Modern History of India GK Questions and Answers

Telegram GroupJoin Now

Modern History of India GK: इस पोस्ट में आधुनिक भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए है। ये सभी प्रश्न-उत्तर प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है। ये प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार रिपीट हुए है। इनके आगे भी रिपीट होने के पुरे चांचेस हैं। इसलिए आप इनको जरूर याद करें।

Modern Indian History GK Questions Test-1

  • जलियांवाला बाग हत्‍याकांड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? – मोतीलाल नेहरू
  • 1912 में गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग की गाड़ी पर बम किसने फैंका था?- रासबिहारी बोस ने
  • भारत छोड़ो आन्‍दोलन (1942) के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थे?- मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • सयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ करते समय भारत का वायसराय कौन था?-लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड
  • भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को किस केस में फाँसी की सजा दी गई?-लाहौर षड़यंत्र केस में
  • भारत सेवक समाज की स्‍थापना किसने और कब की?- गोपाल कृष्‍ण गोखले ने, सन् 1905 में
  • ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के  प्रथम  अध्‍यक्ष कौन थे?-लाला लाजपत राय
  • 29 मार्च, 1857 किस देशभक्‍त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपूर में फाँसी की सजा दी गई थी?- मंगल पाण्‍डे को
  • किस आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने देशवासियों को ‘करो या मरो'(Do or Die) का नारा दिया था? -भारत छोड़ो (Quit India) आन्‍दोलन में
  • 1857 के विद्रोह में दिल्‍ली में विद्रोहियों का वास्‍तविक नेतृत्‍व किसने किया?- बख्‍त खान ने (बहादुर शाह जफर ने औपचारिक नेतृत्‍व किया)
  • जब भारत को स्‍वतंत्रता मिली, उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार श्री?- श्रमिक दल (Labour Party) की
  • असहयोग आन्‍दोलन के दौरान विदेशी वस्‍त्रों को जलाने पर किसने महात्‍मा गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि ”यह निष्‍ठुर बर्बादी है”-रबीन्‍द्रनाथ टैगोर ने
  • कम्‍युनिस्‍ट इन्‍टरनेश्‍नल का ने‍तृत्‍व करने के लिए चुने गए प्रथम भारतीय थे?- एम. एन. राय
  • कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षताकरने वाले प्रथम अंग्रेज कौन थे?-जार्ज यूले (1888 इलाहाबाद अधिवेशन)
  • किस आन्‍दोलन के दौरान गांधीजी को सर्वप्रथम महात्‍मा कहा जाने लगा?-चम्‍पारण आन्‍दोलन के दौरान
  • ऑल इंण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई-1920
  • भारत की राजधानी कलकत्‍ता से दिल्‍ली किस वर्ष स्‍थानान्‍तरितकीगई?- सन् 1911 में
  • भारत में प्रथम भारतीय महिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किसने की थी? -डी.के.कार्वेने ने (1916 में बम्‍बई में)
  • औपनिवेशक भारत के आर्थिक इतिहास को चार चरणों, व्‍यापारिक पूंजीवाद, मुक्‍त व्‍यापार पूंजीवाद औद्योगिक पूंजीवाद तथा वित्‍तीय पूंजीवाद में किसने विभाजित किया-आर.सी.दत्‍त ने
  • बंगाल विभाजन के विरोध स्‍वरूप कौनसा आन्‍दोलन प्रारम्‍भ हुआ?- स्‍वदेशी आन्‍दोलन
  • साइमन कमीशन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन के दौरान लाल लाजपतराय को गम्‍भीर चोंटे आई, जिनके परिणामस्‍वरूप अन्‍तत: उनकी मृत्‍यु हो गई। यह घटना कहाँ घटी?-लाहौर
  • कांग्रेस से पूर्व सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण संगठन कलकत्‍ता का इण्डियन एसोसिएशन था। इसकी स्‍थापना एस.एन.बनर्जी तथा आनन्‍द मोहन बोस ने कब की?- 1876 में
  • सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवरर्नर जनरल कौन था?-लॉर्ड कैनिंग
  • भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान किनकी गिरफ्तारी के विरोध में काफी संख्‍या में निहत्‍थे लोग अमृतसर के जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को इकट्ठे हुए थे? -डॉ. सैफुद्दीन किचलू तथा डॉ. सत्‍यपाल
  • किस गोलमेज सम्‍मेलन में महात्‍मा गांधी नें इण्डियन नेशनल कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?- द्वितीय सम्‍मेलन में
  • भारत की प्रथम राष्‍ट्रीय समाचार एजेंसी थी?- दि फ्री प्रेस ऑफ इण्डिया
  • वह कौन से राष्‍ट्रवादी थे जो योजनात्‍मक आर्थिक विकासके आधार पर राष्‍ट्र निर्माण के पक्षधर थे, वह एक इन्‍जीनियर भी थे?- एम. विश्‍वेश्‍वरैया
  • मुस्लिमों ने अलग राज्‍य पाकिस्‍तान के लिए सर्वप्रथम आवाज कब उठाई?-1930 के अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में
  • प्रथम गोलमेज के सम्‍बन्‍ध में किसने कहा –”सम्‍मेलन में भारत को दो कड़वी गोलियाँ, रक्षोपाय (Safeguards) तथा संघ, प्रदान की, जिन्‍हें खाद्य बनाने के लिए उत्‍तरदायित्‍वरूपी शक्‍कर (Sugar) में लपेट (Coated) दिया गया”-जवाहरलाल नेहरू ने
  • किसने कहा था ‘महात्‍मा गांधी अहिंसात्‍मक क्रान्ति के सौम्‍य पैगम्‍बर (Prophet) थे? -लैरी कॉलिन्‍स और डोमिनिक लैपियर
  • भारत की ‘शैक्षणिक नीति में फिल्‍टरेशन’ सिद्धान्‍त के प्रतिपादक थे?-मैकाले
  • मानव के लिए ‘एक धर्म एक जाति और एक परमेश्‍वर’ का नारा किसने दिया था?-श्रीनारायण गुरू ने
  • जून 1922 में गठित ‘सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन जाँच समिति (Civil Disobedience Enquiry Committee) के अध्‍यक्ष कौन थे?-हकीम अजमल खाँ
  • किस आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया? -अहमदाबाद हड़ताल
  • सामाजिक धार्मिक संगठन ‘तत्‍वबोधिनी सभा’ का प्रारम्‍भ किसने किया था?-देवेन्‍द्रनाथ टैगोर ने
  • 1857 के विद्रोह के सम्‍बन्‍ध में किसने यह विचार व्‍यक्‍त किया ‘मेरठ का विद्रोह गरमी की आँधी की भाँति अचानक एवं अल्‍पकालिक था’-एस.एन.सेन ने
  • ‘मेरी नीति, जब से मैं भारत आया हूँ, कांग्रेस को नपुंसक (Impotent) बना रही है’ यह किसका कथन है?- लॉर्ड कर्जन का
  • किस पेशवा को इतिहास में नाना साहब के नाम से जाना जाता है?- बालाजी बाजीराव
  • भारत छोड़ो प्रस्‍ताव का लेखक कौन था? -जवाहरलाल नेहरू
  • 1906 के भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन में दादा भाई नौरोजी के अध्‍यक्षीय भाषण को उनके स्‍थान पर किसने पढ़ा था?-गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
  • 1929 में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का क्‍यों विभाजन हुआ जिसमें एन.एम.जोशी को ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन फेडरेश बनाने की आवश्‍यकता पड़ी?- संगठन को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय साम्‍यवादी आन्‍दोलन
  • बारदौली सत्‍याग्रह के दौरान बम्‍बई प्रेसीडेन्‍सी का गवर्नर कौन था?-लेसली बिल्‍सन
  • अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब और कहाँ हुआ?-11 अप्रैल,1936 को लखनऊ में
  • ”हम या तो भारत को आजाद करेंगे अथवा इस प्रयास में अपनी जान दे देंगे” यह नारा किसने दिया था?- महात्‍मा गाँधी ने
  • भारतीय मुसलमानों में अलीगढ़ आन्‍दोलन का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या था?-भारतीय मुसलमानों में सामाजिक धार्मिक सुधार
  • किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?- लॉर्ड इर्विन के सुझाव पर
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम सचिव कौन था?- ए. ओ. ह्यूम
  • ”यह एक डूबते हुए बैंक पर अेग्रिम तिथि का चेक है” क्रिप्‍स प्रस्‍ताव के सन्‍दर्भ में यह किसका कथन था – महात्‍मा गांधी का
  • गांधीजी ने भारत छोड़ो आन्‍दोलन शुरू करने के वक्‍त जनसाधारण को ‘करो या मरो’ का नारा दिया था, उन्‍हें गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?-आगा खाँ पैलेस
  • झाँसी की रानी लक्ष्‍मीबाई ने किसकी सहायता से ग्‍वालियर पर अधिकार किया था? -ताँत्‍या टोपे की सहायता से
  • क्रान्तिकारियों के एक गुप्‍त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने  किया था?- वी. डी. सावरकर ने
  • ‘बम का दर्शन’ किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने लिखा था?-भगवती चरण वोहरा ने
  • ‘द हिस्‍ट्री ऑफ द इण्डियन नेशनल कांग्रेस’ के लेखक कौन है?-डॉ. बी. पट्टाभि सीतारमैया
  • ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बम्‍बई के प्रथम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसनेकी? – लाला लाजपतराय ने
  • महात्‍मा गांधी के विषय में किस व्‍यक्ति ने यह विचार किया था,’आगामी पीढि़याँ शायद ही विश्‍वास करें कि ऐसा रक्‍त मांस का मानव कभी पृथ्‍वी पर अवतरित हुआ था?”-अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन ने
  • ”मैं जिस पीढ़ी में उत्‍पन्‍न हुआ वह पीढ़ी पश्चिम के केवल हिटलर अथवा स्‍टालिन की ही पीढ़ी नहीं थी, अपितु भारत में गांधी की पीढ़ी भी थी, हम कुछ निश्‍चयपूर्वक यह भविष्‍यवाणी कर सकते हैं कि मानव इतिहास पर गांधी का प्रभाव हिटलर और स्‍टालिन के प्रभाव से अधिक चिरस्‍थायी होगा”, यह कथन किसका हैं?- आर्नेल्‍ड टॉयनबी
  • किस सामाजिक-धार्मिक आन्‍दोलन में ”भारत भारतीयों के लिए है” का नारा दिया हैं?-आर्यसमाज ने
  • सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन (Civil Disobedience Movement) किस घटना से प्रारम्‍भ किया गया?-नमक कानून तोड़ने की घटना से
  • विधवा विवाह मण्‍डल की स्‍थापना की थी?-महादेव गोविंद रनाडे ने
  • विदेश में स्‍थापित सबसे पुरानी क्रान्तिकारी संस्‍था ‘इण्डिया होमरूल सोसाइटी’ थी इसकी स्‍थापना 1905 ई. में श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने कहाँ की थी?- लंदन में
  • किसने सुभाषचन्‍द्र बोस को ‘भारतीय देश भक्ति की ज्‍वलंत (Flaming) तलवार’ सम्‍बोधित किया?- सरोजनी नायडू ने
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन में स्‍वदेशी के प्रस्‍ताव को अपनाया था?-बनारस अधिवेशन, 1905
  • 1906 में बम्‍बई में ‘डप्रेस्‍ड क्‍लास मिशन सोसायटी ऑफ इण्डिया’ की स्‍थापना किसने की थी?-वी. आर. शिन्‍दे ने
  • थियोसोफिकल सोसायटी की स्‍थापना (1875 ई.) में किसने की?-मैडम ब्‍लेवेटस्‍की एवं कर्नल ऑलकॉट ने
  • बारदोली किसान आन्‍दोलन वल्‍ल्‍भ भाई पटेल के नेतृत्‍व में अपनी सफल परिणति तक पहुँचा, इस सत्‍याग्रह के समय वहाँ की महिलाओं की ओर से गांधीजी ने वल्‍लभ भाई पटेल को कौनसी उपाधि प्रदानकी-‘सरदार’ की उपाधि
  • गांधी-इरविन समझौते (Gandhi-Irwin Pact) की आलोचना का प्रमुख कारण था?- देश भक्‍तों को फांसी से मुक्ति का अभाव
  • बाल गंगाधर तिलक का समाचार-पत्र मराठा किस भाषा में था?-अंग्रेजी
  • असहयोग आन्‍दोलन में विदेशी कपड़ों का बहिष्‍कार सर्वाधिक सफल रहा, गांधीजी ने लोगों को कौनसा कपड़ा पहनने की सलाह दी?- खादी
  • डांडी-मार्च किस स्‍थान से प्रारम्‍भ किया गया था?-1930 में गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम से
  • ‘चक्‍कर लगाने वाली देशभक्ति'(Patriotism in Locomotion) शब्‍दावली का प्रयोग किसके लिए हुआ था?- कांग्रेस पार्टी के लिए
  • 1857 के  प्रथम स्‍वाधीन  संग्राम का सरकारी इतिहासकार कौन था?-एस. एन. सेन
  • भारत में पहली बार कब एवं कहाँ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्‍वतंत्रता की घोषणा की गई थी?- लाहौर में 31 दिसम्‍बर, 1929 को
  • भारत छोड़ो आन्‍दोलन स्‍वतंत्रता संघर्ष का प्रथम आन्‍दोलन था, जो नेतृत्‍व विहीनता की स्थिती में चलता रहा, इस आन्‍दोलन को हम और किस नाम जानते है? – अगस्‍त क्रान्ति
  • 1876 में इण्डियन एसोसिएशन की स्‍थापना से कौन सम्‍बन्धित हैं? -आनन्‍द मोहन बोस तथा सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
  • 9 अगस्‍त, 1942 (भारत छोड़ो आन्‍दोलन में) को सरकार ने सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, उन्‍होंनें इस कार्य का किस ऑपरेशन की संज्ञा दी? -ऑपरेशन जीरो ऑवर
  • कैबिनेट मिशन भारत क्‍यों भेजा गया था?-भारत की सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण का मार्ग खोजने के लिए
  • बर्लिनपहुँचने के लिए सुभाषचन्‍द्र बोस ने काबुल में किस नाम से पासपोर्ट प्राप्‍त किया था?- ओरलैण्‍डो मैसोट्टा
  • पूना पैक्‍ट किनके मध्‍य और कब हुआ था?- 1932 में महात्‍मा गांधी व भीमराव अम्‍बेडकर के बीच
  • 1889 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? – विलियन वेडरबर्न
  • 1857 के राष्‍ट्रीय विद्रोह के समय बिहार में विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया था? कुँवर सिंह
  • असहयोग आन्‍दोलन प्रस्‍ताव के लेखक थे?-चितरंजनदास
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना कब हुई?- 28 दिसम्‍बर, 1885 को
  • कोल्‍हापुर के महाराज छत्रपति शाहू ने बी. आर. अम्‍बेडकर को किसके प्रकाशन के लिए प्रोत्‍साहित किया था? -बहिष्‍कृत भारत के प्रकाशन के लिए
  • काकोरी काण्‍ड के प्रमुख अभियुक्‍त कौन थे?-अशफाक उल्‍लाह खान तथा रोशन लाल
  • 1857 के विद्रोह को राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता के लिए एक सुनियोजित संग्राम की संज्ञा किसने दी?-वी. डी. सावरकर ने
  • बंगाल विभाजन दिवस (16 अक्‍टूबर, 1905) को किस रूप में मनाने का सुझाव रबीन्‍द्रनाथ टैगोर ने दिया था?-रक्षाबन्‍धन के रूप में
  • ‘न्‍यू लैम्‍ब फार ओल्‍ड’ नामक लेखों की श्रृंखला में उदारवादी राजनीति की जमकर आलोचना की गई इसके लेखक कौन थे?-अरविंद घोष
  • 11 मई, 1857 को मेरठ के सिपाहियों ने दिल्‍ली की ओर कूच किया तथा विद्रोह का नेतृत्‍व करने के लिए किससे अनुरोध किया?- बहादुरशाह द्वितीय से
