सम्‍बन्धित थे?जगदीशपुर रियासत से
किसान आन्‍दोलनों को संगठित करने की दिशा में बहुमूल्‍य योगदान के लिए किसे ‘किसान प्राण’ की उपाधि से सम्‍मानित किया गया?स्‍वामी सहजानन्‍द सरस्‍वती को
1915 में ‘सत्‍याग्रह सभा’ की स्‍थापना किसने की थीमहात्‍मा गांधी ने
कांग्रेस के गरम दल के नेता थे? उत्‍तर – लाला लाजपतराय, विपिन चन्‍द्र पाल तथा बाल गंगाधर तिलक, यह कांग्रेस के नरम दल से कब अलग हुए? 1907 में
लाला हरदयाल किस पार्टी के नेता थे गदर पार्टी के
सुरमा घाटी का किसान आन्‍दोलन किस प्रदेश से सम्‍बन्‍ध रखता है? असम
रौलेट एक्‍ट के विरूद्ध किसने सत्‍याग्रह सभा गठित की जिसके सदस्‍यों को रौलेट एक्‍ट की अवहेलना करने की प्रतिज्ञा लेनी पड़ी थी?महात्‍मा गॉंधी ने
कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब और किस अधिवेशन में हुआ?1907 सूरत अधिवेशन में
व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह आन्‍दोलन 17 अक्‍टूबर, 1940 से आरंभ हुआ, इसकी शुरूआत सर्वप्रथम किस स्‍थान से हुई? पवनार से
1927 में साइमन कमीशन के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण थाकमीशन में कोई भारतीय सदस्‍य नहीं था।
भारत की स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे आचार्य जे. बी् कृपलानी
बाल गंगाधर तिलक ने किसे ‘भारत का हीरा’ कहा?गोपालकृष्‍ण गोखले को
यह कथन किसका है ”मुसलमान मूर्ख थे जो उन्‍होनें सुरक्षा की माँग की और हिन्‍दू उनसे भी बड़े मूर्ख थे जो उन्‍होंने इस माँग को ठुकरा दिया? मौलाना अबुल कलाम आजाद का
भारत के प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम (1857)का पहला शहीद किसे माना जाता है?मंगल पांडे
1908 में बम्‍बई में पहली बार राजनीतिक हड़ताल हुई जिसकी प्रशंसा लेनिन ने की, यह हड़ताल किस कारण हुई बाल गंगाधर तिलक को बंदी बनाए जाने के विरोध में
भारत की यात्रा पर आने वाले प्रथम ब्रिटिश सम्राट कौन थे? जॉर्ज पंचम
चौरीचौरा काण्‍ड के कारण कौनसा सत्‍याग्रह एकाएक रोका गया? असहयोग आन्‍दोलन
‘सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन’ को अन्तिम रूप से कब वापस लिया गया? 7 अप्रैल, 1934
आचार्य जे.बी.कृपलानी के कांग्रेस अध्‍यक्ष होने के समय में कौनसी सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण घटना घटीभारत को स्वतंत्रता प्राप्‍त हुई।
1857 में दिल्‍ली पर दोबारा कब्‍जा करने के बाद अंग्रेजों ने किस दरवाजे को ‘विक्‍टोरिया गेट’ का नाम दिया?लाहौर गेट को
किसने कहा था ”भारत एक नहीं, दो राष्‍ट्र हैं”मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
‘विभाजन करो और जाओ'(Divide and Quit) का नारा सर्वप्रथम किस संगठन ने और कब दिया?मुस्लिम लीग ने, लीग के कराची अधिवेशन 1942 में
1890 में कलकत्‍ता विश्‍वविद्यालय की पहली ग्रेजुएट महिला ने कांग्रेस अधिवेशन को सम्‍बोधित किया था, वह थी? कादम्बिनी गांगुली
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच 1916 में ‘लखनऊ समझौता’ हुआ, इन दलों के उस समय अध्‍यक्ष क्रमश: कौन थे अंबिका चरण मजूमदार तथा मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
‘पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्‍तक की प्रसिद्धि का आधार क्‍या है?भारत से धन की निकासी का सिद्धान्‍त देना।
किस वासयराय ने 1929 में एडविन लुटियन्‍स (Eswin Lutyens) को वाइसरीगल लॉज में मुगल गार्डन बनाने के लिए नियुक्‍त किया था? लार्ड इर्विन ने
अंग्रेजों द्वारा किसी प्रान्‍त के गवर्नर बनाए जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
किस वासराय का सम्‍बन्‍ध ‘ब्रेक-डाउन-प्‍लान’ से थालॉर्ड वेवेल का
17 अक्‍टूबर, 1940 को व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का उद्घाटन किसने किया था आचार्य विनोबा भावे ने
एटली मंत्रीमण्‍डल द्वारा 1946 में नियुक्‍त ‘कैबिनेट मिशन’ का अध्‍यक्ष कौन था पैथिक लारेन्‍स
1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्‍य क्‍या था? भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच सम्‍बन्‍धों की व्‍याख्‍या और स्‍पष्‍टीकरण
महात्‍मा गांधी ने किस आन्‍दोलन के दौरान भूख-हड़ताल को सर्वप्रथम सत्‍याग्रह के रूप में प्रयोग किया?अहमदाबाद आन्‍दोलन के दौरान
स्‍वामी विवेकानन्‍द ने ‘शेरनी’, रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने ‘लोकमाता’ तथा अरविंद घोष ने ‘अग्निशिखा’ का प्रयोग किसके लिए किया था?मारग्रेट नोबल (सिस्‍टर निवेदिता) के लिए
भारत के स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के नारों में ‘करो या मरो'(Do or Die) बड़ा ही सशक्‍त नारा था, इसे किसने और कब दिया?महात्‍मा गाँधी ने, भारत छोड़ो आन्‍दोलन में
