भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian History GK Questions and Answers)

Telegram GroupJoin Now

भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर:- यहां पर इस पोस्ट में भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नोट्स दिए गए है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है। आप इनको जरूर पढ़ें:-

भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर:-

प्रश्नउत्तर
मुगलकाल में जासूस और गुप्‍त सूचनाओं के संवाहक को क्‍या कहा जाता था?हरकारा
स्‍वतन्‍त्र राजपूत राज्‍य मेवाड़ का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन हुआ?राणाकुभ्‍भा
पूर्व मुगलकाल में भारत की यात्रा करने वाला इब्‍नबतूता किस देश का निवासी था? मोरक्‍को का
अशोंक के अभिलेखों को पढ़ने में सर्वप्रथम 1837 ई. में किस विद्वान ने सफलता प्राप्‍त की? जेम्‍स प्रिंसेप ने
प्रसिद्ध ऐतिहासिक पुस्‍तक ‘मालविकासिग्‍नमित्र’ के रचनाकार कौन थे?कालिदास
शिवाजी को स्‍वतंत्र की भाव की प्रेरणा किसने प्रदान की थी? माता जीजाबाई और गुरू रामदास
कालानौर में राज्‍य‍ाभिषेक के समय अकबर की क्‍या आयु थी?चौदह वर्ष
मोह‍नजोदड़ो का सबसे महत्‍वपूर्ण सार्वजनिक स्‍थल किसे माना जाता हैं?विशाल स्‍नानागार को
दिल्‍ली की सीमा का सर्वाधिक विस्‍तार किस सुल्‍तान के समय में हुआ?मुहम्‍म्‍द-बिन-तुगलक
पाटलिपुत्र में धनानन्‍द से मगध का सिहांसन छीनने से पहले चन्‍द्रगुप्‍त किस प्रदेशों को जीत चुका था? सिन्‍ध और पंजाब
देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस काल की मंदिर कला का सर्वोतम उदाहरण माना जाता हैं? गुप्‍तकालीन मन्दिर कला का
वैशाली किस महाजनपद की राजधानी थी? वज्जि
‘कल्‍पसूत्र’ नामक महत्‍वपूर्ण ग्रन्‍थ की रचना किसने की थी? भद्रबाहु ने
दिल्‍ली का अन्तिम हिन्‍दू नवाब कौन था? हेमू
मौर्य सम्राट अशोक का राज्‍याभिषेक कहाँ हुआ था? पाटलिपुत्र में
कण्‍व वंश की स्‍थापना वसुदेव ने की थी और इस वंश का अन्तिम शासक कौन था? सुशर्मा
मराठा राज्‍य के स्‍वतन्‍त्र शासक के रूप में 1674 ई. में शिवाजी का विधिवत राज्‍यभिषेक कहाँ हुआ? रायगढ़ का दुर्ग
भागवत मत की उत्‍कृष्‍ट और प्राचीनतम व्‍याख्‍या हैं? भगवतगीता में
प्रसेनजित किस महाजनपद का एक विख्‍यात शासक था?कौशल महाजनपद का
किस प्राचीन भारतीय शासक को सौ युर्द्धो का विजेता माना जाता है?समुद्रगुप्‍त को
स्त्रियों को अविवाहित अवस्‍था में पिता विवाह के बाद पति और वृद्धावस्‍था में पुत्रकें संरक्षण में रहने का निर्देश किस स्‍मृति में प्रदान किया गया? मनुस्‍मृति
किस पेशवा के समय मराठा संघ की समस्‍त शक्ति पेशवा के हाथों में आ गई?बाजीराव प्रथम
किस ग्रन्‍थ में चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य को ‘वृषल’ और ‘कुलहीन’ कहा गया हैं?मुद्राराक्षस
”एक मुकुटधारी राजा को सदा धर्म की दृष्टि में रहकर शासन करना चाहिए” यह कथन था? कृष्‍णदेव राय का
संसारिक दु:खों से मुक्ति हेतु बुद्ध ने किस मार्ग की बात कहीं? अष्‍टांगिाक मार्ग की
आर्यों की भाषा संस्‍कृत थी एवं आर्यों के समय समाज में कौन-कौन से वर्ण थे?ब्राहम्‍ण, क्षत्रिय, वैश्‍व, शूद्र
प्रसिद्ध शासक हर्षवर्द्धन किस राजवंश से सम्‍बन्धित था? थानेश्‍वर के पुष्‍यभूति राजवंश
भारत में ब्रिटिश व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों की स्‍थापना हेतु आज्ञा प्राप्‍त करने के लिए आने वाला ब्रिटिश सम्राट जेम्‍स का पहला प्रतिनिधि कौन था? विलियम हॉकिन्‍स
रूददामन के शासन काल में कौनसा स्‍थल शिक्षा का प्रमुख केन्‍द्र था?उज्‍जयिनी
1175 ई. से 1206 ई. तक भारत पर किस विदेशी शासक ने लगातार आक्रमण किए? शहाबुद्दीन मुहम्‍मद गौरी ने
सोलंकी वंश के किस शासक के शासन काल में कहमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था? भीम प्रथम
अकबर ने ‘इबादतखाना’ की स्‍थापना कहाँ की थी? फतेहपुर सीकरी में
549 जातकों में मुख्‍य रूप से किसका वर्णन हैं? गौतम बुद्ध के पूर्व जन्‍म की क‍थाओं का
तैमूरलंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया? तुगलकवंशी नसिरूद्दीन महमूदशाह
बंगाल में स्‍थायी बन्‍दोबस्‍त के रूप में ईस्‍तमरारी बन्‍दोबस्‍त का सूत्रपात किस गवर्नर जनरल ने किया? लॉर्ड कार्नवालिस
दिल्‍ली सल्‍तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्‍तार किस सुल्‍तान के समय में हुआ? मुहम्‍मद बिन तुगलक
‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ की रचना किसने की? जियाउद्दीन बरनी ने
स्त्रियों को अविवाहित अवस्‍था में पिता, विवाह के बाद पति और वृद्धावस्‍था में पुत्र के संरक्षण में रहने का निर्देश किस स्‍मृति में प्रदान किया गया? मनुस्‍मृति में
नूरजहाँ की स्‍थापत्‍य कला की महत्‍वपूर्ण कृतियाँ थीं? जहाँगीर का मकबरा, एत्‍माद्दौला का मकबरा
सैंधव सभ्‍यता के एक स्‍थल को स्‍तूप टीला की संज्ञा दी गई हैं, क्‍योंकि उस स्‍थल पर एक कुषाणकालीन रूतूप प्राप्‍त हुआ है यह स्‍थल हैं? मोहनजोदड़ो
भारतीय भाषाशास्‍त्र का सर्वाधिक प्राचीन कौनसा हैं? अष्‍टाध्‍यायी
1931 में महात्‍मा गांधी ने किस वायसराय के साथ बातचीत कर समझौता किया था?लॉर्ड इरविन के साथ
नंदवंशीय राजा घनानन्‍द ने एक प्रतिभाशाली ब्राह्मण का अपमान किया था, जो कालान्‍तर में उसके विनाश का कारण बना, उसका नाम था?विष्‍णु गुप्‍त (चाणक्‍य)
महमूद गजनवी के भारतीय आक्रमण को अलबरूनी ने किसकी संज्ञा दी?‘जेहाद‘ (पवित्र युद्ध) की
अजातशत्रु किस वंश का शासक था? हर्यक वंश का
फिरोज तुगलक द्वारा स्‍थापित मध्‍यकालीन किस नगर को ‘शिराज-ए-हिन्‍द’उपाधि से नवाजा गया? जौनपुर को
ऋग्‍वेद में सर्वाधिक सुक्‍त किन दो देवों को सम्‍बोधित हैं? इन्‍द्र और अग्नि को
बौद्ध शब्‍दावली में ‘धर्मचक्रप्रर्वतन’ से एक प्रतिभाशली से क्‍या निर्देशित होता हैं?बुद्ध का प्रथम उपदेश
मेगास्‍थनीज की ‘इण्डिका’ से किस शासक, उसके दरबार शसन-प्रबन्‍ध तथा उस समय की सामाजिक अवस्‍थाओं के सम्‍बन्‍ध में महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलती हैं? चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
चीनी बौद्ध यात्री व्‍हेनसांग ने बातापी की यात्रा की थी, उस समय वहाँ का शासक कौन था?पुलकेशिन द्वितीय
अकबर ने इबादतखाना की स्‍थापना कहाँ की थी?फ‍तेहपुर सीकरी में
