भारतीय रेल परिवहन से संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ → 1950 ई. में
  • देश में बिजली से चलने वाली प्रथम गाड़ी कौन-सी थी → डेक्कन क्वीन
  • यह किन स्थानों के मध्य चली थी → बंबई एवं पुणे के बीच
  • कोकण रेलवे किसको जोड़ती हैं → महाराष्ट्र के रेहा को गोवा के मुडगाँव से
  • इसकी कुल लंबाई कितनी है → 760 किमी
  • भूमिगत मेट्रो रेल की शुरूआत कहाँ हुई → 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
  • भारतीय रेल प्रशासन तथा प्रबंधन की जिम्मेदारी किस पर हैं → रेलवे बोर्ड पर
  • रेलवे को कितने मंडलों में बाँटा गया है → 17
  • प्रत्येक मंडल का प्रधान कौन होता है → महाप्रबंधक
  • देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है → विवेक एक्सप्रेस (4,273) किमी, डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक
  • भारत में सर्वप्रथम रेल व्यवस्था की शुरूआत कब हुई → 1851 ई. में रुड़की से पिरान कलियार
  • भारत में सर्वप्रथम यात्री रेल व्यवस्था की शुरूआत कब हुई → 1853 ई. में मुंबई से थाणे (34 किमी)
  • विश्व की पहली रेलगाड़ी कब चली थी → 1825 ई. में लिवरपूल से मैनचेस्टर (इंग्लैंड में) के बीच
  • भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है → भारतीय रेल
  • भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी → 1905 ई. में
  • रेल इंजन निर्माण के कारखाने कहाँ स्थित हैं → चितरंजन, वाराणसी तथा भोपाल में

  • सवारी डिब्बों का निर्माण कहाँ किया जाता है → पेरंबूर (चेन्नई के निकट), कपूरथला, कोलकाता तथा बैंगलुरु
  • रेलवे सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ हैं → इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
  • भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है → चौथा
  • भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है → दुसरा
  • इस रेलमार्ग पर पहली बार रेल परिचालन कब हुआ → 26 जनवरी, 1981 ई. को
  • इस रेलमार्ग से लाभान्वित होने वाले राज्य कौन-से हैं → महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं केरल
  • इस भूमिगत रेलमार्ग की कुल लंबाई कितने किमी है → दमदम से टालीगंज तक 16.45 किमी
  • दिल्ली मेट्रो रेलवे परियोजना किसके सहयोग से बनाई गई → जापान और कोरिया की कंपनियों के सहयोग से
  • इसके अंतर्गत सबसे पहली रेल किसके बीच चलाई गई → 25 दिसंबर, 2002 को तीस हजारी से शाहदरा के बीच
  • कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है → पश्चिमी घाट
  • भारतीय रेलमार्ग का कुल कितना प्रतिशत विद्युतीकरण है → 45%
  • भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग हैं → 3
  • रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है → 1.676 मीं
  • कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है → फेयरी क्वीन

  • कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भाग रेलवे में कार्यरत हैं → 40%
  • भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी हैं → समझौता व थार एक्सप्रेस
  • भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है → गतिमान एक्सप्रेस (160 किमी/घंटा)
  •  भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है → गोरखपुर (उ.प्र.)
  • भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक हैं → उत्तर प्रदेश
  • पुर्वी उत्तर भारत के किस राज्य में रेलगाड़ी नहीं है → मेघालय
  • पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है → महाराष्ट्र
  • वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है → चेन्नई और बैंगालुरु
  • पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या → पूर्व मध्य रेलवे
  • 3₹डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की स्थापना कब हुई → 1964 ई. में
  • भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है → भारतीय रेलवे
  • ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है → बैंगलुरु में
  • भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली → दिल्ली से बैंगालुरु
  • रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की → 2004 में

यह भी पढ़े :-

tags: bharat mein rail seva kisne tatha kab shuru ki bharat mein rail seva kisne aur kab shuru ki bhartiya rail parivahan ko kitne rail prakhand mein pune sankalit kiya gaya hai bharat ki sabse pehli train ka naam bharat mein rail seva kisne shuru ki indian railway story in hindi bharat mein rail seva kisne shuru ki thi bhartiya rail parivahan ko kitne prakhand mein banta gaya hai

Telegram GroupJoin Now