‘भारतीय नारी घरेलू और राष्‍ट्रीय स्‍वाधीनता के लिए एक साथ लड़ रही है, यह किसका कथन है ?आई.जी पुलिस, डॉड की दिसम्‍बर 1930 की टिप्‍पणी
स्‍वामी विवेकानन्‍द ने विश्‍व धर्म सम्‍मेलन कब सम्‍बोधित किया1893 ई. में शिकागो में
‘गांधी बनाम लेनिन’ पुस्‍तक किसने लिखी?एस.ए.डांगे ने
बंगाल विभाजन कब समाप्‍त किया गया? उस समय भारत का वायसराय कौन था?1911 में, लार्ड हार्डिंग
मार्च 1908 में मुस्लिम लीग का ‘स्‍थायी'(Permanent) अध्‍यक्ष किसे चुना गया है?आगा खाँ को

Modern Indian History Questions Answers

प्रश्न उत्तर
सर्वप्रथम किस प्रस्‍ताव/योजना/मिशन में भारतीयों के लिए अपने संविधान की बात कही गई थी? अगस्‍त प्रस्‍ताव में
कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बाद ‘वन्‍देमातरम्’ (बंकिमचंद चटर्जी द्वारा) गाया गया?कलकत्‍ता अधिवेशन 1896 (अध्‍यक्ष थे रहीमतुल्‍ला सयानी)
अलीपुर बम काण्‍ड में अ‍रविंद घोष का बचाव करने वाले प्रमुख व्‍यक्ति थे?चितरंजन दास
सेन्‍ट्रल असेम्‍बली में बम फेंकने के आरोप में भगतसिंह को क्‍या सजा मिली?आजीवन निर्वासन की सजा
1857 के विद्रोह के किस नेता का नाम ढोंडू पंत था? नाना साहब का
‘व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह’ आन्‍दोलन 17 अक्‍टूबर, 1940 से प्रारम्‍भ हुआ, सर्वप्रथम किस स्‍थान से इसकी शुरूआत हुई? पवनार से
‘शिमला का सन्‍यासी’ नाम से कौन विख्‍यात थे?ए.ओ.ह्यूम
खेड़ा के किसानों का असन्‍तोष किसके विरूद्ध था? सरकार के विरूद्ध
भगत सिंह को फाँसी की सजा किस आरोप के अन्‍तर्गत मिली?पुलिस अधिकारी साण्‍डर्स की हत्‍या के आरोप में
बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था ? हडसन ने
‘गदर पार्टी की स्‍थापना 1913 ई. में अमरीका के नगर सेनफ्रांसिस्‍को में हुई, इसके प्रथम अध्‍यक्ष थे?सोहन सिंह भखना
हजारीबाग के जेल से भागने के बाद (9 नवम्‍बर, 1942) जयप्रकाश नारायण ने अपना अड्डा कहाँ बनाया? नेपाल में
लालकुर्ती आन्‍दोलन (Red Shirt Movement) किसके नेतृत्‍व में चलाया गया? खान अब्‍दुल गफ्फार खाँ के नेतृत्‍व में
‘यदि भगवान अस्‍पृश्‍यता को सहन करता है, तो मैं उसे भगवान नहीं मानूँगा’ यह शब्‍द किसने कहे थे? बाल गंगाधर तिलक ने
1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा है?बी.डी.सावरकर ने
ब्रिटिश सरकार ने किस योजना के द्वारा भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन के विरूद्ध की घोषणा की थी? माउण्‍टबेटन योजना
जलियावाला बाग हत्‍याकाण्‍ड 1919 के विरोध में किस भारतीय ने गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्‍यागपत्र दिया था?शंकर नायर ने
‘अभिनव भारत’ क्‍या था?एक गुप्‍त क्रान्तिकारी संगठन
20 फरवरी, 1947 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने अन्‍तत: किस समय तक भारत से वापस चले जाने की ब्रिटिश सरकार के निर्णय की घोषणा की थी?जून 1948 तक
किस क्रांतिकारी ने कैदियों के लिए अच्‍छी सुविधाओं की माँग करते हुए 64 दिनों के उपवास के पश्‍चात दम तोड़ दिया?जतिनदास ने
कलकत्‍ता में ‘हिन्‍दू कॉलेज’ और ‘वेदान्‍त कॉलेज’ की स्‍थापना किसने की थी?राजा राममोहन राय ने
किस घटना के पश्‍चात महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकारको ‘शैतानी लोग’ कहा था?रोलेट एक्‍ट पास होने के समय
किस आन्‍दोलन के दौरान महात्‍मा गांधी ने भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्‍याग्रह के रूप में प्रयोग किया?अहमदाबाद आन्‍दोलन के दौरान
चिटगाँव शास्‍त्रागार पर हमलाकरने वाले क्रांतिकारी दल का नेता कौन था?सूर्यसेन प्रश्‍न –
पूना के अंग्रेज अधिकारी रैंड की हत्‍या का जिम्‍मेदार कौन था चोपकर बन्‍धु
किस मुस्लिम समाज सुधारक को अंग्रेजों ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की थी? सर सैयद अहमद खान को
किस विधेयक को ‘भारतीय गुलामी नम्‍बर एक’ कहकर पुकारा गया था?सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक
राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान कुख्‍यात सेलुलर जेल कहाँ पर स्थित है?अण्‍डमान में
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्‍दोलन का प्रस्‍ताव कहाँ पर अंगीकृत (Adopt) किया?बम्‍बई
‘इण्डिया हाउस’ की स्‍थापना किसने की? श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने
‘भारतीय साम्‍यवादी पार्टी’ की स्‍थापना कहाँ हुई थी?ताशकंद में
11 अगस्‍त, 1942 को पटना सचिवालय काण्‍ड कितने लोग घटनास्‍थल पर ही शहीद हुए थे?11
अजीमुल्‍ला किसका मुख्‍य सलाहकार था?नाना साहब का