  • किसने कहा था ”मेरे बन्‍धुओं यह मत भूलों कि निचले वर्ग के लोग, गरीब, अशिक्षित, मोची, सफाई करने वाले तुम्‍हारा ही हाड़-मास हैं, तुम्‍हारे बान्‍धव हैं”– स्‍वामी विवेकान्‍द ने
  • कांग्रेस का सूरत विभाजन किस वर्षहुआ?- 1907 में
  • वायकोम सत्‍याग्रह किस राज्‍य में चलाया गया?-केरल में
  • 1929 में में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे?-पं. जवाहरलाल नेहरू
  • स्‍वदेशी आन्‍दोलन क्‍यों प्रारम्‍भ किया गया था?-बंगाल विभाजन के विरोधस्‍वरूप स्‍वदेशी आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गया
  • ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष थे?- लाला लाजपत राय
  • कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘मौलिक अधिकार और कर्तव्‍य’ प्रस्‍ताव पारित हुआ?-करांची अधिवेशन 1931 में (सरदार पटेल की अध्‍यक्षता में)

Indian Modern History GK Test-02

  • सन् 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्‍स में एक याचिका प्रस्‍तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्‍यक्ष प्रतिनिधित्‍व की माँग किस संस्‍था ने की थी?- द डक्‍कन एसोसियेशन ने
  • किस अंग्रेज ने अपना नाम बदलकर भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियनों का साथ दिया तथा मजदूरों को संगठित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई?-जार्ज एलिसन ने
  • भारतीय स्‍वाधीनता संग्राम के दौरान ‘रेड शर्ट’ के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने किन दो प्रमुख बातों का आह्वान किया? -पठान क्षेत्रीय राष्‍ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरूद्ध संघर्ष का
  • 1905 में किया गया बंगाल का विभाजन कब और किस अवसर पर समाप्‍त घोषित किया गया? -1911 में दिल्‍ली दरबार के आयोजन के समय
  • भगत जवाहर मल किस आन्‍दोलन के सूत्रधार थे?- कूका आन्‍दोलन के
  • कांग्रेस अधिवेशन में यह किसने कहा था कि ‘यदि हम लॉर्ड कर्जन के शासन की उपमा इतिहास में तलाश करना चाहते हैं, तो हमें देश के इतिहास में औरंगजेब के शासनकाल की ओर जाना पड़ेगा?-गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
  • एनी बेसेंट द्वारा प्रारम्‍भ किए गए होमरूल आन्‍दोलन के अतिरिक्‍त किसने एक दूसरा होमरूल आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया?-बाल गंगाधर तिलक ने
  • ‘नील दर्पण’ के लेखक थे?-दीनबन्‍धु मित्र
  • ”कांग्रेस धराशायी होने के लिए लड़खड़ा रही है, भारत में मैं जब तक हूँ तब तक मेरी एक बड़ी महत्‍वाकांक्षा यह है कि मैं उसके शान्तिपूर्वक निधन में सहायता दूँ” यह शब्‍द है?- लार्ड कर्जन के
  • ‘पाथ वे टू पाकिस्‍तान'(Parh Way to Pakistan) किसकी कृति है?-चौधरी खलीकुज्‍जमां की
  • ‘मद्य निषेध'(Prohibition of Liquor) किस आन्‍दोलन का प्रमुख मुद्दा था?- सविनय अवज्ञा (Civil Disobedience) आन्‍दोलन का
  • कांग्रेस के जिस अधिवेशन में पूर्ण स्‍वतंत्रता की माँग की गई थी, उसके अध्‍यक्ष कौन थे? -पं. जवाहरलाल नेहरू
  • महात्‍मा गांधी ने किस आन्‍दोलन के दौरान भूख-हड़ताल को सर्वप्रथमसत्‍याग्रह के रूप में प्रयोग किया?-अहमदाबाद आन्‍दोलन के दौरान
  • अंग्रेजों ने पेशवा नाना साहब की पेंशन क्‍या कह कर बन्‍द कर दी?- वह बाजीराव के पुत्र न होने से पेंशन पद के हकदार नहीं है।
  • ‘नेहरू रिपोर्ट’ का सम्‍बन्‍ध है?- पं. मोतीलाल नेहरू से
  • बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्‍य की उपाधि दी गई थी?-होमरूल आन्‍दोलन के दौरान
  • द्वितीय विश्‍वयुद्ध के बाद 1946 में कौनसा मिशन भारत आया था?-कैबिनेट मिशन
  • ‘हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी’ का गठन किसने किया था?-चन्‍द्रशेखर आजाद ने
  • ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की योजना की घोषणा कब की थी?-3 जून, 1947 को
  • जयप्रकाश नारायण किस राजनीतिक दल से सम्‍बन्धित थे?-कांग्रेस समाजवादी दल (कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी) से
  • अलीगढ़ आन्‍दोलन के संस्‍थापक थे?-सर सैयद अहमद खाँ
  • किसके शासनकाल में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पर प्रतिबन्‍ध लगाया गया तथा उसके 1,20,000 से अधिक सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया?-लॉर्ड विलिंग्‍डन के शासनकाल में
  • भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘दी इण्डियन सोशयोलोजिस्‍ट’ नामक पत्रिका प्रारंभ की?- श्‍यामजी कृष्‍णा वर्मा ने
  • थियोसोफिकल सोसाइटी का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय 1882 में कहाँ बनाया गया?- अड्यार में
  • दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ की स्‍थापना किसने की थी?-  पी. त्‍यागराय तथा टी. एम. नैयर
  • ‘होमरूल’ आन्‍दोलन का मुख्‍य ध्‍येय था?-भारत में ‘ब्रिटिश साम्राज्‍य’ के अन्‍दर ‘स्‍वशासन’ प्राप्‍त करना
  • भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान अप्रैल 1906 में युगान्‍तर नामक साप्‍ताहिक का प्रारम्‍भ किसने किया था?-बारीन्‍द्र कुमार घोष तथा भूपेन्‍द्रनाथ दत्‍त ने
  • हण्‍टर आयोग की नियुक्ति किस घटना से सम्‍बन्धित हैं?-जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड से
  • महात्‍मा गांधी के साथ चम्‍पारण सत्‍याग्रह में भाग लेने वाले दो प्रमुख नेता थे?- राजेन्‍द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्‍हा
  • भारतीय स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान ज्‍यूरिख स्थित इन्‍टरनेशनल प्री इण्डिया कमेटी का अध्‍यक्ष कौन था, जिसने बाद में इण्डियन नेशनल पार्टी का प्रारम्‍भ किया?- चम्‍पकरामन पिल्‍लै
  • भारतीय स्‍वतन्‍त्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ?-15 अगस्‍त, 1947 को
  • ‘नेशनल लिबरेशन ऑफ इण्डिया’ किस कारण अस्तित्‍व में आया?-कांग्रेस में ‘नरमपंथी’ तथा ‘उग्रपंथ्रियों’ में मतभेद के कारण
  • किस आन्‍दोलन से अरविन्‍द घोष द्वारा लिखित ‘डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्‍टेंस’ नामक लेख श्रृंखला सम्‍बद्ध हैं?-स्‍वदेशी तथा बहिष्‍कार आन्‍दोलन से
  • भारत विभाजन के सन्‍दर्भ में उत्‍तर-पश्चिमी सीमान्‍त प्रान्‍त (NWFP) के राजनीतिक स्‍वरूप के विषय में खान-अब्‍दुल गफ्फार खाँ ने क्‍या घोषणा की थी?- उत्‍तर-पश्चिमी सीमान्‍त प्रान्‍त न तोभारत के साथ सम्मिलित होगा और न पाकिस्‍तान के साथ वरन एक स्‍वतंत्र प्रभुता सम्‍पन्‍न (Sovereingn) पख्‍तुनिस्‍तान राज्‍य बनेगाकिन दो कांग्रेस अध्‍यक्षों को गांधीजी के अनुयायियों के विरोध और असहयोग के कारण पद त्‍याग करना पड़ा था?-चितरंजनदास और सुभाषचन्‍द्र बोस को
  • द्वि‍तीय गोलमेज काफ्रेंस में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी की?-महात्‍मा गांधी ने
  • किस एक कांग्रेस अधिवेशन में मूलभूत अधिकारों तथा आर्थिक नीति पर प्रस्‍ताव पारित किया गया?- करांची (1930) अधिवेशन में
