करौली जिला दर्शन (karouli District GK in Hindi)

Telegram GroupJoin Now

करौली जिला दर्शन (karouli District GK in Hindi):- इस पोस्ट में करौली का सामान्य परिचय, करौली के उपनाम, करौली का क्षेत्रफल, करौली का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, करौली के प्रमुख मेले और त्यौहार, करौली के प्रमुख मंदिर, करौली के पर्यटन स्थल, करौली के प्रमुख दर्शनीय स्थल, करौली जिले की खनिज संपदा, करौली के सामान्य ज्ञान, करौली जिले के अभयारण्य इत्यादि को शामिल किया गया हैं।

Karouli District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Karouli Jila Darshan, Karouli GK, Karouli GK in Hindi, Karouli Fort, GK Questions of Karouli, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi.
करौली जिला दर्शन (Karouli District GK in Hindi)

करौली जिले के महत्वपूर्ण तथ्य –

  • कैला देवी वन्य जीव अभ्यारण्य – यह अभ्यारण्य राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुआ करौली जिले में स्थित है। इस अभ्यारण्य के पश्चिमी किनारे से बनास नदी बहती है तथा दक्षिण-पूर्व दिशा में चम्बल नदी का प्रवाह होता है। इस अभ्यारण्य में चिंकारा, जंगली सूअर, सियार, भेड़िया, हाइना, चीतल, साम्भर, लोमड़ी आदि वन्य जीव पाए जाते है। यहां पर कैला देवी मंदिर के कारण इस अभ्यारण्य का नाम कैला देवी वन्य जीव अभ्यारण्य पड़ा। श्री महावीर जी का मंदिर – यह मंदिर भी करौली में स्थित है। इस मंदिर में सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोग सद्भाव से इस महान तीर्थ की यात्रा करते है। यह मंदिर करौली के लाल पत्थर और संगमरमर के योग से चतुष्कोण आकार में निर्मित है।

  • श्री महावीर जी मेला – यह मेला महावीरजी (करौली) में चैत्र शुक्ला त्रयोदशी से वैशाख कृष्णा द्वितीय तक भरता है। यह मेला जैनियों का सबसे बड़ा मेला है।
  • महाशिवरात्रि पशु मेला – यह मेला फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी से फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तक करौली में भरता है।
  • तिमनगढ़/त्रिभुवनगढ़ – यह मूर्ति तस्करी के कारण चर्चा में रहा है।



  • राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल वन्य जीव अभ्यारण्य – यह अभ्यारण्य घड़ियालों की प्रजाति को संरक्षित करने के कारण ‘घड़ियालों का संसार’ कहलाता है। यह अभ्यारण्य राजस्थान का एकमात्र जलीय अभ्यारण्य है। यह अभ्यारण्य करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर व कोटा जिलों में फैला हुआ है। यहां पर शिशुमार, गांगेय सूंप, ऊदबिलाव जैसे स्तनधारी जीव पाए जाते है।
  • पांचना बांध/सिंचाई परियोजना – यह गुड़ला बांध के पास अमेरिका के सहयोग से (भद्रावती अटा, बरखेड़ा, माची व भैसावट के संगम पर) राजस्थान का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध बनाया गया। अंजनी माता का मंदिर – यहां पर अंजनी माता की श्री हनुमान जी को स्तनपान कराती हुई भारत की एकमात्र मूर्ति है।
  • मदन मोहनजी का मंदिर – मदनमोहनजी की मूर्ति ब्रजभूमि वृन्दावन से मुस्लिम आक्रांताओं से बचाकर लाई गयी थी। 1748 ईस्वी में इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था।
  • मंडरायल दुर्ग – इस दुर्ग करौली दुर्ग/ग्वालियर दुर्ग की कुंजी कहते है। इसमें मर्दानशाह पीर की दरगाह स्थित है।
  • केला देवी मेला – यह मेला करौली में चैत्र शुक्ला प्रथम से दशमी तक लगता है। इस मेले को लक्खी मेला भी कहते है।
  • जगदीशजी मेला – यह मेला नादौती (करौली) में श्रावण मास में भरता है।

करौली जिले के महत्वपूर्ण प्रश्न –

  • लांगुरिया नृत्य – यह नृत्य गुर्जर व मीणा जाति के लोग कैला देवी मेले में करते है। 
  • मर्दान शाह पीर की दरगाह करौली जिले में है। 
  • लालपत्थर – भारत के संसद भवन में करौली के लाल पत्थर का प्रयोग किया गया है जबकि राष्ट्रपति भवन में धौलपुर का लाल पत्थर प्रयुक्त हुआ है।
  • करौली प्रजामण्डल –  करौली प्रजामण्डल की स्थापना 1938 ईस्वी में त्रिलोक चंद्र माथुर द्वारा की गयी। 

  • कैला देवी महोत्सव अप्रैल महीने में करौली में आयोजित होता है। 
  • गोपालसिंह की छतरी करौली जिले में है। 
  • 1857 की क्रांति के समय करौली के राजा मदन पाल था। 
  • कबीरशाह का मकबरा एवं शाही कुंड करौली जिले में स्थित है। 
  • हरसुख विलास – करौली में महाराजा हरबक्षपाल द्वारा स्थापित हरसुख विलास सफेद चंदन से महकता उद्यान है। 

Read Also : हनुमानगढ़ जिला दर्शन(Hanumangarh District GK in Hindi)

इसमें आप सभी के लिए करौली का सामान्य परिचय, करौली के प्रमुख मेले और त्यौहार, करौली के पर्यटन स्थल, करौली जिले की खनिज संपदा, करौली जिले के अभयारण्य, करौली के प्रमुख मंदिर, करौली के प्रमुख दर्शनीय स्थल, करौली के उपनाम, करौली का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, करौली का क्षेत्रफल, करौली के सामान्य ज्ञान एवं इसके अलावा जितने भी करौली जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य थे, उन सभी को शामिल कर पेश किया है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Tags: Karauli District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Karouli Jila Darshan, Karouli GK, Karouli GK in Hindi, Karauli Fort, GK Questions of Karouli, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi, rajasthan gk,karauli district gk,complete karauli district gk,karauli district,complete karauli district gk part#1,karauli district tahshil,karauli gk,karauli district ke bare me,important facts about karauli district,about karauli district,karauli district history,rajasthan district gk,karauli district zila darshan,karauli district question bank,karoli district,karauli history,rajasthan gk trick,district karauli,bara district gk,baran district gk.

Telegram GroupJoin Now