सम्राट पंचम जॉर्ज के भारत आगम के समय वायसराय कौन था? लॉर्ड हार्डिंग
सूर्य सेन किस संगठन से सम्‍बन्धित थेइण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से
बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन (वायसराय) के समय में हुआ इस विभाजन को किसके काल में रद्द किया गया था? लॉर्ड हार्डिंग
भारत विभाजन के समय विभाजन कौंसिल का अध्‍यक्ष कौन था? लार्ड माउण्‍टबंटन
1857 के विद्रोह को राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता के लिए सुनियोजित संग्राम की संज्ञा किसने दी? वी.डी.सावरकर ने
किस एक्‍ट के अन्‍तर्गत प्रान्‍तीय स्‍वायत्‍तता का सिद्धान्‍त लागू हुआ भारत सरकार एक्‍ट, 1935 के अन्‍तर्गत
‘आजाद हिन्‍द फौज’ के किन-किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गया? शाहनवाज खाँ, गुरदयाल सिंह दिल्‍ली, प्रेम सहगल
गांधीजी ने असहयोग आन्‍दोलन को वापस क्‍यों ले लिया?चौरा-चौरी की हिंसक घटना के कारण
18 जुलाई, 1947 को भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम किसने पारित किया था?ब्रिटिश संसद ने
नाना साहब की सेना के सेनापति, जो बाद में पकड़े गए तथा अंग्रेजों ने उन्‍हें फांसी पर लटका दिया, कौन थेतात्‍या टोपे
व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह आन्‍दोलन किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया1940 में
प्रश्‍न –
‘भारत छोड़ो आन्‍दोलन’ के दौरान बलिया में किसने ‘समानान्‍तर सरकार’ स्‍थापित की थी? चितू पांडेय ने
सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने गुजरात के किस आन्‍दोलन में प्रथम बाद सक्रिय भूमिका निभाई थी? खेड़ा सत्‍याग्रह में
भारतीयों को 1947 में सार्वभौम सत्‍ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है? माउण्‍टबेटन योजना
‘चपाती और लाल गुलाब’ का सम्‍बन्‍ध था?1857 के विद्रोह से
भारत के स्‍वतंत्रता प्राप्ति के बाद किसने यह सुझाव दिया था कि भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को समाप्‍त कर दिया जाए? महात्‍मा गांधी
लोगों में राष्‍ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपित महोत्‍सव का आयोजन किसके द्वारा किया गया था? बाल गंगाधर तिलक

आधुनिक भारत का इतिहास GK

प्रश्न उत्तर
‘भारत एक खोज’ नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई है?जवाहरलाल नेहरू
1840 ई. के दशक में कूका आन्‍दोलन को किसने आरम्‍भ किया था? गुरू रामसिंह ने
भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन अतिवादियों (Extremists) के प्रभावाधीन कब से आया1906 के बाद
बंगाल विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में रद्द किया गया थालार्ड हार्डिंग के शासनकाल में
कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्‍दी को सर्वप्रथम राष्‍ट्रभाषा के रूप में प्रस्‍तुत किया गया?बेलगांव अधिवेशन, 1924
‘मांटेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड सुधार’ का मुख्‍य प्रावधान क्‍या था?द्वैध शासन प्रणाली लागू करना।
‘खिलाफत’ आन्‍दोलन कब प्रारम्‍भ हुआ था? 1919 ई. में
गांधीजी के नेतृत्‍व में सन् 1942 ई. में कौनसा आन्‍दोलन चलाया गया? भारत छोड़ो आन्‍दोलन
‘विवियन कर्जन बाइली’ की हत्‍या किसने की?मदनलाल धींगरा ने
‘दीपावली घोषणा’ के तहत भारतीयों को डोमिनियन स्‍टेट्स देने तथा गोलमेज सम्‍मेलन के आयोजन की बात कही गई थी यह घोषणा किस गवर्नर जनरल ने की थी? लॉर्ड इरविन ने
1856 ई. में विधवा पुनर्विवाह कानून किसके प्रयासों से बनाया गया?ईश्‍वरचन्‍द्र विद्यासागर
‘चटगाँव आर्म्‍स डकैती’ को नेतृत्‍व प्रदान करने वाले सूर्यसेन किस संगठन से सम्‍बन्धित थे इण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से
महात्‍मा गांधी ने कब व किस तनाव से दु:खी होकर 21 दिनों तक उपवास रखा 1924 ई. में साम्‍प्रदायिक तनाव से दु:खी होकर
आजाद हिन्‍द फौज के किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गया?शाहनवाज खाँ, गुरदयाल सिंह ढिल्‍लो, प्रेम सहगल
किस व्‍यक्ति ने गांधीजी के नमक सत्‍याग्रह की तुलना नेपोलियन की एल्‍वा से पेरिस यात्रा से की थी? सुभाष चन्‍द्र बोस ने
किस योजना ने सर्वप्रथम अल्‍पसंख्‍यकों की समस्‍या के हल को राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता के मार्ग में बड़ी रूकावट के रूप में लाकर खड़ा कर दिया था अगस्‍त प्रस्‍ताव
‘चम्‍पारण सत्‍याग्रह’ कब हुआ? इसका मुख्‍य कारण क्‍या था?1917, तिनकाठिया प्रणाली
अरबिन्‍द घोष ने किस समाचार पत्रका कई वर्षों तक सम्‍पादन किया था?वन्‍देमातरम् समाचार पत्र का
स्‍वदेशी आन्‍दोलन क्‍यों प्रारम्‍भ किया गया था?बंगाल विभाजन के विरोधस्‍वरूप
अगस्‍त 1932 में मैक्‍डोनाल्‍ड अवार्ड की घोषणा के पश्‍चात यरबदा जेल में आमरण अनशन क्‍यों प्रारम्‍भ कियाअवार्ड में दलितों को पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान किया गया था।
गांधी-इरविन समझौते को भारतीय इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है इस समझौते को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है? दिल्‍ली समझौता
‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्‍व किसने किया? सिद्धू और कान्‍हू ने
वेलूथम्‍पी, उन प्रा‍रम्भिक लोगों में से थे, जिन्‍होनें अंग्रेजों के प्रति विद्रोह किया, वह कहाँ के दीवान थे?ट्रावनकोर के
दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्‍तक का नाम बताइये जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है? पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
लालकुर्ती आन्‍दोलन के नेता कौन थे? खान अब्‍दुल गफ्फार खाँ
किस विदेशी को कांग्रेस का दो बार अध्‍यक्ष बनने का गौरव प्राप्‍त्‍ हैविलियम वेडरबर्न को
लाला लाजपतराय किस प्रकार की शिक्षा पर जोर देते थेतकनीकीऔर औद्योगिक शिक्षा
1857 ई. के विद्रोह में सिन्धिया से ग्‍वालियर छीन लियारानी लक्ष्‍मीबाई ने
अछूतों व निम्‍न वर्ग के लोगों को प्रान्‍तीय एवं केन्‍द्रीय विधान-परिषदों में स्‍थान सुरक्षित करने के लिए 1932 में महात्‍मा गांधी और भीमराव अम्‍बेडकर के बीच कौन सा समझौता हुआ था?पूना समझौता
धारासंरगा नमक कारखाने में प्रदर्शन के समय गांधीजी की गिरफ्तारी के पश्‍चात् किसने आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किया?सरोजिनी नायडू ने
मो. अली जिन्‍ना के लिए सर्वप्रथम किसने ‘कायदे-आजम’ (महान नेता) की उपाधि का प्रयोग कियामहात्‍मा गांधी ने
बिहार में असहयोग और चम्‍पारण आन्‍दोलन सत्‍याग्रह में कौन नेता सक्रिय भूमिका में उभरकर आया? राजेन्‍द्र प्रसाद
असहयोग आन्‍दोलन प्राप्ति को यकायक रोक देने का कारण क्‍या थाचौरी-चौरा काण्‍ड में हिंसा का फूट पड़ना।
कैबिनेट मिशन भारत क्‍यों भेजा गया था भारत की सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण का मार्ग खोजने के लिए
1945 में शिमला सम्‍मेलन का आयोजन किस वायसराय ने किया थालॉर्ड वेवल ने
एटली मन्त्रिमण्‍डल ने 1946 में ‘कैबिनेट मिशन’ की नियुक्ति की इस मिशन का अध्‍यक्ष कौन था? सर जॉन पैथिक लारेंस
1854 का वुड डिस्‍पैच (Wood Dispatch) किस विषय से सम्‍बन्धित था?शिक्षा
गांधीजी ने ‘करो या मरो’ जैसा सशक्‍त नारा किस आन्‍दोलन के समय दिया थाभारत छोड़ो आन्‍दोलन (1942) के समय
भारत की स्‍वतंत्रता के समय इंग्‍लैंण्‍ड के प्रधानमंत्री एटली थे, भारत के वायसराय कौन थे? लार्ड माउण्‍टबेटन
आजाद हिन्‍द फौज की महिला शाखा का क्‍या नाम था रानी झांसी रेजीमेंट
किसने कहा था ”मैंने बिटिश साम्राज्‍य का विघटन करने के लिए प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया”विन्‍स्‍टन चर्चिल ने
किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने भारतीय स्‍मारकों के संरक्षण में रूचि दिखाई?लॉर्ड कर्जन
1946 में जवाहरलाल नेहरू द्वारा गठित अन्‍तरिम सरकार में सरदार वल्‍लभभाई पटेल किस विभाग के मंत्री थे?गृह विभाग
किसने कहा था ”यदि अस्‍पृश्‍यता का कलंक हमारे माथे पर लगा रहता है तो स्‍वराज्‍य मिल ही नहीं सकता”महात्‍मा गांधी ने
भारत की स्‍वाधीनता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में क्‍या थे?वह कांग्रेस के सदस्‍य नहीं थे।
मुसलमानों के असहयोग आन्‍दोलन में भाग लेने का प्रमुख कारण बताया जाता है? खिलाफत आन्‍दोलन में मिला सहयोग
1905 ई. में बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया लॉर्ड कर्जन
1916 का लखनऊ समझौता किन-किन के बीच हुआ था?अखिल भारतीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच
रावी के तट पर आयोजित कांग्रेस का अधिवेशन (1929) किसलिए ऐतिहासिक माना जाता है? इस अधिवेशन में पूर्ण स्‍वतंत्रता का प्रस्‍ताव पारित किया गया।
1857 का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में हुआ था?लॉर्ड कैनिंग

Indian History GK in Hindi

प्रश्न उत्तर
बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था हडसन ने
भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के दौरान ‘भारतीय राजनीति का शान्तिकाल’ किस अवधि को कहा जाता है? प्रथम विश्‍वयुद्ध का काल
”भारतीय रियासते शेष भारत से अलक होकर नहीं रह सकती, रियासतों के भविष्‍य का निर्धारण करने का अधिकार जिस जनता को है, वह जनता निश्‍चय ही उन रियासतों की होगी” यह कथन किसका है जवाहरलाल नेहरू का