  • आम जनता के लिए जीवनयापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्‍ध कराने के लिए सन् 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्‍थापना किसने की थी?-नारायण मल्‍हार जोशी ने
  • अक्‍टूबर 1943 में सुभाष चन्‍द्र बोस ने आरजी हुकूमत-ए-हिन्‍द की स्‍थापना कहाँ की थी?- सिंगापुर में
  • आर्कटिक होम इन  द वेदाज नामक ग्रन्‍थ किसकी रचना है?-लोकमान्‍य गंगाधर तिलक की
  • ‘स्‍वाधीनता हमारा लक्ष्‍य है और हिन्‍दुत्‍व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता है” यह कथन किसका है?-अरविन्‍द घोषका
  • भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्‍त ने एक संयुक्‍त एवं अस्तित्‍व के लिए योजना सामने रखी थी?-पंजाब ने
  • सविनय अवज्ञा आनदोलन (Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्‍व में चलाया गया?-महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में
  • किस समाज सुधारक के प्रयत्‍नों के फलस्‍वरूप 1891 में सम्‍मति आयु अधिनियम (Age of Consent Act) पास हुआ, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु की कन्‍याओं के विवाह पर रोक लगा दी गई?-पारसी सुधारक वी.एम. मालवाबारी
  • कांग्रेस सम्‍मेलनों को ”शिक्षित भारतीयो का वार्षिक राष्‍ट्रीय मेला” कह कर किसने कांग्रेस की आलोचना की?- लाला लाजपतराय ने
  • ‘नील दर्पण’ ने नील उत्‍पादक किसानों के उत्‍पीड़न का चित्रण किया है, यह है एक?- नाटक
  • नमक सत्‍याग्रह एवं डाण्‍डी यात्रा पर सरकार की तात्‍कालिक प्रतिक्रिया थीं?-कांग्रेस पर प्रतिबन्‍ध लगाना
  • महात्‍मा गांधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन (Second Civil Disobedience Movement) कब प्रारंभ किया गया? -1932 में
  • किस आन्‍दोलन से अ‍रविन्‍द घोष द्वारा लिखित डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्‍टेंस नामक लेख श्रृंखला सम्‍बद्ध है?-स्‍वदेशी एवं बहिष्‍कार आन्‍दोलन से
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?-लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin)
  • चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के ठीक पहले भारत का गवर्नर जनरल कौन था?-लॉर्ड माउण्‍टबेटन (Lord Mountbatten)
  • स्‍वतंत्रता संग्राम से संबंधित कामरेड (Comrade) समाचार-पत्र किसने निकाला था?-मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
  • भारत सरकार के किस अधिनियम के अन्‍तर्गत मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मण्‍डल (Electorates) प्रारम्‍भ किए गए?-भारत सरकार अधिनियम 1909 (Government of India Act 1909) के अन्‍तर्गत
  • भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘डेकन एजूकेशनल सोसायटी'(Deccan Educational Society) की स्‍थापना किसने की थी?- बाल गंगाधर तिलक ने
  • दलित वर्ग का सामाजिक न्‍याय दिलाने के उद्देश्‍य से जस्टिस आन्‍दोलन 1915-16 ई. में कहाँ से प्रारम्‍भ हुआ था?- मद्रास (अब चेन्‍नई) से
  • 1857के गदर के पश्‍चात इलाहबाद दरबार में यह घोषणा किसने की थी कि भारत सरकार अब ग्रेट ब्रिटेन के सम्राट ने अधिगृहित कर ली है?-लॉर्ड केनिेग (Lord Canning) ने
  • बंगाल विभाजन को किसने निरस्‍त (Annulled) किया था?- लॉर्ड हार्डिग्‍ज (Lord Hardinge)
  • ‘द ग्रेट रिवोल्‍ट’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है?- अशोक मेहता
  • डाण्‍डी मार्च किस आन्‍दोलन के अन्‍तर्गत आयोजित की गई थी?-सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन (Civil Disobedience Movement) केअन्‍तर्गत
  • आधुनिक इतिहासकारों में से किसने 1857 के विद्रोह को स्‍वतंत्रता का प्रथम युद्ध(First war of Independence) कहा था?- वी.डी.सावरकर ने
  • 1857 में इलाहाबाद में विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया था?- लियाकत अली ने
  • सुभाषचन्‍द्र बोस ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद इस्‍तीफा दिया था जिसके परिणामस्‍वरूप डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद कांग्रेस के अध्‍यक्ष बने?-त्रिपुरी अधिवेशन (1939) में

Indian Modern History GK Test-03

  • लॉर्ड केनिंग ने नवम्‍बर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की?-इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
  • महारानी विक्‍टोरिया की घोषणा को इलाहाबाद दरबार में किसने पढ़ा था?-लॉर्ड केनिंग ने 
  • महात्‍मा गांधी ने प्रथम नागरिक अवज्ञा आन्‍दोलन (Civil Disobedience Movement) किस घटना के पश्‍चात प्रारम्‍भ किया-साइमन कमीशन के कारण
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना किस वायसराय के शासनकाल में हुई?-लॉर्ड डफरिन के शासनकाल में
  • ‘भारतीय असन्‍तोष का जनक’ किसेकहा गया है?- बाल गंगाधर तिलक को
  •  1857 के विद्रोह का प्रथम आभास कहाँ हुआ? -बैरकपुर
  • संविधान सभा के विचार विमर्श में भाग नहीं लिया था? -मुस्लिम लीग तथा देशी राज्‍यों ने
  • रूहेलखण्‍ड में रोहिला नेता कौन था जिसने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी?-अजीमुल्‍ला
  • ‘चटगाँव आर्मस डकैती’ किसके नेतृत्‍व में हुई थी?- सूर्यसेन के नेतृत्‍व में
  • भारत विभाजन के लिए 3 जून 1947 ई. को बनाई योजना थी?- माउण्‍टबेटेन योजना
  • घोंघू पन्‍त को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है?- नाना साहब के नाम से
  • किस भारतीय राजनेता ने कांग्रेस अधिवेशन में स्‍वशासन पर जोर डालने के लिए सर्वप्रथम ‘स्‍वराज’ शब्‍द का प्रयोग किया?-दादा भाई नौरोजी ने
  • किसके विरूद्ध महात्‍मा गांधी का सत्‍याग्रह के लिए आह्वान उनका अखिल भारतीय संघर्ष के नेतृत्‍व का सर्वप्रथम प्रयास था?- रॉलट एक्‍ट के विरूद्ध
  • ‘चौरी-चौरा काण्‍ड’ के कारण गांधी ने किस आन्‍दोलन को समाप्‍त किया था? -असहयोग आन्‍दोलन को
  • पं. मदन मोहन मालवीय ने 1909 में कौन-सा समाचार-पत्र प्रारम्‍भ किया?- लीडर
  • मार्च 1925 में किसे केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली का अध्‍यक्ष चुना गया?-विट्ठलभाई पटेल को
  • दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्‍चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्‍याग्रह कहाँ किया था?- चम्‍पारण में
  • असहयोग  आन्‍दोलन के दौर में अलीगढ़ में किस राष्‍ट्रीय शिक्षा संस्‍था को स्‍थापित किया गया था?-जामिया मिलिया इस्‍लामिया
  • स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ?- बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • ‘चौरी-चौरा काण्‍ड’ कौनसा आन्‍दोलन समाप्‍त हो गया-असहयोग आन्‍दोलन
  • कांग्रेस के किस अधिवेशन में भूमि सम्‍बन्‍धी 13 बिन्‍दु का कार्यक्रम बनाया गया?-फैजपुर कांग्रेस अधिवेशन (1936)
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्‍द्र बोस को कांग्रेस का अध्‍यक्ष चुना गया, यह त्रिपुरी कहाँ हैं?-जबलपुर में
