20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर(20 July 2020 Current Affairs in Hindi) – इस पोस्ट में 20 जुलाई 2020 के हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें देश-विदेश के विभिन्न मुद्दे, खेल जगत इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न तथ्य जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आज-कल परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते है।

20 July 2020 Current Affairs in Hindi

  • चीन और किस देश ने 700 मेगावाट की हाइडल पावर परियोजना हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ? उत्तर – पाकिस्तान
  • रोज क्रिस्टियन ओस्सुका रापोंडा किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री नियुक्त की गयी है ? उत्तर – गैबॉन
  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, भारत में निजी ट्रेनों को शुरू करने के लिए संशोधित समयरेखा क्या है? उत्तर – मार्च 2024
  • वर्ष 2020 USIBC ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? उत्तर – नटराजन चंद्रशेखरन
  • हाल ही में देहरादून में ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ? उत्तर – त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और संजय धोत्रे द्वारा प्रथम ऑन-लाइन कार्यक्रम किस का शुभारंभ किया गया ? उत्तर – निष्ठा
  • चीन और किस देश ने 700 मेगावाट की हाइडल पावर परियोजना हेतु किस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ? उत्तर – पाकिस्तान
  • किस देश के प्रधानमंत्री एलिस फखफख ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है? उत्तर- ट्यूनिशिया
  • किस राज्य सरकार ने Waste to Energy नामक पहल शुरू करने की घोषणा की है ? उत्तर – उत्तराखंड
  • अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? उत्तर – 17 जुलाई
  • नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया, जिन्होंने किस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त के रूप में सेवा की थी? उत्तर – महाराष्ट्र
  • “एयरोस्पेस एंड डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज़” पर सम्मेलन के 5वें संस्करण का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? उत्तर- श्रीपाद येसो नायक
  • दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के अध्यक्ष कौन हैं? उत्तर – शिव कीर्ति सिंह
  • भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?उत्तर – पी. प्रवीण सिद्धार्थ

यह भी पढ़ें:-

Tags: Today’s Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, 20 July 2020 Current Affairs in Hindi, 20 july 2020 current affairs questions for ssc bank ras ias bank po ibps ssc cgl ssc chsl etc.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment