भारत में सड़क परिवहन से संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • भारत में सबसे अधिक सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
  • भारत में सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र में
  • भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → ओडिशा
  • भारत में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस राज्य में हैं → केरल में
  • यह संपूर्ण देश की सड़कों की कुल लंबाई का कितने प्रतिशत है → 2%
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 कहाँ से कहाँ तक जाता है → दिल्ली-पाक सीमा तक (1,226 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 और 2 को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है → ग्रांड ट्रंक रोड (G. T. Road)
  • भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है → NH-47-A
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ तक जाता है → वाराणसी-कन्याकुमारी (2,369 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 कहाँ तक जाता है → दिल्ली-जयपुर-मुंबई (2,058 किमी)
  • भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है → NH-7
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 किन-किन राज्यों में फैला है → उ.प्र., म.प्र., महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, प्रबंधन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी किसके द्वारा निभायी जाती है → भारत सरकार द्वारा

  • इनका नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है → केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 कहाँ तक जाता है → दिल्ली-कोलकाता (1,490 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ तक जाता है → आगरा-मुंबई (1,161 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-4 कहाँ तक जाता है → मुंबई-चेन्नई (1,415 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 कहाँ तक जाता है → कोलकाता-चेन्नई (1,610 किमी)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 कहाँ तक जाता है → कोलकाता-मुंबई (1,945 किमी)
  • वर्तमान में इस विभाग के तहत कितनी सड़कें शामिल हैं → 66,590 किमी
  • सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
  • भारत में सड़कों की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 56,17,812 किमी
  • भारत में परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है → 80%
  • भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक है → उत्तर प्रदेश
  • भारत राष्ट्रीय राजमार्ग/एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई कितनी है → 1,15,530 किमी
  • स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत किन चार महानगरों को जोड़ा जाएगा → दिल्ली, मुंबई, चेन्नई एवं कोलकाता
  • राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बनने वाले उत्तर दक्षिण गलियारा से किसको जोड़ा गया है → श्रीनगर को कन्याकुमारी से
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व-पश्चिम गलियारों से किसको जोड़ा गया है → सिलचर को पोरबंदर से
  • राज्य राजमार्ग का निर्माण एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी किसकी होती है → राज्य सरकार की
  • पहले ग्रांड ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी → कोलकाता से लाहौर

  • राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं →` व्यापार केंद्र और राज्यों की राजधानियों को
  • पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को किस स्थान पर काटते हैं → झाँसी
  • लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती हैं → सदा-ए-सरहद
  • काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है → पाकिस्तान और अफगानिस्तान को
  • किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या में जवाहर सुरंग स्थित है → राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 में
  • भारत में सड़कों का सबसे कम घनत्व किस राज्य में है → जम्मू-कश्मीर में
  • सड़क निर्माण क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई → बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो (B.O.T)
  • सीमावर्ती सड़कों का निर्माण एवं प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है → सीमा सड़क संगठन
  • सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब हुई थी → 1960 ई. में
  • एशिया का सबसे बड़ा रोप वे (रज्जुमार्ग) किसको जोड़ता है → गढ़वाल में जोशीमठ एवं ऑली को (500 मी)
  • देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान कितना है → 1.7%
  • ग्रांड ट्रंक रोड (G.T. Road) वर्तमान में किन नगरों के मध्य है → अमृतसर से कोलकाता
  • ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी थी → शेरशाह सूरी ने
  • स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत जिन राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल लंबाई कितनी है → 5,846 किमी

यह भी पढ़े :-

tags: rajasthan parivahan question parivahan gk in hindi bharat ki parivahan vyavastha parivahan quiz rashtriya rajmarg ki sarvadhik lambai kis rajya mein hai sadak suraksha ke question answer sadak suraksha quiz sadak suraksha par quiz

Telegram GroupJoin Now