  • महात्‍मा गांधी ने किसकी मृत्‍यु पर कहा था ”भारतीय सौर मण्‍डल से एक सितारा डूब गया है”-लाला लाजपत राय की मृत्‍यु पर
  • भारत विभाजन के सिद्धान्‍त को सर्वप्रथम किस नेता ने स्‍वीकार किया था?-चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने
  • ‘पूर्ण स्‍वराज'(Complete Independence) दिवस सर्वप्रथमकब मनाया -26 जनवरी, 1930 ई. को
  • रोलेट एक्‍ट का उद्देश्‍य था? -मुकदमा चलाए बिना किसी भी व्‍यक्ति को नजरबन्‍द करना
  • कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस एकमात्र बैठक में भाग लिया?- दूसरी बैठक में
  • लन्‍दन में इण्डिया हाउस की स्‍थापना किसने की थी?-श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने 1905 में
  • किसका कथन है,’एक देश के लिए स्‍वराज्‍य परम आवश्‍यक है और सुधार अथवा उत्‍तम राज्‍य इसके विकल्‍प नहीं हो सकते-लाला लाजपत राय का
  • प्रेस पर सभी प्रतिबन्‍ध किसके समय में समाप्‍त किए गए?-चार्ल्‍स मेटकॉफ के समय में
  • किस स्‍वतंत्रता सेनानी को 1908 ई. में अलीपुर सेण्‍ट्रल जेल में फाँसी दी गई?- खुदीराम बोस को
  •   किस योजना के अन्‍तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की?- लॉर्ड माउण्‍टबेटन योजना के अन्‍तर्गत
  • 1857 के राष्‍ट्रीय विप्‍लव को कुचलने में किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की मदद की थी?- नेपाल ने
  • भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्‍त ने एक संयुक्‍त एवं स्‍वतंत्र अस्तित्‍व के लिए योजना सामने रखी थी?- पंजाब ने
  • ‘स्‍वर्ण हिन्‍दुओं की फीसीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था?-मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
  • जलियाँबाग हत्‍याकाण्‍ड के विरोध में किस भारतीय ने वायसराय की कार्य परिषद (Executive Coucil) से त्‍याग-पत्र दिया था?- सर शंकरन नायर ने
  • सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्‍तविक कारण क्‍या था?- बंगाल  के राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को विघटित करना
  • अलीपुर केस में सरकारी गवाह कौन बन गया था?- नरेन्‍द्र घोष
  • चन्‍द्रशेखर आजाद का जन्‍म कहाँ हुआ था, उन्‍होंने प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ ग्रहण की?-जन्‍म : बादरका (उन्‍नाव, उत्‍तर प्रदेश) प्रारम्भिक शिक्षा : (झाबुआ, मध्‍य प्रदेश)
  • गांधीजी ने भारत में प्रथम उपवास (Fast) किस घटना के सम्‍बन्‍ध में रखा था?- अहमदाबाद की मिल (मिल मजदूरो के समर्थन में) हड़ताल के विरोध में
  • डॉक्ट्रिन ऑफ पेसिव रजिस्‍टेंस'(Doctrine of Passive Ressive Resistance) की रचना किसने की थी?-अरविन्‍द घोष ने
  • ‘आनन्‍द मठ’ उपन्‍यास जिसमें प्रसिद्ध ‘वन्‍देमातरम्’ गीत है, की रचना किसने की थी?- बंकिमचंद्र चटर्जी ने
  • ‘भारत सेवक समाज’ की स्‍थापना कब तथा किसने की?-1905 में गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
  • इण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920 में प्रथमअध्‍यक्ष कौन हुए?-लाला लाजपत राय
  • राजा राममोहन राय ने किस प्रथा के विरोध में कानून बनवाया था? -सती-प्रथा के विरोध में
  • बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असन्‍तोष का जनक’ किसने कहा था?- वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
  • भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के दौरान ‘भारतीय राजनीति का शांतिकाल’ किस अवधि को कहा जाता है?-प्रथमविश्‍वयुद्ध का काल
  • भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?- बाल गंगाधर तिलक
  • किस अंग्रेजी शासन विरोधी नेता को जनता में भय फैलाने हेतु उसकी मृत्‍यु हो जाने के बाद भी सार्वजनिक रूप से फाँसी दी गई?-दीवान बेलु धम्‍पी को
  • इण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920 में प्रथमअध्‍यक्ष कौन हुए?-लाला लाजपत राय
  • किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्‍यवस्‍था की गई?-1909 के अधिनियम द्वारा
  • अहमदिया आन्‍दोलन का प्रारम्‍भ कहाँ से हुआ?-पंजाब
  • ऑल इण्डिया डिप्रेस्‍ड क्‍लासेज एसोसिएशन नामक संस्‍था की प्रतिष्‍ठापना किसने की थी?- बी. आर. अम्‍बेडकर ने
  • किसने कांग्रेस को जनता के अत्‍यन्‍त अल्‍पमत (Micro-scopie Minority) का प्रतिनिधि कहा था? -लॉर्ड डफरिन ने
  • किस अंग्रेजी शासन विरोधी नेता को जनता में भय फैलाने हेतु उसकी मृत्‍यु हो जाने के बाद भी सार्वजनिक रूप से फाँसी दी गई?-दीवान बेलु धम्‍पी को
  • 1912 में समाचार-पत्र अल हिलाल‘(Al Hilal) किसने प्रारम्‍भ किया? -मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
  • किस आन्‍दोलन में कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया?- भारत छोड़ो आन्‍दोलन में
  • जवाहरलाल नेहरू के विरूद्ध बॉम्‍बे घोषण-पत्र (बॉम्‍बे 21) पर किस प्रमुख पूँजीपति के हस्‍ताक्षर नहीं थे?- घनश्‍यामदास बिड़ला के
  • बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया?-राजद्रोह‍ के आरोप पर (सरकार से घृणा एवं उसकी अवमानना के कारण)
  • 1909 के इण्डियन काउन्सिल्‍स एक्‍ट का अन्‍य नाम क्‍या था?-मॉर्ले-मिन्‍टो सुधार
  • कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चन्‍द्र बोस ने फारवर्ड ब्‍लॉक का गठन कब किया?1939 में
  • काकोरी रेल काण्‍ड कब हुआ था-1925 में
  • किस क्रान्तिकारी ने इंग्‍लैण्‍ड में क्रान्तिकारी गतिविधियों के आरम्भिक केन्‍द्र के रूप में इण्डियन होमरूल सोसाइटी की शुरूआत की?- श्‍यामजी कृष्‍ण वर्मा ने
  • विवेकानन्‍द को आधुनिक राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का ‘आध्‍यात्मिक पिता’ किसने कहा था?- सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अवाडी अधिवेशन (1955) में समाज के समाजवादी ढाँचे’ को औपचारिक रूप में स्‍वीकार किया गया। इस अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की?-यू.एन.ढेबर ने
  • ‘व्‍हाई सोशलिज्‍म'(Why Socialism) नामक पुस्‍तक किस स्‍वतंत्रता सेनानी की कृति हैं?-जयप्रकाश नारायण की



Indian Modern History GK Test-04

  • गदर पार्टी का गठन कहाँ किया गया था?-सैनफ्रांसिस्‍को (यूएसए) में
  • भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के सन्‍दर्भ में दूसरे गोलमेज सम्‍मेलन में भारत की महिला प्रतिनिधि के रूप में किसने भाग लिया?- सरोजनी नायडू ने
  • ‘भारत छोड़ो प्रस्‍ताव’ कब वापस ले लिया गया?-1944 में
  • 1936 में ‘इंडिपेंडेट लेबर पार्टी’ की स्‍थापना किसने की थी? -डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने
  • जिस कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ‘वन्‍देमातरम’ का गान बंकिमचन्‍द्र चटर्जी द्वारा प्रस्‍तु‍त किया गया उसकी अध्‍यक्षता किसने की थी?- मुहम्‍मद रहीमतुल्‍ला सयानी (कलकता अधिवेशन, 1896) ने