इलाहाबाद में आयोजित एक दरबार में लॉर्ड कैनिंग ने क्राउन के घोषणा-पत्र को बढ़कर सुनाया, इस घोषणा-पत्र को कुछ इतिहासकारों ने किसकी संज्ञा दी थीभारतीय स्‍वतंत्रता का मैग्‍नाकार्टा
किस अंग्रेज को ‘हरमिट ऑफ शिमला’ जैसी आदर सूचक संज्ञा दी गई थी?कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम को
असहयोग आन्‍दोलन के कार्यक्रम का अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन (1920) में
1916 का लखनऊ पैक्‍ट किन-किन के बीच हुआ था? कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच
जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड, 1919 के विरोध में किस एक भारतीय ने गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्‍यागपत्र दिया था? शंकरन नायर ने
‘ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस'(AITUC) की स्‍थापना कब और कहाँ हुई? इसके प्रथम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की?1920 बम्‍बई में, लाला लाजपत राय ने
पहले ब्रिटिश सम्राट जो भारत यात्रा पर आए?जार्ज पंचम
किस वर्ष भारत का विभाजन कर भारत व पाकिस्‍तान का निर्माण हुआ तथा ब्रिटिश सम्राट को भारत सम्राट की उपाधि समाप्‍त हुई?1947
हण्‍टर समिति की नियुक्ति किस घटना की जाँच के लिए की गई थी?जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए
किस राष्‍ट्रीय नेता ने पाकिस्‍तान के प्रश्‍न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से इस्‍तीफा दिया?चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने
भारत सरकार अधिनियम,1935 को ‘अनेक ब्रेकों वाली परन्‍तु इंजन रहित मशीन की संज्ञा किसने दी?जवाहरलाल नेहरू ने
बाल गंगाधर तिलक के सार्व‍जनिक रूप से ‘लोकमान्‍य’ की उपाधि से किस आन्‍दोलन के समय सम्‍मानित किया गया था? होमरूल आन्‍दोलन के समय
‘शिमला का सन्‍यासी’ नाम से कौन विख्‍यात थेए.ओ.ह्यूम
भारत को स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय इंग्‍लैण्‍ड में क्‍लीमेंट एटली के नेतृत्‍व में किस राजनीतिक दल की सरकार सत्‍तारूढ़ थी?लेबर पार्टी की सरकार
‘कामागाटामारू’ की घटना किस वर्ष हुई 1914 ई. में
भारत के अन्तिम वायसराय एवं स्‍वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थेलॉर्ड माउन्‍टबैटन
‘बम्‍बई की त्रिमूर्ति’ नाम से विख्‍यात थे?फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग, दादाभाई नौरोजी
भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन गरमपंथियों (Extremists) के प्रभावाधीन कब से आया?1906 के बाद से
मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में ‘डिवाइड एण्‍ड क्विट’ का नारा दियाकरांची अधिवेशन, 1943
‘ग्रैण्‍ड ओल्‍ड मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से प्रसिद्ध दादाभाई नौरोजी ने कितनी बार कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की?तीन बार (1886, 1893, एवं 1906)
ब्रिटिश शान को समाप्‍त करने के लिए कूका आन्‍दोलन कहाँ हुआ थापंजाब में
‘रिक्रूटिंग सार्जेण्‍ट’ किसे कहा गया? महात्‍मा गांधी को
लन्‍दन में जनरल ओ डायर को गोली किस कांन्तिकारी ने मारी थी? ऊधम सिंह
”हालात की मजबूरी थी और यह महसूस किया गया कि जिस रास्‍ते पर हम चल रहे हैं उसके द्वारा गतिरोध को दूर नहीं किया जा सकता, अत: हमको देश का विभाजन स्‍वीकार करना पड़ा” यह कथन किसका है? पंडित जवाहरलाल नेहरू
‘इण्डियन होमरूल सोसायटी’ की स्‍थापना किसने, कहाँ और कब की?श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने, लंदन में, 1905 में
1919 में अखिल भारतीय खिलाफत कांग्रेस किस स्‍थान पर आयोजित की गई थी?दिल्‍ली में
‘भारत छोड़ो आन्‍दोलन’ प्रारम्‍भ करने के पश्‍चात् महात्‍मा गांधी को नजरबंद करके कहाँ रखा गया था?आगा खाँ महल (पुणे) में
‘रॉयल इण्डियन नेवी’ ने कब विद्रोह किया थाफरवरी 1946 में
ब्रिटिश सरकार ने जलियावाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए एक कमीशन की नियुक्ति की थी, इस कमीशन का नाम था? हंटर कमीशन
‘मैक्‍सवेल-ब्रूमफील्‍ड’ जाँच समिति किस सत्‍याग्रह से सम्‍बन्धित थी?बारदोली सत्‍याग्रह से
किसको स्‍वामी विवेकानन्‍द ने ‘शेरनी’ रबीन्‍द्रनाथ टैगोर ने ‘लोकमाता’ एवं अरविन्‍द घोष ने ‘अग्निशिखा’ कहा मारग्रेट नोबल (सिस्‍टर निवेदिता) को
1920 में गांधीजी ने कांग्रेस अधिवेशन में सम्‍पूर्ण स्‍वराज को कांग्रेस का लक्ष्‍य बनाने का प्रस्‍ताव रखा था, यह अधिवेशन कहाँ हुआ था?अहमदाबाद
‘शिमला सम्‍मेलन’ किस वाइसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गयालॉर्ड वेबेल के कार्यकाल में
वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? रोलट कानून
‘केसरी’ समाचार पत्र के सम्‍पादक कौन थे?बाल गंगाधर तिलक
भारत विभाजन टालने का अन्तिम अवसर किस घटना के पश्‍चात समाप्‍त हो गया?कैबिनेट मिशन को अस्‍वीकार करने के पश्‍चात
‘विभाजन करो और जाओ'(Divide and Quit) का नारा किसने दिया थामुस्लिम लीग ने 1943 के कराची अधिवेशन में
1857 में अंग्रेजी साम्राज्‍य के विरूद्ध पंजाब में किसने सशस्‍त्र विद्रोह किया थानामधारी सिखों ने
गुरू रामसिंह किस आन्‍दोलन के अग्रणी थे?कूका आन्‍दोलन के
केशव चन्‍द्र सेन ने किस संगठन की थी? ब्रह्म समाज की
स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? आचार्य जे.बी. कृपलानी
‘ग्लिम्‍प्‍सेज ऑफ द वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री’ के रचयिता कौन है? पं. जवाहरलाल नेहरू
1857 ई. के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे लॉर्ड कैनिंग
आजाद हिन्‍द फौज के किन-किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गयाशहनबाज खाँ, गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों, प्रेम सहगल
भारत विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? आचार्य जे.बी.कृपलानी
”भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस” को अल्‍पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? लॉर्ड डफरिन, तात्‍कालीन वासयराय ने
20 फरवरी, 1947 को किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कॉमन्‍स सभा में भारत को स्‍वतंत्रता देने की घोषणा की? एटली

Modern History GK Questions

प्रश्न उत्तर
किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक अलग राष्‍ट्र (पाकिस्‍तान) का संकल्‍प स्‍वीकार किया? 1940 में
कौनसा गीत 1905 में स्‍वदेशी आन्‍दोलन के दौरान सर्वाधिक लोकप्रिय था?आमार सोनार बंगला
1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा है?वी.डी.सावरकर ने
‘रोलेट सत्‍याग्रह सभा’ की स्‍थापना किस वर्ष की गई?1919 में
‘दिल्‍ली चलो’ का नारा किसने दिया था?सुभाषचन्‍द्र बोस ने
1929 में लिडसे आयोग का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था?मिशनरी शिक्षा के विकास के लिए
सन्‍यासी विद्रोही मूलत: क्‍या थे?किसान
‘माण्‍टेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड’ सुधार का मुख्‍य कार्य क्‍या था?द्वैव शासन प्रणाली लागू करना।
बंगाल विभाजन किसके शासनकाल में हुआ था?लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
गांधीजी द्वारा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी?1916 में
असहयोग आन्‍दोलन के कार्यक्रम का अनुमोदन राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? नागपुर अधिवेशन (1920) में
‘कम्‍युनल-एवार्ड’ किस समझौते से रद्द हुआ?पूना पैक्‍ट से
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान बलिया में किसके नेतृत्‍व में समानान्‍तर सरकार की स्‍थापना की गई? चित्‍तू पांडे के नेतृत्‍व में
‘अभिनव भारत’ क्‍या था?अतिवादी संगठन
किस मुस्लिम सुधारक ने हिन्‍दुस्‍तान को दारूल-हर्ब (काफिरों का देश)से दारूल-इस्‍लाम बनाने का आह्वान किया? शाह अब्‍दुल्‍ला अजीज ने
‘शिमला सम्‍मेलन’ किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया था? लॉर्ड बेवेल के कार्यकाल में
ट्रावनकोर में वहाँ के दीवान वेली थम्‍पू ने किसके विरूद्ध एक सशक्‍त विद्रोह को नेतृत्‍व किया था? कम्‍पनी की बढ़ती ज्‍यादतियों के विरूद्ध
1857 के गदरकाल में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?लॉर्ड केनिंग
किस वायसराय के शासनकाल में इण्डियन पेनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गए?लार्ड कनिंग के शासनकाल में
‘मैक्‍सवेल-ब्रूमफील्‍ड’ जाँच समिति का सम्‍बन्‍ध किस आन्‍दोलन से थाबारदोली आन्‍दोलन से
किस देशी रियासत में जनमत संग्रह कराया गया था?जूनागढ़ में
भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम की शुरूआत किस विद्रोह से मानी जाती है? 1857 के विद्रोह से
कैबिनेट मिशन योजना के अन्‍तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्‍येक प्रान्‍त को आवंटित सदस्‍य संख्‍या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्‍या के अनुपात में था? 10 लाख व्‍यक्ति
‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्‍थापना कहाँ गई थीलन्‍दन में
वसूदेव बलवन्‍त फड़के ने किस किसान आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किया था?रामोसी किसान आन्‍दोलन का
भारत में क्राउन के शासन की घोषणा लॉर्ड केनिंग ने नबम्‍बर 1858 में कहाँ के दरबार में की थी? इलाहाबाद के दरबार में
