झुंझुनूं जिला दर्शन(Jhunjhunu District GK in Hindi)

Telegram GroupJoin Now

Jhunjhunu District GK in Hindi:- इस पोस्ट में झुंझुनूं जिले के खनिज, झुंझुनू जिले का सामान्य परिचय, झुंझुनू के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, झुंझुनू जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, झुंझुनूं जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, झुंझुनू के प्रमुख मंदिर, झुंझुनू के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं झुंझुनू के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है।

आठवीं शताब्‍दी में चौहान शासकों के काल का अध्‍ययन करने पर झुन्‍झुनूं के अस्तित्‍व का उल्‍लेख मिलता है। डॉ. दशरथ शर्मा ने तेरहवीं शताब्‍दी के कस्‍बों की जो सूची जारी की है, उसमें भी झुंझुनूं का अस्तित्‍व था। सुल्‍तान फिरोज तुगलक (सन् 1351-1388) के बाद कायमखानी वंश अस्तित्‍व में आया। एक अन्‍य उल्‍लेख के अनुसार सन् 1451-1488 के बीच झुन्‍झा जाट के नाम पर झुन्‍झुनूं बसाया गया। परन्‍तु डॉ. उदयवीर शर्मा के अनुसार इस तथ्‍य के लिए पुष्‍ट प्रमाणों का अभाव है। झुंझुनूं का अन्तिम नवाब रूहेल खां था। रूहेल खां की मृत्‍यु के बाद विक्रम संवत 1787 में झुंझुनू पर शेखावत राजपूतों का आधिपत्‍य हो गया। शार्दुलसिंह के निधन के बाद उसके पांच पुत्रों के बीच झुन्‍झुनूं ठिकाने का विभाजन हुआ। सन् 1834 में झुन्‍झुनूं में मेजर हेनरी फोस्‍टर ने एक फौज का गठन किया था, जिसका नाम शेखावाटी बिग्रेड रखा गया।

झुंझुनू जिले का सामान्य परिचय-

  • झुंझुनू जिले को 1451-58 ईस्वी के बीच में जूंझा नामक जाट ने बताया था।
  • झुंझुनू जिले के उपनाम/प्राचीन नाम – तांबा जिला, शेखावाटी का सिरमौर जिला, तांबा नगरी (खेतड़ी)
  • झुंझुनूं जिले का कुल क्षेत्रफल – 5928 वर्ग किलोमीटर
  • झुंझुनूं जिले का नगरीय क्षेत्रफल – 175.64 वर्ग किलोमीटर
  • झुंझुनूं जिले का ग्रामीण क्षेत्रफल – 5752.36 वर्ग किलोमीटर है।
  • झुंझुनूं जिले की मानचित्र स्थिति – 27°5′ से 28°5′ उत्तरी अक्षांश तथा 75°’ से 76°’ पूर्वी देशान्‍तर है।
  • झुंझुनूं जिले में कुल वनक्षेत्र – 405.31 वर्ग किलोमीटर
  • झुंझुनूं जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या 7 है, जो निम्‍न है— 1. पिलानी, 2. सूरजगढ़, 3. झुन्झुनू, 4. मंडावा, 5. नवलगढ़, 6. उदयपुरवाटी, 7. खेतड़ी
  • तहसीलों की संख्‍या – 6
  • उपखण्‍डों की संख्‍या – 5
  • ग्राम पंचायतों की संख्‍या – 288
  • उपतहसीलों की संख्‍या – 2



2011 की जनगणना के अनुसार झुंझुनूं जिले के आंकड़ें-

  • झुंझुनूं जिले की कुल जनसंख्या—21,37,045
  • झुंझुनूं जिले की पुरुष जनसंख्या—10,95,896,
  • झुंझुनूं जिले की स्त्री जनसंख्या—10,41,149
  • झुंझुनूं जिले की दशकीय वृद्धि दर—11.7%,
  • झुंझुनूं जिले का लिंगानुपात—950
  • झुंझुनूं जिले का जनसंख्या घनत्व—361,
  • झुंझुनूं जिले की साक्षरता दर—74.1%
  • झुंझुनूं जिले की पुरुष साक्षरता—86.9%,
  • झुंझुनूं जिले की महिला साक्षरता—61%

झुन्‍झुनूं की नदिया एवं जलाशय-

  • काँतली नदी— कुल लम्‍बाई 100 किलोमीटर है। कांतली नदी का उद्गम खण्‍डेला की पहाड़ी (रेवासा), सीकर से होता है। राजस्‍थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से आन्‍तरिक प्रवाह की सबसे लम्‍बी नदी है, इसी नदी के किनारे गणेश्‍वर सभ्‍यता विकसित हुई थी। यह नदी झुन्झुनू को दो समान भागों में बाँटती है।
  • आपणी परियोजना जर्मनी की सहायता से चलाई जा रही है। इस परियोजना से हनुमानगढ़, चूरू, झुन्झुनू को पेयजल सुविधा उपलब्ध।
  • अजीतसागर बाँध, पन्नालाल शाह तालाब (खेतड़ी) झुंझुनूं में स्थित है।

झुन्‍झुनूं के प्रमुख खनिज-

  • लोहा—डाबला-सिंघाना क्षेत्र खानें-नाई की ढ़ाणी, काली पहाड़ी, सिओरी।
  • कैल्साइट—माधोगढ़, पापरना।
  • ताँबा—खेतड़ी-सिंघाना क्षेत्र बलवास, सतकुई, आकवाली, बाबाई।
  • हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड—खेतड़ी, इसे नवम्बर 1967 में केन्द्र सरकार ने वेस्टर्न नेप कम्पनी (अमेरिका) की सहायता से स्थापित किया।
  • खेतड़ी कॉपर काम्पलेक्स-खेतड़ी नगर (झुन्झुनू)।
  • चाँदमारी ताम्र परियोजना-झुन्झुनू।

झुंझुनू जिले के प्रमुख मेले एवं त्यौहार

  • नरहड़ पीर मेला – यह मेला झुंझुनू के नरहड़ क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भरता है।
  • मनसा देवी मेला – यह मेला झुंझुनू में चैत्र सुदी 8 एवं आसोज सुदी 8 को भरता है।
  • राय माता मेला – यह मेला झुंझुनू के गांगियासर क्षेत्र में विजयदशमी के अवसर पर भरता है।
  • लोहार्गल मेला – यह मेला लोहार्गल (झुंझुनू) में भाद्रपद की माह में गोगा नवमी से अमावस्या तक तथा चैत्र में सोमवती अमावस्या को भरता है।
  • रानी सती मेला – यह मेला झुंझुनू में भाद्रपद अमावस्या को भरता है।

झुंझुनूं के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्‍थल-

  • सकराय माता का मन्दिर (उदयपुरवाटी (झुन्झुनू))— यह माता खण्डेलवालों की कुल देवी है। सकराय माता ने अकाल पीड़ि‍तों के लिए कन्दमूल, फल, सब्जियाँ उगाये जिसके कारण शाकम्भरी कहलाई। माता का मेला नवरात्रों में लगता है। इस माता को प्रथम बार इन्टरनेट पर जारी किया गया था। माता का पुजारी नाथ सम्प्रदाय का व्यक्ति होता है।
  • रघुनाथ चूण्डावत जी का मन्दिर, खेतड़ी— इस मंदिर का निर्माण बख्तावर की पत्नी चूण्डावत ने करवाया। राम व लक्ष्मण की दाढ़ी-मूंछ वाली प्रतिमा वाला यह विश्व का एकमात्र मन्दिर है।
  • राणी सती, झुन्झुनू — यह अग्रवालों की कुलदेवी है। राणी सती का मूल नाम-नारायणी देवी, उपनाम-चावों की देवी, शक्तिपीठ, दादीजी। इनका मेला-भाद्रपद अमावस्या को भरता है। राजस्थान राज्य सती अधिनियम (1987) के बाद इस मेले पर रोक है।
  • नरहड़ के पीर — इन्हें ‘बाँगड़ का धणी’ कहा जाता है। इनका जन्म नरहड़ गाँव, चिड़ावा (झुन्झुनू) में हुआ। इसकी दरगाह राजस्थान की सबसे बड़ी दरगाह है।
  • दूसरा हवामहल—राजस्थान का दूसरा हवामहल खेतड़ी में भूपाल सिंह ने बनवाया था।
  • राव शेखा की छतरी—परशुरामपुरा (झुन्झुनू)।
  • लोहार्गल—यहाँ का सूर्य कुण्ड व मालकेतु मन्दिर प्रसिद्ध है।
  • प्रमुख हवेलियां – ईश्वरदास मोदी की हवेली, भक्तों की हवेली (नवलगढ़ की हवेलियों में सबसे बड़ी) सोना चाँदी की हवेली (महनसर), बिड़ला की हवेली (पिलानी) सेठ जयदयाल केडिया की हवेली (बिसाऊ), सीताराम सिंगतिया की हवेली (बिसाऊ) खींचन की हवेली, टीबड़ वाले की हवेली (नवलगढ़) पौद्दारों की हवेली (नवलगढ़) सेठ हीराराम बनारसी लाल की हवेली (बिसाऊ) सागरमल लाड़ि‍या की हवेली (मण्डावा) रामदेव चौखाणी की हवेली (मण्डावा), रामनाथ गोयनका की हवेली (मण्डावा)।
  • प्रमुख किले – भोपालगढ़ का किला, मदनसर का किला, नवलगढ़, मुकुन्दगढ़ का किला झुन्झुनू में है।

झुन्‍झुनूं जिले के प्रश्न(Jhunjhunu District Facts):-

  • बिड़ला म्युजियम-पिलानी, एशिया के अग्रणी संग्रहालयों में स्थान।
  • बिसाऊ—यहाँ की मूक रामलीला विश्व प्रसिद्ध है, इसका मंचन दिन में किया जाता है।
  • सिंघानिया विश्वविद्यालय कहां स्थित है – झुंझुनू में।
  • बाबा रामेश्वर दास का मंदिर कहां स्थित है – टीबा बसई, झुंझुनू में।
  • होहोबा फसल की सर्वाधिक खेती कहां होती है – झुंझुनू में।
  • डूंडलोद—यहाँ राज्य का प्रथम व देश का पाँचवा गर्दभ अभयारण ”द डन्की सैन्चुअरी” के नाम से स्थापित है।
  • फोजियों वाली तहसील के उपनाम से प्रसिद्ध—बुहाना।
  • जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा देश की पहली मिनरल लाइब्रेरी-बवई क्षेत्र (झुन्झुनू)।
  • पिलानी के पास दुनिया की सबसे तेज ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जायेगी।
  • सिंघानिया विश्वविद्यालय झुन्झुनू में स्‍थापित किया गया है।
  • झुन्झुनू शहर भारत का प्रथम धुम्रपान रहित शहर घोषित (31-05-2007)।
  • सीरी (केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान)—पिलानी, इसका शिलान्यास जवाहरलाल नेहरू ने 31 सितम्बर, 1953 को किया।
  • राज्य का पहला 100 किलोवाट क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र-गौरिर (झुन्झुनू) में स्‍थापित किया गया था।
  • बाबा रामेश्वरदास का मन्दिर—टीबा बसई (झुन्झुनू)
  • राजस्थान का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज—पिलानी।
  • राज्य की प्रथम हाइटेक पंचायत—बुडानियाँ।

  • राजस्थान का सबसे बड़ा वाटर हीटर कहां स्थित है – पिलानी के बिरला इंस्टिट्यूट में।
  • राजस्थान का खेल विश्वविद्यालय कहां स्थापित है – झुंझुनू में।
  • विश्व का सबसे बड़ा सती माता का मंदिर कहां स्थित है – झुंझुनू जिले में।
  • नवलगढ़ को शेखावाटी का स्वर्ण नगर कहते है।
  • देश का प्रथम निर्मल ग्राम कौन सा है – बख्तावरपुरा, झुंझुनू।
  • देश की प्रथम खनिज कोर लाइब्रेरी कहां स्थित है – अकाली गांव, झुंझुनू में।
  • राजस्थान का सर्वाधिक नगरपालिका वाला जिला कौन सा है – झुंझुनू जिला।
  • बायोमैट्रिक योजना की भारत में सर्वप्रथम शुरुआत—झुन्झुनू (विश्व बैंक की सहायता से)।
  • ग्रामीण क्षेत्र का पहला सहकारी उपहार मिनी सुपर मार्केट—कुल्हारियों का बास (झुन्झुनू)।
  • शेखावाटी उत्सव की शुरूआत नवलगढ़ से फरवरी 2010 में की।
  • चांदमारी ताम्र परियोजना कहां स्थित है – झुंझुनू जिले में।
  • खेतड़ी कॉपर कंपलेक्स कहां स्थित है – खेतड़ी, झुंझुनू में।
  • राजस्थान क्रीड़ा विश्वविद्यालय (Sports University) झुन्झुनू में स्थापित होगा।
  • होहोबा (रतनजोत) की सर्वाधिक खेती—झुन्झुनू में होती है।
  • भारत की ताम्र नगरी खेतड़ी।
  • जोगीदास की छतरी कहां स्थित है – झुंझुनू जिले में।
  • राव शेखा की छतरी कहां स्थित है – झुंझुनू जिले में।