वेदों का ‘अपौरूषेय’ क्‍यों कहा जाता है? मान्‍यता के अनुसार इनकी रचना देवताओं द्वारा की गई है।
अबू-रैहान मुहम्‍म्‍द किस इतिहास प्रसिद्ध का वास्‍तविक नाम था?अल्‍बरूनी का
किस मुगल सम्राट ने सिखों के पाँचवे गुरू अर्जुन देव को फाँसी की सजा दी?जहाँगीर ने
भारतीय इतिहास में दिल्‍ली सल्‍तनत पर 1206-1290 ई. तक शासन करने वाले शासकों को वंश को कहा जाता था?दास वंश (गुलाम वंश)
कला की किस शैली को ‘ग्रीक-बौद्ध शैली’ की संज्ञा दी जाती हैं? गांधार शैली को
किस मुगल शासक का राज्‍य‍ाभिषेक दो बार किया गया? औरंगजेब का
‘असतो मा सद्गमय’ कहाँ से लिया गया हैं? ऋगवेद से
1206 ई. से 1290 ई. तक दिल्‍ली सल्‍तनत पर किस वंश का शासन रहा?गुलाम वंश का
सल्‍तनतकालीन किस शासक ने खलीफा की सत्‍ता स्‍वीकार ने से इनकार कर स्‍वयं को खलीफा घोषित किया? मुबारक शाह खिलजी
”धरती पर यदि कहीं स्‍वर्ग है तो यही है, यहीं है…… और कहीं नहीं” यह उक्ति भारत की किस ऐतिहासिक इमारत में लिखी हैं?दीवाने खास, दिल्‍ली स्थित लाल किले में
ऐसे दो स्‍थानों के नाम बताइए जहाँ सैंधव संस्‍कृति की दो-दो अवस्‍थाओं-हड़प्‍पा पूर्व और हड़प्‍पाकालीन संस्‍कृति के अवशेष मिले हैं? वनबाली एवं कालीबंगा
नृत्‍य करते नटराज की मूर्ति धातु ढालने की कला की चरम सीमा का प्रतीक है, यह किसके काल में हुआ?चोलवंश
समुद्रगुप्‍त के इलाहाबाद स्‍तम्‍भ की प्रशस्ति के लेख की विषय वस्‍तु किसने लिखी थी?हरिसेन
पूर्व मुगलकाल में भारत की यात्रा करने वाला इब्‍नबतूता किस देश का निवासी था? मोरक्‍को का
भारत पर तैमूर के आक्रमण के समय दिल्‍ली की गद्दी पर कौन सत्‍तासीन था?नासिरूद्दीन महमूद तुगलक
‘भारत का आइन्‍स्‍टीन’ कहा जाता है तथा तुलना मार्टिन लूथर किंग से की जाती हैं?कौन हैं, वह – नागार्जुन
नूरजहाँ ने किसको एतमाद-उद्-दौला की उपाधि प्रदान करवाई? अपने पिता मिर्जा गयास बेग को
सम्‍पूर्ण वैदिक साहित्‍य को चार श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है जो उनकी रचना के चार चरण भी माने जाने हैं यह चार श्रेणियँ? स‍ंहिता, ब्राहम्‍ण, आरण्‍यक और उपनिषद
‘चेतक’ नामक प्रसिद्ध ऐतिहासिक घोड़ा किस राजपूत राजा का था?राणा प्रताप का
सन् 1565 में किस स्‍थान पर हुए युद्ध के पश्‍चात विजयनगर साम्राज्‍य का पतन हुआ था? रक्षसी-तंगड़ी (तालिकोटा)
भारत में पूर्णत: इस्‍लामी परम्‍परा के आधार पर निर्मित प्रथम मस्जिद हैं?जमातखाना मस्जिद
मराठा राज्‍य के स्‍वतंत्र शासक के रूप में 1674 ई. में शिवाजी का विधिवत् राज्‍याभिषेक कहाँ हुआ? रायगढ़ का दुर्ग
दास प्रथा समपूर्ण सल्‍तनत में प्रचलित रही, परन्‍तु सर्वाधिक दास किस शासक के पास थे? फिरोज तुगलक
प्राचीन भारत में लिखे गए पहले महाकाव्‍य के लेखक कौन माने जाते हैं?वाल्‍मीकि
अकबर ने अब्‍दुर्रहीम को ‘खानखाना’ की उपाधि किस उपलब्‍ध में प्रदान की?गुजरात में 1584 ई. में हुए विद्रोह को सफलतापूर्वक दबाने के उपलक्ष्‍य में
आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने, का जन्‍म कहाँ हुआ था? केरल के कलाडी ग्राम में
इब्राहीम आदिल शाह को उसकी धर्मनिरपेक्ष छवि के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा उसे क्‍या कह कर पुकारती थी?‘जगद्गुरू‘ कह कर
गुप्‍तकालीन ग्रंथ ‘पंचतंत्र’ की गणना विश्‍व के सर्वाधिक प्रचलित ग्रन्‍थ ‘बाइबिल’ के बाद दूसरे स्‍थान पर की जाती है, पंचतंत्र किसकी कृति है?विष्‍णु शर्मा की
दक्षिण में विजय प्राप्‍त करने वाला दिल्‍ली सल्‍तनत का प्रथम सुल्‍तान कौन था?अलाउद्दीन खिलजी
अहिल्‍याबाई किस शासक परिवार की थीं?होल्‍कर
संगम साहित्‍य का मुख्‍य विषय (Them) क्‍या था?युद्ध और प्रेम
लोदी वंश के किस शासक ने राजधानी को सर्वप्रथम दिल्‍ली से आगरा स्‍थानान्‍तरित किया? सिकंदर लोदी ने
संगमकालीन सर्वाधिक प्राचीन एवं प्रचलित देवता नुरूगन था कालान्‍तर में इसे कहा गयासुब्रह्मण्‍यम
चोल मंदिर के प्रवेश द्वारों को क्‍या कहा जाता था?गोपुरम
चोल राजाओं में से किस एक ने सीलोन पर विजय प्राप्‍त की थी?राजेन्‍द्र ने
‘रामचरितमानस’ के रचयिता संत तुलसीदास किस मुगल-कालीन बादशाह के समकालीन थे? अकबर
दिल्‍ली की गद्दी पर जब नासिरूद्दीन तुगलक सत्‍तासीन था तब भारत पर किसने आक्रमण किया?तैमूरलंग ने
‘तोलकाप्पियम’ ग्रन्‍थ का सम्‍बन्‍ध किस संगमकाल से हैं? द्वितीय संगमकाल से
बलवन ने दीवान-ए-अर्ज की स्‍थापना की थी यह कौनसा विभाग था?सैन्‍य विभाग
‘मिलिन्‍दपन्‍हो’ पाली भाषा में लिखित प्रसिद्ध बौद्ध ग्रन्‍थ है, इसमें इन्‍डोग्रीक राजा मिनाण्‍डर (मिलिन्‍द) और किस बौद्ध भिक्षु के मध्‍य संवाद का वर्णन हैं?नागसेन
किस भारतीय को ‘भारत का आइन्‍स्‍टीन’ कहा जाता है तथा उसकी तुलना ‘मार्टिन लूथर किंग से की जाती हैं?नागार्जुन
गुप्‍तकालीन मंदिर कला के सर्वोत्‍कृष्‍ट उदाहरण के रूप में किस मंदिर का नाम लिया जाता हैं? दशावतार मंदिर देवगढ़ का
अलाउद्दीन द्वारा निर्माण कराया ‘अलाई दरवाजा’ किसका प्रवेश द्वार हैं? कुब्‍बत उल इस्‍लाम मस्जिद का
देवगढ़ का दशावतार मन्दिर किस काल की मन्दिर कला का सर्वोत्‍तम उदाहरण माना माना जाता हैं?गुप्‍तकालीन मन्दिर कला का
मोहनजोदड़ो का सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍थल हैं?विशाल स्‍नानागार
कृष्‍णदेव राय ने ‘आमुक्‍त माल्‍यद’ ग्रन्‍थ की रचना किस भाषा में की? तेलगू में
कौटिल्‍य के ‘अर्थशास्‍त्र’ से किसकी महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलती हैं?मौर्यों की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था की
स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् हड़प्‍पा सभ्‍यता के सर्वाधिक स्‍थल किस राज्‍य में खोजे गए हैं?गुजरात में
मुहम्‍मद शाह तृतीय के शासनकाल में बहमनी साम्राज्‍य की यात्रा करने वाला विदेशी यात्री था?एथेनिसियस निकितिन
किस शासक ने राजकीय अभिलेखों को खुदवाने की परम्‍परा शुरू कर भारतीय इतिहास को व्‍यवस्थित रूप प्रदान करन में महत्‍वपूर्ण योगदान किया? मौर्य सम्राट अशोक ने
किस ग्रन्‍थ में चन्‍द्रगुप्‍त को ‘वृषल’ तथा ‘कुलहीन’ कहा गया है? मुद्राराक्षस में
‘रत्‍नावली, प्रियदर्शिका और नागानन्‍द’ नामक तीन प्रसिद्ध नाटकों की रचना किसने की?हर्ष ने 
हर्षवर्धन और चालुक्‍य शासक पुलकेशिन द्वितीय के बीच युद्ध किस वर्ष हुआ था?634 ई.