  • ‘निष्‍क्रय विरोध’ के सिद्धान्‍त के जनक कौन थे?  -अरविन्‍द घोष
  • कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन (1936) में अखिल भारतीय किसान सभा की स्‍थापना की गई। इसका प्रथम अध्‍यक्ष किसे चुना गया?- स्‍वामी सहजानन्‍द सरस्‍वती को
  • स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ?- बंगाल विभाजन के विरूद्धप्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • किसने कहा था कि मुस्लिम सुरक्षा माँग कर मूर्खता कर रहे हैं तथा हिन्‍दु उसे अस्‍वीकार कर उससे बड़ी मूर्खता कार रहे हैं?-मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
  • जलियाँ बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कांग्रेस ने अपनी एक अलग समिति बनाई थी। इसके अध्‍यक्ष कौन थे?- पंडित मदनमोहन मालवीय
  • मलाबार क्षेत्र में किसानों ने 1921 में कौनसा विद्रोह किया था?- मोपला विद्रोह
  • ‘स्‍टार ऑफ इण्डिया’ समाचार पत्र किस राजनीतिक पार्टी ने प्रकाशित किया?-इण्डियन मुस्लिम लीग ने
  • ‘व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह’ आन्‍दोलन 17 अक्‍टूबर, 1940 से प्रारम्‍भ हुआ। सर्वप्रथम किस स्‍थान से इसे प्रारम्‍भ किया गया? – पवनार से
  • राष्‍ट्रवाद की शिक्षा को अंग्रेजों ने कब अपराध घोषित किया– 1898 ई. में
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे?-व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्‍यक्ष कौन था?- जार्ज यूल
  • जिस कांग्रेस अधिवेशन में ‘वन्‍दे मातरम’ गान प्रथम बार बंकिम चन्‍द्र चटर्जी द्वारा प्रस्‍तुत किया गया, उसकी अध्‍यक्षता किसने की थी?- रहीमतुल्‍ला सयानी ने
  • 1908 में किस नेता को 6 वर्ष के कारावास की सजा हुई?-बाल गंगाधर तिलक को
  • दिल्‍ली में मुगल सम्राट की पत्‍नी ने अंग्रेजों को सूचना देकर विद्रो‍हियों की योजना असफल कर दी। उसका क्‍या नाम था?-जीनत महल
  • ‘कोलोनाइजेशन बिल’ के विरूद्ध सशक्‍त आन्‍दोलन चलाने वाले किस भारतीय राजनेता को माण्‍डले जेल में बन्‍द किया गया? -लाला लाजपत राय को
  • क्रान्तिकारी आन्‍दोलन की पुस्‍तक ‘बन्‍दी जीवन’ के लेखक कौन थे?- शचीन्‍द्रनाथ सान्‍याल
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना के समय भारत का राज्‍य सचिव (Secretary of State for India) कौन था? -लॉर्ड क्रास
  • प्रेस पर से सभी प्रतिबन्‍ध किसके समय में समाप्‍त किए गए? -चार्ल्‍स मेटकॉफ के समय
  • कौनसा वायसराय अपनीअण्‍डमान यात्रा के दौरान एक कैदी का शिकार हो गया था?- लॉर्ड मेयो
  • बम्‍बई नौसेना-विद्रोहियों ने किसकी अपील पर समर्पण किया?- वल्‍लभाई पटेल की अपील पर
  • गांधीजी के आन्‍दोलनों को ‘राजनीतिक फिरौती’ किस वायसराय ने कहा था?-लॉर्ड लिनलिथगो ने
  • ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?-सर चार्ल्‍स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को
  • किस मुस्लिम नेता ने भारत विभाजन को ‘Treacherous Act'(विश्‍वासघात का कार्य) कहा था?-खान अब्‍दुल गफ्फार खाँ ने
  • Out of sands of India I shall create a movement which would be larger than that of the Congress” यह कथन किसका है?-महात्‍मा गांधी का
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था-मद्रास में
  • अवध में 1857 की क्रन्ति का नेतृत्‍व किसने किया था?- बेगम हजरत महल ने
  • विवेकानन्‍द को आधुनिक राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का ‘आध्‍यात्मिक पिता’ किसने कहा?- सुभाष चन्‍द्र बोस ने
  • 1857 के ‘बरेली विद्रोह’ नेता कौन था?-खान बहादुर
  • ‘गदर-पार्टी'(Gadar-Dal) की स्‍थापना कहाँ की गई थी?- सेनफ्रांसिस्‍को (San Francisco) अमरीका में
  • ‘1857 का विद्रोह’ और ‘भारतीय स्‍वतन्‍त्रता युद्ध’ के लेखक क्रमश: कौन हैं?-अशोक मेहता तथा सावरकर
  • कथन ”Mahatma Gandhi like fleeting phantom raises dust not level” किसका है?-डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
  • बाल गंगाधर तिलक को ‘फादर ऑफ इण्डियन अनरेस्‍ट'(Father of Indian Unrest) किसने कहा था?- वेलेंटाइन चिरोल ने
  • एनी बीसेन्‍ट ने किस पत्र का प्रकाशन किया था? -कॉमनवील का
  • ‘All India Depressed Classes Federation’ की स्‍थापना किसने और कब की थी?-बी. आर. अम्‍बेडकर ने 1920 में
  • 1907 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्‍दर फूट पड़ गई और उग्रवादी तथा उदारवादी दल पृथक हो गए?-सूरत अधिवेशन में
  • हिन्‍दु-मुस्लिम एकता के राजदूत कहकर किसे सम्‍बोधित किया गया?-मोहम्‍मद अली जिन्‍ना को
  • लॉर्ड कर्जन का विवेकहीन कार्य क्‍या था, जिसने उग्र राष्‍ट्रीयता को जन्‍म दिया?-1905 का बंगाल विभाजन
  • मुहम्‍मद-त्रिक (Bombay Triumvirate) में शामिल थे?- के. टी. तैलंग, फिरोजशाह मेहता तथा बदरूद्दीन तैयबजी
  • किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्‍यवस्‍था की गई?-1909 के अधिनियम द्वारा
  • स्‍वतंत्र भारत की पहली महिला राज्‍यपाल कौन थीं?- सरोजिनी नायडू
  • कांग्रेस का सूरत विभाजन किस वर्ष हुआ था?-1907 में
  • खिलाफत आन्‍दोलन में गांधीजी को सहयोग देने वाले अलीबन्‍धु कौन थे?- शौकत अती और मुहम्‍मद अली
  • किस क्रांतिकारी ने कैदियों के लिए अच्‍छी सुविधाओं की माँग करते हुए 64 दिनों के उपवास के पश्‍चात दम तोड़ दिया?- जतिनदास ने
  • वहाबी आन्‍दोलन का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या था?-भारत में मुस्लिम सत्‍ता की पुन: स्‍थापना
  • स्‍वामी विवेकानन्‍द ने रामकृष्‍ण की स्‍थापना कब की-1897 में
  • भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ?-15 अगस्‍त, 1947 को
  • भारतीय इतिहास में 26 अक्‍टूबर, 1947 किस कारण एक प्रमुख तिथि मानी जाती हैं?- महाराजा हरिसिंह द्वारा अधिमिलन-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए जाने के कारण
  • स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ?- बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • किसान दिवस किस दिन मनाया जाता हैं?-23 दिसम्‍बर को
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1950 में नेहरू –लियाकतपैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर किस मुद्दे के समाधान के लिए किए गए थे?- अल्‍पसंख्‍यकों(Minorities) के संरक्षण के लिए
  • 1857 के राष्‍ट्रीय विप्‍लव को कुचलने में भारत की पड़ोसी किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की सहायता की थी?-नेपाल ने
  • बम्‍बई में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्‍थापना कब हुई?-1929 में
  • मासिक पत्रिका’बंग दर्शन'(Banga Darshan) का बहरामपुर से 1872 में प्रकाशन किसने प्रारम्‍भ किया था?- बंकिम चन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय ने
  • कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया?- पहली और तीसरी बैठक में