  • सुनारी सभ्यता—यहाँ से लौहे को गलाने की भट्टी व लौहे का प्याला मिला है।
  • राजस्थान का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज कहां स्थित है – पिलानी (झुंझुनू) में।
  • राजस्थान की प्रथम हाईटेक पंचायत कौन सी है – बुडानिया (झुंझुनू )
  • पोद्दारों की भित्ति चित्रों की दुकान जहाँ भित्ति चित्रों पर सोने की पॉलिश मिलती है—महनसर।
  • झुन्झुनू से कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता है।
  • बीड़ कन्जर्वेशन रिजर्व—झुन्झुनू (स्थापना-09-03-2012)।
  • राजस्थान का पहला गर्दभ अभयारण्य द डंकी सेंचुरी कहां स्थित हैं – झुंझुनू में।
  • भारत का प्रथम धूम्रपान रहित शहर कौन सा है – झुंझुनू (31 मई 2007 को घोषित)
  • रामकृष्ण मिशन का मठ—खेतड़ी।
  • राज्य का प्रथम मोर अभयारण प्रस्तावित।
  • रामकृष्ण मिशन का मठ कहां स्थित है – खेतड़ी, झुंझुनू में।
  • राजस्थान क्रीडा विश्वविद्यालय कहां स्थित है – झुंझुनू जिले में।
  • फौजियों वाली तहसील के उपनाम से प्रसिद्ध बुहाना किस जिले में स्थित है – झुंझुनू जिले में।
  • ठाकुर शार्दुल सिंह के निधन के बाद उनके पाँच पुत्रों के बीच झुन्झुनू का विभाजन हुआ जो ‘पंचपाना’ कहलाया।

  • गोरीर – यहां पर सौर उर्जा उपक्रम है।
  • बगड़ – इस कस्बे में पुराना स्थल रूपादास जी का मंदिर है जो 800 वर्ष पुराना है।
  • नवलगढ – यह स्थान शेखावटी महोत्सव के लिए व भिति चित्र युक्त हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पोद्धारो की हवेली व रूपनिवास महल मुख्य आकर्षण का केन्द्र है।
  • सिंघाना – यह लौह अयस्क खनिज क्षेत्र है।
  • नरहड़ – नरहड़ की दरगाह जो हजरत शक्कर पीर की दरगाह है आस्था का केन्द्र है।
  • बिसाउ – यहां पर बुधिया महादेव जी का मंदिर व गोविंद देव जी का मंदिर है।
  • खेतड़ी – यहां पर पन्नालाल शाह तालाब, अजीत सागर तालाब, हिन्दुस्तान कॉपर लि. व तांबा अयस्क क्षेत्र होने के कारण प्रसिद्ध है।
  • नरोतमलाल जोशी- जिले के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी, राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष रहे है।
  • महणसर – भिति चित्रो की स्वर्णिम पॉलिश के लिए प्रसिद्ध सोने चांदी की हवेलियां।
  • मण्डावा – ओपन आर्ट गैलरी के नाम से प्रसिद्ध भिति चित्र युक्त हवेलियां।
  • नेतका टीला – यहां पर राणी सती का मंदिर है।

यह भी पढ़ें:- 

 इस पोस्ट में झुंझुनूं जिले के खनिज, झुंझुनू जिले का सामान्य परिचय, झुंझुनू के पर्यटन स्थल दर्शनीय स्थल, झुंझुनू जिले का क्षेत्रफल एवं उपनाम, झुंझुनूं जिले की अक्षांशीय एवं देशांतरीय स्थिति, झुंझुनू के प्रमुख मंदिर, झुंझुनू के प्रमुख मेले और त्यौहार एवं झुंझुनू के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आदि बिंदुओं को कवर करने की कोशिश की गयी है। आशा करता हूँ कि आप सभी को हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी।

Tags : Jhunjhunu jila darshan, Jhunjhunu gk in hindi, Jhunjhunu District GK in Hindi, Jhunjhunu zila darshan, Jaipur Jhunjhunu parishad Jhunjhunu district judge collector police pincode city photo distance train.

Telegram GroupJoin Now