मगध पर शासन करने वाला प्रथम गैर-क्षत्रिय वंश कौनसा था?शिशुनाग वंश
किस पल्‍लव शासक के शासनकाल में ह्वेनसांग ने कांची की यात्रा की थी?नरसिेंह वर्मन प्रथम के शासनकाल में
सल्‍तनत काल का वह प्रथम शासक कौन था जिसने भूमि की नाप-जोख कराई तथा राज्‍य की समस्‍त भूमि को ‘खालसा भूमि’ के अन्‍तर्गत कर लिया?अलाउद्दीन खिलजी
पूर्व मुगलकाल में भारत की यात्रा करने वाला ‘इब्‍नबतूता’ किस देश से आया था?मोरक्‍को से
भारत की प्रथम विकसित सैंधव सभ्‍यता के सम्‍बन्‍ध में जानकारी प्राप्‍त करने का एकमात्र स्‍त्रोत हैं? उत्‍खननों से प्राप्‍त नगरावशेष
दिल्‍ली सल्‍तनत की आधिकारिक भाषा थी?फारसी
कनिष्‍क ने किस धर्म को राजाश्रय प्रदान किया था? बौद्ध धर्म को
बौद्ध संगीतियाँ का आयोजन किस प्रयोजन से किया गया?बुद्ध की शिक्षाओं के समाकलन तथा विवादों के निपटारे के लिए
ऐसे पहले भारतीय कौन थे जिन्‍हें अंग्रेजों ने किसी प्रान्‍त का गवर्नर बनाया?सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्‍तान ने सैनिकों को भी वेतन भू-राजस्‍व के रूप में देन की प्रथा शुरू की थी? फिरोज तुगलक ने
पुहार के व्‍यापारी कोवलन की कथा का वर्णन किस तमिल महाकाव्‍य में हैं?शिलप्‍पांदिकारम् में
गौतम बुद्ध का जन्‍म कपिलवस्‍तु के समीप लुम्बिनी वन में हुआ था, इस स्‍थल का आधुनिक नाम क्‍या हैं? रूमिन्‍देई
शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की? औरंगजेब ने सन् 1667 ई.
त्रिपिटक के अंग हैं? विनय, सुत्‍त और अभिधम्‍म
विजयनगर कृष्‍णदेव राय की रचना ‘आमुक्‍त माल्‍यद’ का वर्ण्‍य विषय क्‍या हैं?लोक प्रशासन एवं विदेश नीति
मध्‍यकालीन किस नगर को ‘शिवराज-ए-हिन्‍द’ की उपाधि से नवाजा गया था?जौनपुर को
हड़प्‍पा और मोहनजोदड़ो किस नदी द्वारा जुड़े हुए थे?सिन्‍धु नदी से
पुनर्जन्‍म के सिद्धान्‍त का प्रथम स्‍पष्‍ट साक्ष्‍य किस ग्रन्‍थ से प्राप्‍त होता हैं?वृहदारण्‍यक उपनिषद् से
अमीरखुसरो रचित ‘खजैन-उल-फतूह’ किस शासक के सम्‍बन्‍ध में जानकारी देता हैं?अलाउद्दीन खिलजी के सम्‍बन्‍ध में
गोलकुण्‍डा के मुस्लिम राज्‍य का उदय किस प्राचीन हिन्‍दू साम्राज्‍य के अवशेषों पर हुआ?वारंगल
ईरानी राजदूत अब्‍दर्रज्‍जाक ने 1443 ई. में किसके शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की? कृष्‍णदेव राय के शासनकाल में
भारत में सबसे बड़ा हड़प्‍पाकालीन स्‍थल था?धीलावीरा (गुजरात)
वैशाली किस महाजनपद की राजधानी हैं? वज्जि की
किन सैंधव स्‍थलों से यज्ञीय वेदियाँ प्राप्‍त हुई?लोथल एवं कालीबंगा से
सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन किस वर्ष से शुरू  किया गया?1853 ई. से
‘कल्‍पसूत्र’ नामक महत्‍वपूर्ण ग्रन्‍थ की रचना किसने की थी? भद्रबाहु ने
मिर्जा ग्‍यासबेग किस मुगल साम्राज्ञी के पिता का नाम था जिनको उनकी बेटी ने एत्‍माद-उद्-दौला की उपाधि दिलवाई? नूरजहाँ
उत्‍तर हड़प्‍पा-अवस्‍था काल के चिन्‍ह किन नगरों से प्राप्‍त होते हैं? रंगपुर और रोजदी से
मौर्यो के काल में साम्राज्‍य की राजधानी थी? पाटलिपुत्र
1570 तक लगभग सभी राजपूत राज्‍यों ने अकबर की अधीनता स्‍वीकार कर ली थी, परन्‍तु किस एकमात्र राज्‍य ने उसकी अधीनता नहीं मानी? मेवाड़ ने
‘तहकीक-ए-हिन्‍द शीर्षक ग्रन्‍थ की रचना किसने की? अलबरूनी ने
मोहम्‍मद साहब के अनुसार कुरान की आयतें खुदा ने किसको दी थी? मूसा को
अबू-रहमान मुहम्‍मद किस इतिहास प्रसिद्ध लेखक का वास्‍तविक नाम था?अलबरूनी को
पैगम्‍बर मोहम्‍मद साहब के कहाँ को रवाना होने के दिन से हिजरी संवत् की शुरूआत हुई हैं?मक्‍का से मदीना
कश्‍मीर के मार्तण्‍ड मन्दिर का विनाश किसने किया था? सिकंदरगाह (बुतशिकन) ने
भारत के किस प्राचीनतम अभिलेख में पहली बार संस्‍कृत भाषा का प्रयोग हुआ?रूददामन् का जूनागढ़ अभिलेख
सिन्‍धु सभ्‍यता का समूचा क्षेत्र किस आकार का हैं? त्रिभुज के आकार का
ऋग्‍वेद में किस यज्ञ का वर्णन सर्वाधिक बार आया है?सोमयज्ञ को
मुगल साम्राज्‍य के सम्राट के बाद सर्वोच्‍च न्‍यायधिकारी का होता था?काजी-उल-कुजात
भारत का प्रथम मुस्लिम सुल्‍तान कौन था? कुतुबद्दीन ऐबक
किस स्‍थान पर महात्‍मा बुद्ध ने 5 संन्‍यासियों के साथ संघ की स्‍थापना की? सारनाथ
संगमकाल में ‘ओर्रार’ किन्‍हें कहा जाता था?जासूसों को
पृथ्‍वीराज चौहान तथा मोहम्‍मद गौरी के मध्‍य कितने युंद्ध हुए? दो
वैदिक साहित्‍य में ‘अथर्ववेद’ को क्‍या कहा गया हैं? ब्रह्मदेव
सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता कहाँ तक विस्‍तृत थी?पंजाब, राजस्‍थान, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, सिन्‍ध और बलूचिस्‍तान
सैंधव स्‍थल चन्‍हूदड़ों और कोटदिजी किस नदी के तट पर स्थित हैं?सिन्‍धु नदी के तट पर
दिल्‍ली सल्‍तनत की एकमात्र सुल्‍तान रजिया इल्‍तुतमिया की पुत्री थी, वह किसके पश्‍चात् दिल्‍ली की सुल्‍तान बनीं?रूकनुद्दीन के बाद
किस ग्रन्‍थ से पता चलता है कि अशोक ने कश्‍मीर में वितास्‍ता नदी के किनारे ‘श्रीनगर’ नामक नगर की स्‍थापना की थी?राजतरंगिणी से
हड़प्‍पा सभ्‍यता के लोग समाज के प्रमुखत: किन चार वर्गो में विभक्‍त थे?विद्वान, योद्धा, व्‍यापारी और श्रमिक
महारौली अभिलेख से किस सम्राट के विषय में जानकारी मुख्‍यत: कहाँ से प्राप्‍त्‍ होती हैं?चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के बारे में
ऋगवेद में किस यज्ञ का वर्णन सर्वाधिक बार आया है?सोम यज्ञ का
बाबर के प्रथम आक्रमण के समय दिल्‍ली सल्‍तनत की गद्दी पर कौन था?इब्राहिम लोदी
महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म कब हुआ?563 BC
दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्‍तान ने सैनिकों को भी वेतन भू-राजस्‍व के रूप में देने की प्रथा शुरू की थी? फिरोज तुगलक ने
भारत के सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय शासक के रूप में जाने जाते हैं?चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
‘चित्राक्षर लिपि’ किस काल की लिपि हैं?सैंधव काल की
जैन धर्म का महत्‍वपूर्ण ग्रन्‍थ, जो संस्‍कृत में लिखा गया हैं कौन सा हैं? कल्‍पसूत्र
तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना किसने की?जियाउद्दीन बरनी ने
मुस्लिम ग्रंथ ‘हदीस’ का विषय क्‍या हैं?मुहम्‍मद साहब के कथनो, तथ्‍यों तथा उनके जीवन से सम्‍बन्धित कथाओं का संग्रह
ऋगवेद में सबसे अधिक मंत्र किस देवता की स्‍तुति में लिखे गए हैं? इन्‍द्र की स्‍तुति में
शंकराचार्य ने किस सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया?अद्वैत वेदान्‍त का
विज्ञानवाद के प्रमुख आचार्य कौन थे?बसुबन्‍धु
कैप्‍टन हॉकिन्‍स और सर थामस से ने किस मुगल शासन के सम्‍बन्‍ध में विस्‍तृत चर्चा की हैं?जहाँगीर के सम्‍बन्‍ध में
जैन धर्म ग्रन्‍थों की मुख्‍य भाषा क्‍या थी?प्राकृत भाषा