‘मैक्‍सवेल-ब्रेमफील्‍ड’ जॉच समिति किस सत्‍याग्रह से सम्‍बन्धित थी?बारदोली सत्‍याग्रह से
वह अमरीकी पत्रकार (Publicist) कौन था जो भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान महात्‍मा गांधी के साथ था? लुई फिशर
‘साबरमती आश्रम’ की स्‍थापना महात्‍मा गांधीने कहाँ की? अहमदाबाद में
दयानन्‍द सरस्‍वती के गुरू कौन थे? स्‍वामी विराजानन्‍द
किस क्षेत्र के अधिग्रहण के मामले में कोर्ट ऑफ डाइरेक्‍टरर्स ने डलहौजी की राय को अस्‍वीकार किया करौली
चम्‍पारण जनपद में ‘तिनकठिया’ प्रथा का तात्‍पर्य था? किसानों द्वारा 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना।
विनायक दामोदर सावरकर किस क्रान्ति संगठन से सम्‍बन्धित थे?अभिनव भातर से
मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्‍याप्‍त कुरीतियों को दूर करने के लिए किस मुस्लिम आन्‍दोलन द्वारा प्रयास कियागया अहमदिया आन्‍दोलन द्वारा
मेरठ-हत्‍याकाण्‍ड में अंग्रेजी कमान का प्रधान कौन था? जनरल हेबिट
बाल गंगाधर तिलक किस समाचार-पत्र के सम्‍पादक थे? केसरी
कांग्रेस के नरमपंथी और गरमपंथी गुटों में विभाजन कहाँ हुआ? सूरत अधिवेशन (1907)
‘शिमला-सम्‍मेलन’ किस वायसराय के कार्यकाल में आयोजित किया गया था?लॉर्ड बेवेल के कार्यकाल में
गदर पार्टी का गठन कहाँ हुआ था?सैन फ्रांसिस्‍को में
किस मुस्लिम समाज सुधारक को अंग्रेजी ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की थी? सर सैयद अहमद खाँ को
‘इण्डिया हाउस’ की स्‍थापना किसने की थीश्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने
नील दर्पण नामक नाटक किसने लिखा था?दीनबन्‍धु मिश्र ने
भारत की स्‍वतंत्रता की घोषणा कब की थी? 20 फरवरी,1947 को
‘असहयोग आन्‍दोलन’ के कार्यक्रम का अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? नागपुर अधिवेशन, 1920
‘पूना होमरूल लीग’ की स्‍थापना किसके नेतृत्‍व में की गई थी? बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्‍व में
बंकिम चन्‍द्र द्वारा लिखित आनन्‍दमठ का कथानक किस विद्रोह पर आधारित है? सन्‍यासी विद्रोह पर
भारतीय स्‍वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थीक्‍लीमेंट एटली ने
सूर्यसेन किस संगठन से सम्‍बन्धित थे इण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से
सूर्यसेन ने क्रान्तिकारियों की किस योजना का नेतृत्‍व किया था?चटगांव आर्म्‍स डकैती का
वर्नाक्‍यूलरप्रेस एक्‍ट से बचने के लिए कौनसा समाचार-पत्र रातों-रात बंगली की जगह अंग्रेजी में छपने लगा?अमृत बाजार पत्रिका



Modern Indian History GK Notes in Hindi

प्रश्न उत्तर
भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान बलिया में किसने ‘समानान्‍तर सरकार’ की स्‍था‍पना की थी?चित्‍तू पाण्‍डेय ने
ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई?1920 ई में
1857 की क्रांति के अग्रदूत मंगल पाण्‍डे को फांसी कब दी गई?8 अप्रैल, 1857 को
1857 के विद्रोह की असफलता के पश्‍चात मुगल बादशाह बहादुशशाह जफर को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया था?हुमायू की कब्र के पास, लेफ्टिेनंट हडसन ने
1906 में लंदन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी? विनायक दामोदर सावरकर ने
‘समानान्‍तर सरकारों में सबसे ज्‍यादा दिन चलने वाली सरकार कहाँ की थी?सतारा की
“All India Depressed Classes Federation” की स्‍थापना कब और किसने की थी 1920 में बी.आर. अम्‍बेडकर ने
लॉर्ड डलहौजी के काल में भारतीय राजाओं को उत्‍तराधिकारी गोद लेने के अधिकार से वंचित कर दिया गया था, यह अधिकार पुन: किस अधिनियम द्वारा प्राप्‍त हुआ महारानी का घोघणा पत्र 1858
वह कौन पहला भारतीय था, जिसे कम्‍युनिस्‍ट इन्‍टरनेशनल के नेतृत्‍व के लिए चुना गया? एम.एन.राय
‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्‍व किसने किया था?सिद्दू और कान्‍हू ने
वर्ष 1907 में किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ गई तथा उग्रवादी और उदारवादी दल पृथक हो गए?सूरत अधिवेशन में
देश की प्रथम ट्रेड यूनियन मानी जाने वाली मद्रास लेबर यूनियन का निर्माण कब और किसके द्वारा हुआ1918 बी.पी.बाडिया
भारत में थियोसीफीकल सोसायटी का मुख्‍यालय कहाँ थाउड्यार
रॉलेट एक्‍ट किस वर्ष पारित हुआ? 1919
लोगों में राष्‍ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपति महोत्‍सव का आयोजन किसने किया था? बाल गंगाधर तिलఀक ने
किसने कांग्रेस को ‘जनता के अत्‍यन्‍त अल्‍पमत'(Micro-scopic Minority) का प्रतिनिधि कहा था? लॉर्ड डफरिन ने
कम्‍युनिस्‍ट इंटरनेशनल के नेतृत्‍व के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थेएम.एन.राय
बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आरोप में मुकदमा चलाया गया था?राजद्रोह के आरोप में
”1857 की क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र थी” यह कथन हैपी.ई. राबर्ट्स का
वह कौनसी घटना थी जिसके बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया रोलट एक्‍ट का लगना
आल इण्डिया किसान सभा की स्‍थापना कब हुई तथा इसका प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ?1936 में, लखनऊ में
1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (जिसमें कांग्रेस का प्रथम विभाजन गरम और नरम दलों में हुआ) की अध्‍यक्षता किसने की थी?डॉ. रासबिहारी घोष ने
अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्‍व किसने किया?बेगम हजरत महल ने
किस विभाजन के लिए ‘राष्‍ट्रीय शोक’ मनाया गया था? बंगाल विभाजन लागू होने के
जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थेमोतीलाल नेहरू
1857 की क्रांति के समय ब्रि‍टेन का प्रधानमंत्री कौन था?लॉर्ड पामर्स्‍टन
अवध में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्‍व किसने किया था बेगम हजरत महल ने
जलियांवाला बांग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार ने किस कमीशन की नियुक्ति की थी?हंटर कमीशन की
”ठीक उस समय जब उत्‍साह अपनी पराकाष्‍ठा पर था पीछे हटने का आदेश देना, राष्‍ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था” सुभाषचंद्र बोस का
बंगाल का विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में हुआ?लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
‘1857 को विद्रोह’ और ‘भारतीय स्‍वतंत्रता का युद्ध’ के लेखक क्रमश: है?अशोक मेहता, वीर सावरकर
वह कौन सी घटना थी जिसकेबाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना प्रथम अखिल भारतीय आंदोलन प्रारंभ किया? रोलेट एक्‍ट लागू होना
आधुनिक भारत के संदर्भ में किसे भारत का ‘प्रथम देशभक्‍त राजकुमार’ कहा गया? नवाब सिराजुद्दौला
वह ब्रिटिश जिसने 1857 के भारतीय विद्रोह को ब्रिटिश पार्लियामेन्‍ट के ‘हाऊस ऑफ कॉमन्‍स’ में ‘राष्‍ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी? डिजरैली
महात्‍मा गांधी की आत्‍मकथा मूल रूप में किस भाषा में लिखी गई थी? अंग्रेजी भाषा में
‘इक्‍नोमिक हिस्‍ट्री ऑफ इण्डिया (Economic History of India) के लेखक कौन है?आर.सी. दत्‍ता
भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय के रूप में जाने जाते हैं? बाल गंगाधर तिलक
1939 ई. के भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाष चन्‍द्र बोस अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए,किन्‍तु उन्‍होंने त्‍यागपत्र दे दिया, इसके बाद किसे अध्‍यक्ष बनाया गया?राजेन्‍द्र प्रसाद
किस ब्रिटिश शासक के समय में सर्वाधिक देशी राज्‍य ब्रिटिश भारत में मिलाए गए?लॉर्ड डलहौजी
अन्‍तरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशिानियों से थककर एक वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने कहा था,”जिन्‍ना विभाजन चाहते हैं, या नहीं, अब हम स्‍वयं विभाजन हैं” यह नेता कौन था? सरदार वल्‍लभभाई पटेल
1857 के विद्रोह में झाँसी में नियुक्‍त ब्रिटिश सेनापति कौन था? ह्यू रोज
हार्डिंग बम काण्‍ड के नेता कौन थे रास बिहारी बोस
भारत सेवक समाज की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी तथा इसके संस्‍थापक कौन थे1905 में, गोपालकृष्‍ण गोखले
1858 के महारानी के घोषणा पत्र में किस विषय पर नई नीति की घोषणा की गई?भारतीय देशी राज्‍यों से सम्‍बन्‍ध
1942 के भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर आन्‍दोलन में भाग लेने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेस समाजवादी नेता कौन थे? जय प्रकाश नारायण
किसने कहा था ”मेरे बालक, नहीं तुम एक भारतीय प्रथम हो और उसके बाद की एक मुसलमान हो”मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
29 मार्च, 1857 को किस देशभक्‍त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फॉंसी की सजा दी गई थी?मंगल पाण्‍डे को
भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्‍थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट, 1935
कम्‍युनल अवार्ड और पूना पैक्‍ट के अन्‍तर्गत ‘शोषित वर्गों’ को कितने स्‍थान दिए गए थे?क्रमश: 71 और 147
1857 के विद्रोह की असफलता के पश्‍चात बहादुरशाह द्वितीय का क्‍या किया गया?रंगून निर्वासित कर दिया गया।
Telegram GroupJoin Now

3 thoughts on “आधुनिक भारत का इतिहास के प्रश्न उत्तर 2020”

Leave a Comment