चोल, पाण्‍ड्या और चेरों के सम्‍बन्‍ध में जानकारी मुख्‍यत: कहाँ से प्राप्‍त होती हैं?संगम साहित्‍य से
‘विक्रमांकदेव चरित’ किसकी रचना हैं? विल्‍हण की
इतिहास प्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा कहाँ से प्राप्‍त हुआ?गोलकुण्‍डा की खान से
बिम्‍बसार किस वंश के थे? हर्यंक वंश के
सल्‍तनत काल में ‘दीवान-ए-अर्ज’ कौनसा विभाग था?सैन्‍य विभाग
दिल्‍ली सल्‍तनत किन-किन वंशों ने शासन किया?दासवंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैयदवंश तथा लोदी वंश ने
उतवी, फिरदौसी तथा अलबेरूनी किस सुल्‍तान के समकालीन विद्वान थे?महमूद गजनवी के दरबार के
नंदवंश का अन्तिम सम्राट कौन था? घनानंद
मैक्‍यावली के ‘प्रिन्‍स’ की तुलना भारत के किस ग्रन्‍थ से की जाती हैं? कोटिल्‍य के ‘अर्थशास्‍त्र‘ से
खालसा का प्रारम्‍भ किस सिख गुरू ने किया? गुरू गोविन्‍द सिंह ने
चोलवंश का प्रथम शासक कौन था? करिकाल
यूनानी राजदूत मेगास्‍थनीज को किस यूनानी शासक ने भारत भेजा?सेल्‍युकस निकेटर ने
हड़प्‍पा सभ्‍यता के किस पुरास्‍थल को ‘सिंध का बाग या मृतकों का टीला’ कहा गया है?मोहनजोदड़ो को
पुष्टि मार्ग के दर्शन का  प्रतिपादन किसने किया? वल्‍लभाचार्य ने
किस पेशवा की मृत्‍यु के पश्‍चात पेशवा का पद वंशानुगत हो गया था? बालाजी विश्‍वनाथ की मृत्‍यु के पश्‍चात
बहमनी साम्राज्‍य का वह कौनसा शासक था, जो दुष्‍टता और नृशंसता के लिए इतिहास में ‘जालिम’ नाम से जाना जाता हैं? अलाउद्दीन हुमायूँ
अशोक के शासनकाल की अवधि थी?273 से 232 ई. पूर्व
दिल्‍ली के सुल्‍तान एवं ‘चालीसा के दल’ के बीच संघर्ष किसी मृत्‍यु के पश्‍चात हुआ था? इल्‍तुतमिश की मृत्‍यु के पश्‍चात
सभी धार्मिक आर्यवंशी अपनी मूल उत्‍पति किस राजा से मानते हैं?मनु वैवश्‍वत से
1943 में देश के किस भाग में भयंकर अकाल, पड़ा, जिसमें लगभग 30 लाख लोग मौत के मुँह में चले गए?बंगाल में
ह्वेनसांग ने किस प्रदेश में जैन धर्म को समृद्ध स्थिति में देखा था? बंगाल
दासों की मुक्ति का विस्‍तृत निरूपण सर्वप्रथम मिलता हैं? नारद स्‍मृति में
सम्राट कनिष्‍क ने शक् संवत कब प्रारम्‍भ किया?78 ई. पूर्व
‘राजा बनने से पूर्व वह अंग का राज्‍यपाल था और उसे ‘कणिक’ के नाम से जाना जाता था” यह कथन मगध के किस शासक से सम्‍बन्धित हैं? अजातशत्रु
सामान्‍य परिस्थितियों में स्‍त्री-धन के उत्‍तराधिकारी में प्रथम अधिकार किसका होता था? पुत्रियों का
बहमनी तथा विजयनगर राज्‍य के मध्‍य किस प्रदेश को लेकर संघर्ष हुआ?रायचूर का दोआब
जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए?24
विशाल साँड़ों की जुड़वा पैरोवाली विशिष्‍ट प्रकार की मृणमूर्तियों किस सैंधव-स्‍थल में प्राप्‍त हुई हैं?कालीबंगा
उन्‍नीसवीं शताब्‍दी में भारत सरकार की आय का सबसे प्रमुख साधन क्‍या था?भू-राजस्‍व
भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?रामानुज
मिर्जा राजा जय सिं‍ह द्वारा (1665 ई.) पुरन्‍दर के घेरे के समय कौनसा यात्री उपस्थित था? वर्नियर
मराठा राज्‍य संघ को निर्णायक पराजय देने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था?लॉर्ड हेस्टिंग्‍स
किस सिख गुरू द्वारा गुरूमुखी लिपि का प्रारम्‍भ किया गया? गुरूअंगद द्वारा
कालिदास रचित ‘मेघदूत’ में वर्णन हैं?वियोग श्रृंगार का
प्राचीन भारत में विद्वान ब्राहम्‍णों को दान में दिए जाने वाले कर मुक्‍त ग्रामों को कहा जाता था? अग्रहार
वह कौन हिन्‍दू चित्रकार था जो जहाँगीर द्वारा ईरान के शाह अब्‍बास प्रथम का छाया चित्र बनाने के लिए भेजा गया था?विशनदास
‘वसुचरित्र’ के लेखक कौन हैं? रामराज
”पाहन पूजे हरि मिले, तो मैं पूजों पहार”? उत्‍तर – यह कथन किस संत का हैं?कबीर
मराठा काल में ‘चौथ’ से क्‍या आशय हैं? दूसरे राज्‍यों से लिया जाने वाला एक कर
एलोरा की गुफाओं में ब्राह्मण, बौद्ध तथा जैन मंदिरों, विहारों तथा चैत्‍यों का निर्माण किस वंश के शासनकाल में हुआ?राष्‍ट्रकूट वंश
हर्षवर्धन एवं वातापी के चालुक्‍य वंशीय शासक पुलकेशिन द्वितीय की बीच हुए बुद्ध का वर्णन किस अभिलेख में पाया जाता हैं?एहोल अभिलेख
गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्‍कार किस मुगल सम्राट/साम्राज्ञी ने किया? अस्‍मत बेगम
ऋग्‍वेद में ‘युद्ध’ के लिए प्रयुक्‍त शब्‍द हैं?गविष्टि
किस मुगल शासक के लिए ‘ए‍क भाग्‍यशाली सैनिक’ किन्‍तु असफल साम्राज्‍य निर्माता’ कहा गया हैं? बाबर के लिए
महमूद गजनवी के किस राजकवि ने ‘शाहनामा’ लिखा?फिरदौसी ने
पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का संचालन किसने किया था? सदाशिव राव भाऊ ने 
नानाघाट नासिक एवं सांची के अभिलेख किस राजपरिवार का उल्‍लेख करते हैं?सातवाहन
हण्‍टर कमीशन के गठन के समय भारत का वायसराय कौन था?लॉर्ड रिपन
सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्‍क्रमण कहा जाता हैं? घर छोड़ने की घटना को
अकबर की उदाररवादी धार्मिक नीति का किस लोकप्रिय सूफी सिलसिला द्वारा प्रतिरोध करने का प्रयास किया गया?नक्‍शबंदी सिलसिला द्वारा
कालजयी रचना ‘जीवन चिन्‍तामणि’ किस मत से सम्‍बन्धित है’?जैन मत से
मालविकाग्निमित्रम् कैसा ग्रन्‍थ हैं? नाट्य ग्रन्‍थ
भारतीय इतिहास में कौनसा वंश पितृ हंता वंश के रूप में जाना जाता हैं?हर्यंक वंश
प्राचीन भारत में किस शब्‍द का प्रयोग ऐसी विधवा के लिए किया जाता था जिसका पुन: विवाह हो जाता था? पूतर्भू
बज्रयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्‍व की संगिनी को कहा जाता था? तारा
सीमांत क्षेत्र के वह उग्र निवासी जिन्‍होनें महमूद गजनवी तथा मुहम्‍मद गौरी दोनों के लिए, समस्‍याएं पैदा की, क्‍या कहलाते थे?खोखर
शिवाजी के काल में परराष्‍ट्र मामलों के अधिकारी मंत्री की दया संज्ञा थी?सुमन्‍त
कुबब्‍त-उल-इस्‍लाम मस्जिद दिल्‍ली और ढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद अमजेर का निर्माण किसने करवाया था?कुतुबद्दीन ऐबक ने
कुमारसम्‍भव में किसके जन्‍म की कथा वर्णित हैं? कार्तिकेय
बहमनी राज्‍य में ‘सद-ए-जहाँ’ किस विभाग का मुखिया होता था? धार्मिक तथा न्‍यायिक मामले
शाहजहाँ के नाम से शासक बनने से पहले शहजादे के रूप में शाहजहाँ का क्‍या नाम था? खुर्रम
इसमें ‘इलाही मुहम्‍मद’ नामक रहस्‍यवादी सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किस सूफी सन्‍त ने किया था? ख्‍वाजा मीर दर्द ने
भक्ति आन्‍दोलन को अग्रणी नेतृत्‍व प्रदान करने वाले महाराष्‍ट्र के चार प्रमुख संतो का उल्‍लेख कीजिए?तुकाराम, नामदेव, ज्ञानेश्‍वर और रामदास
सती प्रथा का अभिलेखीय साक्ष्‍य कहाँ से मिलता हैं?510 ईस्‍वी के भानुगुप्‍त के ऐरण अभिलेख से
बलबन आम जनता में क्‍यों प्रसिद्ध था? रक्‍त और लौह नीति के कारण
मंगोलों का मुकाबला करने के लिए बलवन ने एक सैन्‍य विभाग को पुनर्गठित किया था, उस विभाग का नाम क्‍या था? दीवान-ए-आरिज
”हुमायूँ का अर्थ है भाग्‍यवान, परन्‍तु वह एक अत्‍यधिक दुर्भाग्‍य-शाली व्‍यक्ति था, वह जीवनभर ठोकर खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसकी मृत्‍यु हो गई,”यह टिप्‍पणी किसकी थी? स्‍टेनली लेन पूल
”ऐसे समय जब कोई व्‍यक्ति भूमि प्राप्‍त करता हैं, तो वह उसमें से अधिकाधिक निचोड़ता है और गरीब मजूदर उसे छोड़कर अन्‍यत्र पलायन कर जाते है” यह कथन किसका हैं?बर्नियर का
राजतरंगिणी के अनुसार निर्वाचन द्वारा सिंहासन प्राप्‍त करन वाला राजा कौन था?गोपाल
किस पल्‍लव राज ने ‘मत विलास प्रहसन’ की रचना की थी?महेन्‍द्रवर्मन ने
वासुदेव कृष्‍ण ने भगवद्गीता में अपनी सभी शिक्षा देते समय किसको सम्‍बोधित किया हैंअर्जुन
फतूहात-ए-आलमगिरी, जो इस्‍लामी कानूनों की संहिता हैं, के लेखक थे?ईश्‍वरदास
महमूद के दरबार में अलबरूनी, फिरदौसी और उत्‍बी जैसे इतिहाकार और विद्वान थे, फिरदौसी द्वारा लिखित प्रसिद्ध ग्रन्‍थ का नाम क्‍या हैं?शाहनामा
नागार्जुन किसके दरबार में वैदान्तिक एवं वैज्ञानिक थे?कनिष्‍क के दरबार में
दिल्‍ली से दौलताबाद राजधानी परिवर्तन के बाद मुहम्‍मद तुगलक ने रायपिथौरा और सीरी के मध्‍य में एक नगर बसाया था, उस नगर का क्‍या नाम था? जहाँपनाह नगर
सिकन्‍दर के आक्रमण के समय नन्‍द वंश का  शासक कौन था? घनानन्‍द
कलिंग कहाँ हैं? किस मौर्य नरेश के कलिंग का युद्ध लड़ा था? कलिंग महानदी और गोदावरी के बीच उड़ीसा का एक भू-क्षेत्र है, अशोक महान ने कलिंग का युद्ध लड़ा था।
गुप्‍तकाल में यह विद्वान ने सिद्ध किया कि पृथ्‍वी सूर्य के चारों ओर घूमती है तथा उसने शून्‍य का सिद्धान्‍त भी विश्‍व को दिया? महान् गणितज्ञ आर्यभट्ट ने
सबसे सूफी सिलसिला कौनसा था तथा इसके संस्‍थापक कौन थे? चिश्‍तया सिलसिला, संस्‍थापक ख्‍वाजा मोइनुद्दीन चिश्‍ती
गौतम बुद्ध ने युवावस्‍था में मनुष्‍य की चार अवस्‍थाओं वृद्धावस्‍था, रोग, मृत्‍यु और सन्‍यासी को देखा था, ये चार अवस्‍थाएँ बौद्ध धर्म में क्‍या कहीं जाती हैं?चार महाचिन्‍ह
1526 ई. में पानीपत के मैदान में बाबर से युद्ध हुआ, जिसमें इब्राहीम लोदी की हार हुई, इतिहास में यह युद्ध किस नाम से प्रसिद्ध हैं? पानीपत के प्रथम युद्ध के नाम से
भारत में शकों की दो शाखाएं शासन कर रही थीं, तक्षशिला और मथुरा में उत्‍तरी शाखा थी, नासिक उज्‍जैन में कौनसी शाखा थी? पश्चिमी शाखा
कौनसा दिल्‍ली सुल्‍तान अपने बाजार नियन्‍त्रण के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं?बाजार नियन्‍त्रण के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य क्‍या था? अलाउद्दीन खिलजी, विजयों के लिए प्रबंध एवं दक्ष सेना का रखरखाव
खजुराहो के मन्दिरों का निर्माण किन शासको ने कराया था?चन्‍देल शासकों ने
प्रसिद्ध कांस्‍य नर्तकी किस स्‍थान से प्राप्‍त हुई हैं? मोहनजोदड़ो से
धनानंद, नंदवंश का अन्तिम राजा था, इसके काल में भारत पर किस यूनानी शासक ने आक्रमण किया था? सिकन्‍दर
भारत का वह पहला मुस्लिम शासक कौन था, जिसने अपने सिक्‍कों या अभिलेखों में फारसी के साथ-साथ नागरी लिपि का भी भी उपयोग किया? शेरशाह
मथुरा कला के अन्‍तर्गत किस धर्म के देवताओं की मूर्तियां बनती थीं?बौद्ध, जैन तथा ब्राह्मण तीनों धर्मों की
उस कवि का नाम बताइए जो चितौड़ के घेरे के समय अलाउद्दीन खिलजी क्‍या था?कवि अमीर खुसरो
बुद्ध का मौलिक नाम क्‍या था?सिद्धार्थ
महमूद गजनवी के आक्रमणों के साथ कौनसा मुस्लिम विद्वान भारत आया था?अलबरूनी
सिंहली बौद्ध ग्रंथ-दीपवंश तथा महावंश के अनुसार अशोक ने अपने कितने भाइयों की हत्‍या कर सिंहासन प्राप्‍त किया था?99
चौथ और सरदेशमुखी वसूल करने के पीछे शिवाजी का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या था?वे अपने वित्‍तीय स्‍त्रोतों का अनुपूरक चाहते थे
चाणक्‍य कौन था?उसकें प्रसिद्ध ग्रन्‍थ का क्‍या नाम हैं?यह किस भाषा में लिखा गया था? चाणक्‍य नन्‍दों के विनाश का नियोजक और चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य का प्रधानमंत्री था, उसने संस्‍कृत भाषा में अर्थशास्‍त्र लिखा
सम्राट अशोक के संरक्षण में कौनसी बौद्ध संगीत सम्‍पन्‍न हुई थी?तृतीय बौद्ध संगीत
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रणथम्‍भौर पर आक्रमण का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या था?रणथम्‍भौर के अभेद्य दुर्ग पर अधिकार करना
राष्‍ट्रकूट वंश की स्‍थापना किसने तथा कब की थी? दंतिदुर्ग ने, 753 ई. में
विजयनगर नरेश कृष्‍णदेव राय की रचना ‘आमुक्‍तमाल्‍यद’ का वर्ण्‍यविषय कया हैं?लोक प्रशासन एवं विदेश नीति
महाकाव्‍य काल में ईश्‍वर आराधना के किस मार्ग की खोज की गई थी?भक्ति मार्ग
किस वर्ष गजनवी ने गुजरात में स्थित शिव के प्रसिद्ध मन्दिर पर आक्रमण करके उसे नष्‍ट कर दिया था?1025 ई. में
गुजरात को दिल्‍ली सल्‍तनत का एक समृद्धतम प्रांत माना जाता था, इसकी समृद्धि के प्रमुख कारण थे? इसके समृद्ध बंदरगाह और हस्‍तशिल्‍प
किस साक्ष्‍य से स्‍पष्‍ट होता है कि गुप्‍तकाल में चाण्‍डाल नगर से बाहर रहते थे तथा नगर में प्रवेश करते समय लकड़ी बजाते हुए चलते थे, जिससे कुलीन मनुष्‍य उनसे  बच जाएं?फाह्यान के यात्रा विवरण से
इल्‍तुतमिश, कुतुबद्दीन ऐबक का दामाद व उत्‍तराधिकारी था इल्‍तुतमिश को निश्चित रूप से तुर्कों द्वारा उत्‍तर भारत की विजयों का वास्‍तविक संगठन कर्ता माना जा सकता हैं, उसकी शासनावधि क्‍या थी?1211-1236 ई.
महात्‍मा बुद्ध के समकालीन मगध के दो राजाओं के नाम बताएं?बिम्‍बसार एवं अजातशत्रु
दिल्‍ली सल्‍तनत राज्‍य का विस्‍तार किस शासक के समय में सबसे अधिक था?मुहम्‍मद-बिन-तुगलक के शासनकाल में
सर्वप्रथम किस उपनिषद में ब्रह्मचर्य, गृहस्‍थ, वानप्रथ एवं सन्‍यास आदि चार आश्रमों का वर्णन हुआ हैं? जाबाल उपनिषद में
मुगलकाल में ‘परगने के खजाँची’ को क्‍या कहते थे? फोतदार
सम्राट कनिष्‍क किस धर्म के अनुयायी थे? महायान के
प्रसिद्ध तमिल ग्रन्‍थ ‘तोलकाप्पियम’ का लेखक कौन हैं?तोलकापिप्‍यर
किस मुगल शासक के समय में मुगल साम्राज्‍य का विस्‍तार सबसे अधिक था?औरंगजेब
संगम काल के किस साहित्‍य से संगमकालीन चित्रकला के विकास की जानकारी मिलती हैं? मणिमेखलै से
अकबर ने इबादतखाने में सभी धर्मों के लोगों के प्रवेश की अनुमति किस वर्ष दी थी?1578 ई. में
‘पूर्व का शिराज’ कहकर भारत के किस नगर का स्‍मरण किया जाता हैं?जौनपुर का
चोल शासकों द्वारा प्रसारित स्‍वर्ण मुद्राओं का सामान्‍य नाम क्‍या था?कलुंज या पोन
हजारा राम-मंदिर किस विजय नगर शासक के काल में बना था?कृष्‍णदेव राय के शासनकाल में
अकबर ने ‘दस्‍तुर-उल-अमल’ की घोषणा कब की थी?1582 में
लॉर्ड हार्डिंग का भारत में शासनकाल क्‍या हैं?1844-1848 ई.
किस सम्‍प्रदाय के अनुयायियों के इष्‍टदेव ‘भैरव’ हैं? कापालिकों के
मौर्येत्‍तकालीन शासक पुष्‍यमित्र शुंग ने कौनसी उपाधि धारण की थी?‘सेनानी‘ की
किसके शासनकाल में मुगल चित्र-कथा अपने चरमोत्‍कर्ष पर थी?जहाँगीर के शासनकाल में
शाहजादे के रूप में शाहजहाँ का कया नाम था?खुर्रम
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब पारित हुआ था?1956 में (लॉर्ड कैनिंग के काल में)
कश्‍मीर स्थित मार्तण्‍ड मन्दिर का निर्माण किसने कराया था?ललितादित्‍य मुक्‍तापीड ने
ऋग्‍वेदकाल में ‘ईशान’ नाम से सम्‍बोधित किया जाता था? समिति के सभापति को
हिजरी संवत् कब प्रारम्‍भ हुआ?622 ई.
तुकों द्वारा प्रथम बार वास्‍तविक चाप (True Arch) का प्रयोग किस मकबरा में किया गया था? बलबन के मकबरा में
शाहजहाँ के पुत्रों में सर्वाधिक उदार दृष्टिकोण रखने वाला तथा वेदों को कुरान की तरह पवित्र मानने वाला कौन था? दारा शिकोह
सर्वप्रथम किस उपनिषद में ब्रह्मचर्य, गृहस्‍थ, वानप्रस्‍थ एवं सन्‍यास आदि चार आश्रमों का वर्णन हुआ हैं? जाबालो उपनिषद् में
मौर्य साम्राज्‍य के नगरीय प्रशासन में एक मण्‍डल होता था, जिसमें 30 सदस्‍य होते थे, मण्‍डल समितियों में विभाजित था, समितियों की संख्‍या क्‍या थी? :
अकबर ने जजिया नामक कर (गैर-मुस्लिम जनता से व्‍यक्ति कर के रूप में वसूला जाता था) किस वर्ष बन्‍द करवाया?1564 ई. में
मोहनजोदड़ों के विशाल स्‍नानागर के निकट विशाल कक्ष की छत कितने स्‍तम्‍भों पर आश्रित हैं?20 स्‍तम्‍भों पर
ऋग्‍वेद का छठा मण्‍डल किस ऋषि को समर्पित हैं? भारद्वाज ऋषि
अशोक द्वारा उत्‍कीर्ण कराए गए किस अभिलेख से कलिंग विजय का उल्‍लेख मिलता हैं? तेरहवें अभिलेख से
कौनसा हड़प्‍पाकालीन नगर पशुपालक का एक बहुत बड़ा केन्‍द्र था? नेसदी
मौर्योत्‍तर काल में अधिकांश शिल्‍पी किस जाति के थे?शूद्र जाति के
मेगास्‍थनीज के अनुसार जन साधारण के लिए दूसरा निषेध हैं?असत्‍य
पुनर्जंन्‍म से सम्‍बन्धित प्रथा का वर्णन किस उपनिषद् में हैं? वृहदारण्‍यक उपनिषद्
चन्‍द्रगुप्‍त के दरबार में राजदूत बनाकर मैगस्‍थनीज को किसने भेजा था?सेल्‍यूकस निकेटर ने
जब सबसे पहले धातु अस्तित्‍व में आई तो यह प्रयुक्‍त की गई?बर्तन बनाने के लिए
सल्‍तनत काल में स्‍वतंत्र कृषि विभाग की स्‍थापना किस सुल्‍तान ने की थी?मुहम्‍मद तुगलक
मुगलकाल में धार्मिक प्रवृति के व्‍यक्ति की अनुदान के रूप में दी जाने वाली भूमि को कहा जाता था?मदद-ए-माल
किस सामवाहन शासक ने शकक्षत्रप नहपाण के सिक्‍कों को पुन: जारी किया?गौतमीपुत्र सातक‍र्णी
गुप्‍त साम्राज्‍य के किस शासक को ह्वेनसांग ने शक्र‍ादित्‍य कहा हैं?कुमार गुप्‍त द्वितीय
मोहनजोदड़ो की खुदाई किस नदी के तट पर हुई थी?सिन्‍धु नदी के तट पर
सिन्‍धु सभ्‍यता के उत्‍तर छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी 1400 किलोमीटर है, बताएं कि इन छोरों पर कौनसे स्‍थल स्थित हैं?रहमान टेरी और भगतराय
विजय नगर साम्राज्‍य का तुलुववंशीय शासक कृष्‍णदेव राय ने किस प्रसिद्ध ग्रन्‍थ की रचना की थी? अमुक्‍त माल्‍यद
मोहम्‍मद सालेह द्वारा रचित किस ग्रन्‍थ में शाहजहाँ के अन्तिम दो वर्षों की जानकारी मिलती हैं?अमल-ए-सालेह
बदायूँ में स्थित (निर्मित) ‘हौज-ए-शम्‍मी’ का निर्माण सल्‍तनत-काल के किस शासक ने कराया? इल्‍तुमिश ने
अशोक के गांधार एवं लद्यमान के लेख किस लिपि में लिखित हैं?आरमाइक लिपि में ‍
ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के शासन काल का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था? लॉर्ड कैनिंग
भूमि की माप के आधार पर भू-स्‍वराज्‍य का निर्धारण और प्रति बिस्‍वा उपज का आकलन (Estimation) सबसे पहले किस सुल्‍तान द्वारा किया गया था?अलाउद्दीन खिलजी के अधीन
सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम’ की उपाधि प्रदान की गई थी?मोहम्‍मद हुसैन
शतपथ ब्राह्मण के रचियता कौन थे? याज्ञवल्‍क्‍य
सम्राट अकबर ने किसको ‘शिरिन कलम’ की उपाधि प्रदान की थी? अब्‍दुस्‍समद को
कुतुबमीनार का मुख्‍य भाग किसने बनवाया? इल्‍तुतमिश ने
किसके नेतृत्‍व में 1937 में ‘अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय शिक्षा सम्‍मेलन’ का आयोजन किया गया था?महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में
शेरशाह की मृत्‍यु उसकी अपनी अन्तिम विजय के समय हो गई थी, यह अन्तिम विजय थी? कालिंजर विजय 
ज्ञान ही मोक्ष का मार्ग हैं, यह सिद्धान्‍त था? रामानुज दर्शन का
चालुक्‍य शासक पुलकेशिन द्वि‍तीय ने किस नदी के किनारे हर्षवर्धनको पराजित किया था?नर्मदा नदी के किनारे
कांची के मुक्‍तेश्‍वर मंदिर तथा बैकुठ पेरूमल मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था? पल्‍लव वंश के नन्दिवर्मन नेक
शिशुनाग वंश के किस शासक के समय वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया?कालाशोक के समय
किस मुगल सम्राट ने 1717 ई. में ब्रिटिश ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी को भारत में कर-मुक्‍त व्‍यापार करने का आज्ञापत्र प्रदान किया था? फर्रूखसियर
अकबर के समय गोण्‍डवाना की स्‍त्री शासिका कौन थी?रानी दुर्गावती
मौर्य प्रशासन में 30 सदस्‍यों का एक मण्‍डल होता था, मण्‍डल में 6 समितियाँ होती थीं, यह किस क्षेत्रीय इकाई की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को चलाते थे? नगर
‘जलाली’ नाम के चौकोर आकार का रूपया किस मुगल शासक ने चलाया था?अकबर ने
प्राचीनतम सिक्‍कों को क्‍या कहा जाता हैं?आहत सिक्‍का
‘विश्‍व दु:खों से भरा हैं’ का सिद्धान्‍त महात्‍मा बुद्ध ने कहाँ से ग्रहण किया था?उपनिषद से
उस मुगल महारानी का नाम बताएं जिसका नाम फरमानों तथा सिक्‍कों पर अंकित होता था? नूरजहाँ
चोल शासकों के समय बनी हुई प्रतिमाओं में सर्वाधिक विख्‍यात कौनसी प्रतिमाए हुई? नटराज शिव की काँसे की प्रतिमाएं
अकबर के नवरत्‍नों में सर्वाधिक बुद्धिमान व्‍यक्ति था?मुल्‍ला दो प्‍याजा
चिटगाँव शस्‍त्रागार लूट काण्‍ड का नेतृत्‍व किसने किया था? सूर्यसेन ने
एडवर्ड टेरी नाम यूरोपीय यात्री किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत आया था?जहाँगीर
लेनपून ने किसके विषय में कहा था उसके नाम का अर्थ है ‘भाग्‍यवान’, पर उसका जीवन दुर्भाग्‍य की कहानी है, इतिहास में किसी भी सम्राट का ऐसा विरोधाभासी नाम नहीं मिलता है?हुमायूँ के विषय में
प्रथम नियमित ट्रेड यूनियन 1918 ई. में मद्रास में ‘टेक्‍सटाइल लेबर यूनियन’ के नाम से किसके द्वारा शुरू की गई थी? वी. पी. वाडिया द्वारा
किस वेद की विप्‍लाद एवं शौनक नामक दो शाखाएं है?अथर्ववेद की
महरौली अभिलेख से किस सम्राट के विषय में जानकारी मिलती हैं? चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के विषय में
अजन्‍ता गुफाओं में अंकित चित्र क्‍या दर्शाते हैं?भगवान बुद्ध तथा उनके जीवनवृत की घटनाएँ
चोल काल में ब्राह्मणों को दी गई कर मुक्‍त भूमि कहलाती थी? चतुर्वेदिमंगलम
हाइडेस्‍पीज का युद्ध (झेलम का युद्ध, 326 बी.सी) किसके मध्‍य हुआ था?
आजीवक सम्‍प्रदाय का संस्‍थापक कौन था?मक्‍खलि गोशाल
मित्र मेल (अभिनव भार) संगठन के संस्‍थापक कौन थे? वी. डी. सावरकर
राजा राममोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी थी? अकबर द्वि‍तीय ने (सन् 1830 में)
चाँदबीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा था, कहाँ की शासक थी?अहमदनगर की
बंगाल का कौनसा राजवंश कन्‍नौज के त्रिकोणात्‍मक संघर्ष में भागीदार था?पालवंश
पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मरने वाला मुसलमान सेनानायक कौन था?इब्राहीम गार्दी
किस शासक को बदायूँनी ने इस्‍लाम विरोधी कहा था? अकबर ने
बंकिमचन्‍द्र चटर्जी ने किस उपन्‍यास में संथाल विद्रोह का वर्णन किया था?आनन्‍द मठ में
किस ग्रंथ को ‘द्वयाश्रय’ के नाम से भी जाना जाता हैं? कुमारपालचरित
हल्‍दीघाटी की युद्ध कब लड़ा गया?1576 में
विजयनगर के चौथे राजवंश आरावीडु वंश की स्‍थापना तिरूमल ने कब की थी?1570
बौद्ध गया में स्थित वह बोधिवृध, जिसके नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था, किस शासक द्वारा कटवाया गया?गौड़ के राजा शंशाक द्वारा
तोलकप्पियम क्‍या हैं?संगमकालीन व्‍याकरण ग्रन्‍थ
कौनसी सन्धि ने पेशवा वाजीराव द्वितीय के स्‍वतन्‍त्र अस्तित्‍व को समाप्‍त कर दिया था?बसीन की सन्धि
फिरोज तुगलक ने बड़ी संख्‍या में ताँबा तथा चाँदी के मिश्रण से निर्मित सिक्‍के जारी करवाएं जिन्‍हें कहा जाता था?अद्धा एवं विख
भारत में रेल यातायात का आरम्‍भ किस गवर्नर जनरल कौन था?लॉर्ड डलहौजी
”नगर इतनी पूरी तरह उजड़ गया कि नगर की इमारतें महल और आस-पास के इलाकों में एक बिल्‍ली या कुत्‍ता तक नहीं बचा” सुल्‍तान मुहम्‍मद-बिन-तुगलक द्वारा राजधानी स्‍थानांतरण के बारे में उपर्युक्‍त वक्‍तव्‍य दिया था? जियाउद्दीन बरनी ने
वह स्‍तम्‍भ कहाँ है जिस पर अशोक का शान्ति सन्‍देश तथा समुद्रगुप्‍त की सैन्‍य विजया का विवरण दोनो अंकित हैं? प्रयाग
मुस्लिमों एवं भू-स्‍वामियों के चुनाव क्षेत्रों से प्रत्‍यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किस ब्रिटिश अधिनियम के द्वारा किया गया था?मार्ले-मिन्‍टो सुधार, 1909
प्राचीन भारत के कौन से अभिलेख प्रथम पठित अभिलेख हैं?अशोक के अभिलेख
सर्वप्रथम किस इतिहासकार ने सैन्‍डोकोटस तथा एन्‍ड्रोकोटस नामों का तादात्‍मय चन्‍द्रगुप्‍त के साथ स्‍थापित किया था?सर विलियन जोन्‍स ने
वर्ष 1888 ई. में इलाहाबाद में हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी थी?1248
अबु-रैहान मुहम्‍मद किस इतिहास-प्रसिद्ध लेखक का वास्‍तविक नाम था?अल्‍बरूनी का
मध्‍यकालीन भारत में किस शासक ने सड़क निर्माण हेतु ख्‍याति प्राप्‍त की?शेरशाह सूरी
खानवा के युद्ध का क्‍या महत्‍व है?इस युद्ध में बाबर ने राणा साँगा को हराकर समस्‍त उत्‍तर भारत पर अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित कर लिया।
किस मुगल शासक ने आमेर के राजपूत शासक जयसिंह को मिर्जा राजा सवाई की तथा अजीत सिंह को महाराणा की उपाधि प्रदान की व ‘इजारेदारी’ प्रथा की शुरूआत की?जहांदारशाह (1712-1713)
71.4 मीटर ऊँची कुतुबमीनार जिसे कुतुबु‍द्दीन ऐबक ने प्रारम्‍भ किया तथा इल्‍तुतमिश ने पूरा किया था, किस सूफी संत को अर्पित थी? कुबुब-उद्दीन बख्तियार खिलजी
200 ई.पू. से 300 ई. के मध्‍यकाल में विदेशी मूल का प्रमुख साम्राज्‍य किस वंश का था? कुषाण वंश
तुगलक वंश का प्रथम एवं अन्तिम शासक था क्रमश: –गयासुद्दीन तुगलक व महमूद
मुहम्‍मद गौरी ने किस युद्ध में पृ‍थ्‍वीराज चौहान को हराया? तराइन का द्वितीय युद्ध
सातवी सदी के प्रारम्‍भ में किस शैव-संत ने सर्वप्रथम तमिल साहित्‍य के लिए संगम शब्‍द का प्रयोग किया?तिरूनावुक्‍कारासु नयनार (अप्‍पार)
रणजीत सिंह की संरक्षिका का नाम क्‍या था?सदाकौर
अमीर खुसरो की प्रसिद्ध पुस्‍तक ‘मिफताह-उल-फतह’ सम्‍बन्धित है?जलालुद्दीन के अभियानों से
तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना किसने की? जियाउद्दीन बरनी ने
कौन हिन्‍दू राजा हर चौथे वर्ष प्रयाग में अपना सारा धन दान कर देता था?हर्षवर्द्धन
इबादतखाना के विषय में आप क्‍या जानते हैं अकबर द्वारा निर्मित एं भवन जहाँ वह अपने नए धर्म दीन-ए-इलाही के अनुयायियों के साथ चर्चा करता था।
लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक सन्धि किस राज्‍य ने की थी?हैदराबाद ने
इटली(बेनशिया) के यात्री निकोलो डे कांटी ने किसके शासनकाल में विजयनगर साम्राज्‍य का भ्रमण किया था?देव राय प्रथम के काल में
हजारास्‍वामी मन्दिर का निर्माण विजयनगर साम्राज्‍य के किस शासक ने करवाया?कृष्‍णदेव राय ने
खानवा के युद्ध में पराजय से मेवाड़ की सत्‍ता को बहुत आघात पहुँचा, इस युद्ध में मेवाड़ को पराजित करने वाला शासक कौन था? बाबर
वह चालुक्‍य राजा कौन था जिसने हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर पराजित किया?पुलकेशिन-II
कौनसा विदेशी ग्रन्‍थ ऋग्‍वेद से साम्‍यता रखता है?जेंद अवेस्‍ता (Zend Avesta)
किस सिख गुरू ने गुरूमुखी लिपि की शुरूआत की? दूसरे गुरू गुरूअंगद ने
सम्‍यक् विश्‍वास सम्‍यक् ज्ञान और सम्‍यक् कर्म नामक त्रिरत्‍न का उल्‍लेख?महावीर की शिक्षाओं में है।
सिकन्‍दर के सेनापति सेल्‍यूकस निकेटर और मौर्य सम्राट चन्‍द्रगुप्‍त के बीच युद्ध कब हुआ था?305 ई. पू.
विजय नगर साम्राज्‍य की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में ‘शिष्‍ट’ क्‍या था? भू-राजस्‍व
चतुर्विशति सहस्‍त्री संहिता किस महाकाव्‍य को कहा जाता है?रामायण को
अमोघवर्ष प्रथम किस वंश का शासक था उसने किस ग्रन्‍थ की रचना की?राष्‍ट्रकूटवंश, ग्रंथ – कविराजमार्ग
अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केन्‍द्रीय प्रशासन-तंत्र के अन्‍तर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख कौन था? मीर बख्‍शी
सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्‍मेलनों का आयोजन किया था? कन्‍नौज तथा प्रयाग में
सूत्र ग्रंथों में पुनर्विवाह करने वाली को पुनर्भू कहा गया है, द्वितीय विवाह से उत्‍पन्‍न संतान को क्‍या कहा गया है? पौनभव
जहाँगीर के शासनकाल में प्र‍चलित पद ‘दुअस्‍पा-सिहस्‍पा’ का अर्थ था?घुड़सवार 2-3 घोड़ों वाले
उपलब्‍ध रेडियोकार्बन तारीखों के अनुसार भारतीय उपमहाद्वीप में ज्ञात प्राचीनतम कृषिगत बस्‍ती मेहरगढ़ है, जबकि भारत मं सिंधु क्षेत्र से बाहर ज्ञात सर्वाधिक प्राचीन बस्‍ती कौनसी है? बालाथल
गुरू अर्जुन (1518-1606) ने आदि ग्रंथ का संकलन किया। अमृतसर में स्‍वर्ण मन्दिर बनवायाव मनसंद प्रथा को सुनिश्चित रूप दिया खुसरो को आशीर्वाद देने के कारण किस मुगल बादशाह ने 1606 में उन्‍हें फाँसी दे दी? जहाँगीर
किस मुगल शासक के शासनकाल में स्‍थापत्‍य कला अपनी चरम सीमा पर पहुँच गई थी? शाहजहाँ
मुहम्‍मद गौरी भारत से वापस जाते समय अपना साम्राज्‍य किसे सौंप कर गया था? कुतुबुद्दीन ऐबक
दिल्‍ली सल्‍तनत के सुल्‍तानों में से कौन ‘नहर प्रणाली का जनक’ माना जाता है?गयासुद्दीन तुगलक
2825 ई.पू. में किस परशियन सम्राट ने सिन्‍धु क्षेत्र को जीतकर अपने साम्राज्‍य का एक प्रान्‍त बना दियाथा? डेरियस-I
सिखों के नेता वीर बंदा बैरानी को किस मुगल बादशाह ने पराजित किया?बहादुरशाह प्रथम ने
सल्‍तनत काल में सैनिक विभाग का मुख्‍य क्‍या कहलाता था? दीवान-ए-आरिज अथवा आरिज-ए-मुमालिक
वास्‍कोडिगामा ने भारत का समुद्रीमार्ग, उत्‍तमाशा अन्‍तरीप होकर ढूँढाऔर सबसे पहले पहुँचा? कालीकट
‘चौथ’ और ‘सरदेशमुखी’ क्‍या थे? यह मराठों द्वारा वसूले जाने वाले कर थे, चौथ में राजस्‍व का चौथा भाग व सरदेशमुखी में राजस्‍व का 10% वसूल किया जाता था।
माउन्‍ट आबू के दिलवाड़ा के मन्दिर किस स्‍थापत्‍य कला की उच्‍च कोटि के नमूने है?भारत के जैन स्‍थापत्‍य कला के
कुल 108 उपनिषदों में से कितने वैदिक साहित्‍य के नाम माने जाते हैं? प्रथम 12
मुर्शिदाबाद कब तक बंगाल की राजधानी के रूप में स्‍थापित रहा?1773 ई. तक
तुलुव वंश का संस्‍थापक वीर नरसिंह (1505-09 ई.) था। जिसने इम्‍भाड़ी नरसिंह की हत्‍या कर नए राजवंश की स्‍थापना की। इस वंश के किस विख्‍यात शासक को आंध्रभोज के नाम से प्रसिद्धि मिली?  कृष्‍णदेव राय (1509-29 ई.)
गान्‍धार शैली किन राजाओं के शासनकाल में विकसित हुई? कुषाण
शाहजहाँ द्वारा निर्मित दो प्रमुख मस्जिदों के नाम बताइए? मोती मस्जिद (आगरा) व जामा मस्जिद (दिल्‍ली)
1739 में किसने राजधानी दिल्‍ली के निवासियों का कत्‍ले आम का हुक्‍म दिया?नासिर शाह
महात्‍मा बुद्ध के समय में अवन्ति जनपद का शासक कौन था?चंड प्रद्योत महासेन
चतुर्थ आंग्‍ल-मैसूर युद्ध में निर्णायक विजय के लिए ‘मार्क्विस’ की उपाधि किस अंग्रेज को मिली? लॉर्ड वेलेजली
‘रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’के संस्‍थापक कौन थे? सर विलियम जोन्‍स
अकबर ने प्रार्थना-गृह का निर्माण कहाँ करवाया? यह किस नाम से जाना जाता है? प्रार्थना-गृह का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया, यह इबादत खाना के नाम से जाना जाता था।
प्रसिद्ध ग्रंथ ‘ललित विस्‍तर’ का सम्‍बन्‍ध किस धर्म से है? बौद्ध धर्म
24वें तीर्थकर महावीर का प्रतीक है? सिंह
दिसम्‍बर 1600 ई. में ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी की स्‍थापना हुई और उसका सबसे पहला प्रतिनिधि हॉकिन्‍स 1608 ई. में जहाँगीर के दरबार में आया। जहाँगीर के शासनकाल में अन्‍य कौन ब्रिटिश प्रतिनिधि आया था? टॉमस रो
अहमदशाह अब्‍दाली ने पानीपत की तीसरी लड़ाई में किसको पराजित किया मराठों को
दसराज्ञ युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था?पुरूणी नदी के तट पर
सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले हैं? सुरकोटदा में
हम्‍पी किस नदी के उत्‍तरी तट पर स्थित है? तु्गभद्रा नदी के
खानवा के युद्ध में मेवाड़ को परास्‍त करने वाला शासक कौन था? बाबर
समुद्रगुप्‍त की प्रयाग प्रशस्तिपर किस मुगल शासक का लेख उत्‍कीर्ण (Inscribed) है? जहाँगीर का
वर स्‍वयं कन्‍या के पिता से कन्‍या माँगकर विवाह करना प्रजापत्‍य विवाह, यज्ञ करने वाले पुरोहित के साथ कन्‍या का विवाह देव विवाह। कन्‍या के पिता द्वारा धन के बदले कन्‍या का विक्रय ……….. कहलाता था?आसुर विवाह
‘तहकीत-ए-हिन्‍द’ नामक पुस्‍तक की रचना करने वाला अलबरूनी किसके काल में भारत आया? महमूद गजनवी के काल में
वैदिक काल में शासन का प्रधान राजा होता था, जबकि उसकी सहायता करने वाला सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण पदाधिकारी होता था? पुरोहित
दिलवाड़ा जैन मन्दिरों का निर्माण किन शासकों ने करवाया?सोलंकी शासकों ने
पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 में किस-किस के बीच हुआ था?हेमू तथा अकबर के बीच
गोपुरम किस वास्‍तु कला शैली की विशेषता है?चोल (द्रविड़)
तुजुके-बाबरी (बाबर की आत्‍मकथा) किस भाषा में लिखित है?तुर्की भाषा में
‘भारतीय नेपोलियन’ का विरूद्ध समुद्रगुप्‍त को किस इतिहासकार ने दिया?वी.ए.स्मिथ ने
अलाई दरवाजा किसका मुख्‍य द्वार है? कुतुबमीनार का
1728 में मराठा और निजाम के बीच हुए पालेखेड़ा के युद्ध की समाप्ति के बाद दोनों पक्षों में कौनसी संधि हुई? मुंशी-शेगांव की संधि
हिजरी सन् का प्रारम्‍भ कब से हुआ?622 ई. से
भारत में ब्रिटिश साम्राज्‍य के विस्‍तार के लिए ‘सहायक सन्धि’ की नीति का अनुसरण किस गवर्नर जनरल ने किया? लॉर्डवेलेजली ने
हिजरी सन् 622 ई. में प्रारम्‍भ हुआ, इसका प्रारम्‍भ किस घटना से सम्‍बन्धित है?हजरत मुहम्‍मद में मक्‍का से मदीना को पलायन से
भारत में स्‍थानीय स्‍वशासन प्रारम्‍भ करने का श्रेय किये दिया जाता है?लॉर्ड स्पिन को
किस सुल्‍तान के शासनकाल में चहल या चालीस गुलामों के दल का संगठन था?इल्‍तुतमिश के शासनकाल में
अकबर के विरूद्ध युद्ध करने वाली प्रसिद्ध रानी चाँदबीबी का सम्‍बन्‍ध किस राज्‍य से था? अहमदनगर से
कर्पूरमंजरी का लेखक राजशेखर किसके दरबार को सुशोभित करता था?महेन्‍द्रपाल के दरबार को
मुस्लिम लेखक किस राजपूत राजा को ‘इस्‍लाम का सबसे बड़ा शत्रु’ कहते हैं?मिहिरभोज को

इस पोस्ट में भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नोट्स दिए गए है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है।



यह भी पढ़ें:-

Tags: भारतीय इतिहास का कालक्रम प्राचीन भारत का इतिहास नोट्स भारतीय इतिहास की प्रमुख घटनाएं प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत भारत का इतिहास भाग 1 इतिहास क्या है भारत का आधुनिक इतिहास प्राचीन भारत का इतिहास Books

Telegram GroupJoin Now

3 thoughts on “भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian History GK Questions and Answers)”

Leave a Comment