  • तिलक ने यह उद्घोषणा कब की कि स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा?-1916 में
  • ब्रिटिश सरकार के विषय में किसने कहा था कि ” आप नहीं अन्‍दाज लगाते कि ब्रिटिश सरकार कितनी मजबूत है? अगर कांग्रेस ब्रिटिश सरकार को चुनौती देती है, तो यह सरकार पाँच मिनट में समाप्‍त हो जाएगी ? ”– गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
  • वर्ष 1937 में जन जागरण मंच (Mass Awakening League) की स्‍थापना किस राज्‍य में की गई थी?-मैसूर राज्‍य में
  • मंगल पाण्‍डे, जिसने अकेले ही अंग्रेजों की खिलाफत की थी, किस ब्रिटिश इण्डियन सेना से सम्‍बन्धित था?-बैरकपुर में स्थित 34 नेटिव इनफैट्री से
  • किस  क्रान्तिकारी ने कहा था ”हमारे जीवन का उद्देश्‍य स्‍वतंत्रता प्राप्ति है, हिन्‍दू धर्म हमारे इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए हमारा पथ प्रदर्शन करेगा? -अरविन्‍द घोष ने
  • भारत के पूँजीपति की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था?- टाटा ने
  • 1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था?-लॉर्ड केनिंग
  • स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान ‘वहाली आन्‍दोलन'(Wahabi Movement) का प्रमुख केन्‍द्र कहाँ था?-पटना में
  • 1857 में इलाहबाद में विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया-लियाकत अली ने
  • कैबिनेट मिशन प्‍लान के अन्‍तर्गत अन्‍तरिक्ष सरकार किसके नेतृत्‍व में गठित की गई?-जवाहरलालन नेहरू के नेतृत्‍व में
  • किसान, विद्यार्थी तथा मजदूर किस आन्‍दोलन की रीढ़ बने?-भारत छोड़ो (Quit India) आन्‍दोलन की
  • विद्रोही कविता की रचना किसने की थी?-काजी नजरूल इस्‍लाम ने
  • किसने कहा था‘इतने समय से करोड़ों लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मैं हर व्‍यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्‍होंने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नहीं किया”– स्‍वामी विवेकानन्‍द ने
  • 1857 की क्रांति के सम्‍बन्‍ध में द ग्रेट रिवोल्‍ट‘(The Great Revolt) नामक पुस्‍तक किसने लिखी हैं?-अशोक मेहता ने
  • अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी?-स्‍वामी सहजानन्‍द सरस्‍वती ने
  • पूर्ण स्‍वराज दिवस‘(Complete Independence Day) सर्वप्रथम कब मनाया गया?- 26 जनवरी, 1930 को,
  • ‘गुलामगीरी’ की पुस्‍तक कब और किसने लिखी?-1872 में, ज्‍योतिबा फुले ने
  • रॉयल गढ़वाल राइफल्‍स के सैनिकों ने कहाँ निहत्‍थी भीड़ पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था?-पेशावर में
  • पूना समझौते का प्रमुख लक्ष्‍य क्‍या था?-निचली जातियों का पृथक प्रतिनिधित्‍व
  • पूर्ण स्‍वतंत्रता के लिए कांग्रेस का प्रस्‍ताव किस वायसराय के कार्यकाल में पारित किया गया?-लॉर्ड वेवेल के शासनकाल में
  • पेरियार के नाम से कौन प्रसिद्ध थे? -ई. वी. रामास्‍वामी नायकर
  • तमिल पत्रिका ‘कुडी अरासू’ की स्‍थापना किसके द्वारा की गयी?- ई. वी. रामास्‍वामी नायकर द्वारा
  • किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दलों में समझौता हुआ?-लखनऊ अधिवेशन में
  • भारत छोड़ो आन्‍दोलन पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना को कया नाम दिया?-आपरेशन जीरोआवर
  • खेड़ा आन्‍दोलन क्‍या था-खेड़ा के किसानों ने महात्‍मा गांधी और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के नेतृत्‍व में कर भुगतान न करने का अभियान चलाया।
  • महाराष्‍ट्र का कौनसा सामाजिक धार्मिकसुधारक लोकहितवादी के नाम से प्रसिद्ध हुआ?- गोपाल हरि देशमुख
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने भारतीय मामलों से अंग्रेजों को अवगत कराने के लिए कौनसी साप्‍ताहिक पत्रिका निकाली?-इण्डिया
  • 1889 में अहमदिया आन्‍दोलन किसने प्रारम्‍भ किया था?- मिर्जा गुलाम अहमद
  • दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्‍द’ की उपाधि दी गई, उस भारत का वायसराय कौन था?-लॉर्ड लिटन
  • शुद्धि आन्‍दोलन किस संस्‍था ने प्रारम्‍भ किया था?- आर्य समाज ने
  • 1857 के विद्रोह में बिहार में विद्रोहियों का नेतृत्‍व किसने किया था? -कुँवर सिंह ने
  • रॉलेट एक्‍ट के विरोध में लगान ने देने का आन्‍दोलन चलाने का सुझाव किसने दिया था-स्‍वामी ऋद्धानन्‍द ने
  • लंदन में हुई ‘गोल मेज कान्‍फ्रेंस’ के तीनों अधिवेशनों में कौन भारतीय नेता उपस्थित रहा?- डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर
  • य‍ह किसका कथन हैं ”कांग्रेस की आवाज जनता की आवाज नहीं हैं ?”-फिरोजशाह मेहता ने
  • नील दर्पण नाटक किसने,कब और किस उद्देश्‍य से लिखा?- दीनबन्‍धु मित्रा ने 1860 में यूरोपियन नील खेत के मालिकों द्वारा बंगाल के खेतिहरों का उत्‍पीड़न दिखाने के उद्देश्‍य से लिखा था
  • काँग्रेस अधिवेशन के बारे में य‍ह किसने कहा था कि ‘यदि हम वर्ष में एक बार मेढ़क की भाँति टर्रायें तो हमें कुछ नहीं मिलेगा’-बाल गंगाधर तिलक ने
  • यह किसका कथन हैं ”इस विशाल देश में कोई प्रगति सम्‍भव नहीं है जब तक कि हिन्‍दू  तथा मुसलमान दोनों मिलकर एक न हो जाएं ?”-एम. जी. रानाडे ने
  • कौनसा विद्रोह 1816 में प्रारम्‍भ हुआ तथा 1932 तक चला?- कोल विद्रोह
  • गाँधीजी के लिए किसने कहा था वह ‘अर्धनग्‍न फकीर’ है?- विन्‍स्‍टन चर्चिल ने
  • 1931 ई. में बने भारतीय ट्रेड यूनियन संघ के प्रमुख नेता थे? -एम. एन. जोशी, वी.वी. गिरी तथा मृणाल क्रान्ति बोस
  • लन्‍दन में द्वितीय गोलमेज सम्‍मलेन का आयोजन किस भवन में किया गया था?- सेंट जेम्‍स पैलेस में
  • सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था?- लॉर्ड हार्डिंग्‍ज द्वितीय
  • प्रथम भारतीय जो भारतीय सिविल सेवा (ICS) में सफल हुए?- सत्‍येन्‍द्र नाथ टैगोर (1863 ई. में)
  • ‘भारतीय स्‍वतंत्रता लीग’ का गठन किसने किया?- सुभाषचन्‍द्र बोस तथा जवाहरलाल नेहरू ने
  • अंग्रेज कब से भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के विरोधी हो गए-1887 ई. से
  • भारत में पूँजीपतियों की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था?- टाटा ने
  • 1920 ई. में आर्य समाज ने किसके नेतृत्‍व में शुद्धि आन्‍दोलन चलाया?- स्‍वामी श्रद्धानन्‍द के नेतृत्‍व में
  • स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ?-बंगाल विभाजन के विरूद्ध आरम्‍भ किए हुए आन्‍दोलन के समय
  • ”1857 का विद्रोह एक राष्‍ट्रीय विद्रोह था, क्‍योंकि इसका स्‍वरूप राष्‍ट्रीय था।” यह उक्ति किस इतिहासकार की है?-अशोक मेहता को
  • शरतचन्‍द्र चटर्जी की किस पुस्‍तक के अ‍त्‍यन्‍त लोकप्रिय होने के कारण उसके प्रकाशन पर प्रतिबन्‍ध लगा दिया गया?- पाथेरदावी
  • दिल्‍ली षडयंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी? -दीनानाथ के द्वारा
  • भारत में मुसलमानों के आधुनिकीकरण का कार्य किसने प्रारम्‍भ किया था?-सर सैयद अहमद खाँ ने
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के‍ किस अधिवेशन में महात्‍मा गाँधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा।-करांची अधिवेशन (1931) में
  • दांडी जहाँ महात्‍मा गांधी ने अपनी 241 मील की पैदल यात्रा समाप्‍त की थी, गुजरात के किस जनपद में है?-भुज जनपद में
  • भारत की स्‍वतंत्रता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में किस पद पर थे? -कांग्रेस के सदस्‍य भी नहीं थे
  • स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था?- दादा भाई नौरोजी 
  • ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गांधी को कौनसी उपाधि दी थी, जिसे उन्‍होंने असहयोग आन्‍दोलन में वापस कर दिया था?- केसर-ए-हिन्‍द की उपाधि
  • सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण कार्य क्‍या रहा?-  देशी राज्‍यों का विलय
  • तिलक के देहावसान के अवसर पर किसने कहा था ‘मेरा सबसे मजबूत बचाव चला गया’-महात्‍मा गांधी ने
  • भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्‍लेवरी'(Charter of Slavery) किसने कहा था?-पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
  • मुस्लिम लीग की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?-लॉर्ड मिनटो II
  • नायक विद्रोह कहाँ हुआ था?-बंगाल में
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो'(Quit India) प्रस्‍ताव किस अधिवेशन मे तथा  कब पारित किया? -वर्धा अधिवेशन, 1942 में
  • यह कथन किसका है कि ‘स्‍वाधीनता हमारा लक्ष्‍य है और हिन्‍दुत्‍व ही हमारी यह आकांक्षापूरी कर सकता है?-अरविन्‍द घोष का
  • कूकी विद्रोह करने वाली कूकी जनजाति कहाँ की थी?-मणिपुर की
  • 1866 में लन्‍दन में ‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्‍थापना किसने की थी?- दादाभाई नौरोजी ने
  • मुस्लिम लीग के अधिवेशन में किस कांग्रेस नेता ने भाग लिया था?-पं. मदन मोहन मालवीय ने
  • कौनसा राज्‍य अंग्रेजों के लिए ‘दुधारू गाय’ कहलाता था? -अवध
  • 26 जुलाई, 1876 को बंगाल में स्‍थापित ‘इण्डियन एसोसिएशन'(Indian Association) के प्रमुख सदस्‍य थे। -आनन्‍द मोहन बोस तथा सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
  • किस स्‍थान पर महात्‍मा गांधी ने अपना अन्तिम उपवास किया?- दिल्‍ली
  • स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्‍वपूर्ण साहसिक कार्यबर्रा डकैती माना जाता है, यह स्‍थान कहाँ था?-पूर्वी बंगाल में
  • कैबिनेट मिशन प्‍लान (1946) के अनुसार जुलाई 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे?-संविधान सभा (Constituent Assembly) बनाने के लिए
  • अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी का पहला साहसिक कदम क्‍या था?- चम्‍पारण आन्‍दोलन
  • किस विधेयक को ‘भारतीय गुलामी विधेयक नं. 1 कह कर पुकारा गया?? -सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को
  • 1815 में ‘आत्‍मीय सभा’ की स्‍थापना किसने की थी?-राजा राममोहन राय ने
  • भारत की स्‍वाधीनता के समय क्‍या महात्‍मा गांधी कांग्रेस के सदस्‍य थे?- नहीं
  • प्रखर राष्‍ट्रवादी अहरार आन्‍दोलन किन प्रमुख नेताओं ने प्रारम्‍भ किया?- मौलाना मोहम्‍मद अली, हकीम अजमल खाँ, मजहर-उल-हक ने
  • 1856 में बाल गंगाधर तिलक (लोकमान्‍य तिलक) का जन्‍म कहाँ हुआ था?- रत्‍नागिरि (महाराष्‍ट्र) में
  • भारतीय मुसलमान सामान्‍य रूप से उग्रवादी आन्‍दोलन की ओर आकर्षित क्‍यों नहीं हुए?-उग्रवादियों की हिन्‍दू अतीत का राग अलापने की नीति के कारण
  • तेभागा कृषक आन्‍दोलन किस प्रान्‍त में हुआ था?-बंगाल में
  • अंग्रेजी साप्‍ताहिक ‘न्‍यू इण्डिया’ का प्रकाशन किसने प्रारम्‍भ किया था?-बिपिनचन्‍द्र पाल ने
  • भारत के स्‍वातंत्र्य प्राप्ति के पश्‍चात किसने सुझाव दिया था कि ”अब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को समाप्‍त कर दिया जाए ?”-महात्‍मा गांधी ने
  • अलीगढ़ आन्‍दोलन के जन्‍मदाता कौन थे?- सर सैयद अहमद खाँ
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने भारत का संविधान निर्माण करने की आधिकारिक माँग ब्रिटिश सरकार के समक्ष रखी, जिसे किस रूप में स्‍वीकार कर लिया गया?- 1940 के अगस्‍त ऑफर के रूप में
  • ‘इंडिपेंडेस फॉर इण्डिया लीग’ की स्‍थापना किसके विरोध में की गई थी?-नेहरू रिपोर्ट के
  • मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सबसे पहले कब की थी?-1940 में
  • विनोबा भावे ने भूदान आन्‍दोलन कहाँ से शुरू किया था?- नलगोंडा से
  • चम्‍पारण संघर्ष में किन नेताओं ने प्रमुखत: महात्‍मा गांधी का साथ दिया था? -राजेन्‍द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्‍हा ने
  • 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा किस नेता को हुई थी?- बाल गंगाधर तिलक को
  • महात्‍मा गांधी ने प्रथमनागरिक अवज्ञा आन्‍दोलन(Civil Disobedience Movement) किस घटना के पश्‍चात प्रारम्‍भ किया था?-रौलेट एक्‍ट के पश्‍चात
  • किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेल में 1908 ई. में फांसी दी गई ? -खुदीराम बोस को
  • ‘बंगदर्शन’ किसका प्रमुख समाचार-पत्र था ??-बंकिम चन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय का
  • लॉर्ड हार्डिंग पर किस क्रान्तिकारी ने बम फेंका था ?-रासबिहारी बोस ने
  • मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस'(Day of Deliverance) कब मनाया ??- जब कांग्रेस सरकार ने त्‍यागपत्र दिया
  • 1905 में ‘भारत सेवक समाज'(Servants of Indian Society) की स्‍थापना किसने की??-गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
  • असहयोग आन्‍दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्‍वीकार किया गया था ??- कलकत्‍ता अधिवेशन में
  • वी.डी. सावरकर को किस केस में फँसाया गया था ?-नासिक षडयंत्र केस में
  • बारीन्‍द्र कुमार घोष तथा भूपेन्‍द्रनाथ दत्‍ता ने कौनसा समाचार-पत्र प्रकाशित किया था?-युगान्‍तर (1906में)
  • 13 मार्च, 1940 को क्रान्तिकारी ऊधम सिंह ने जालियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड से सम्‍बन्धित किस अंग्रेज की हत्‍या की थी?- माइकल ओ डायर की
  • ब्रिटिश पार्लियामेंट के किस अधिनियम के अन्‍तर्गत क्‍वीन विक्‍टोरिया ने ‘भारत की साम्राज्ञी'(Empress of India) की उपाधि ग्रहण की ??-द रॉयल टाइटिल्‍स अधिनियम 1876 के अन्‍तर्गत
  • गणेश सावरकर (Ganesh Savarkar) तथा अनन्‍त कान्‍हारे (Anant Kanhare) किस षड्यंत्र से सम्‍बन्धित थे ??-नासिक षड्यंत्र (Nasik Conspiracy)
  • जब दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्‍द’ की उपाधि से सुशोभित किया गया था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ??- लॉर्ड लिटन
  • 1857 के विद्रोह को सर्वप्रथम किसने Organised War For National Independence कहा?-वी. डी. सावरकर ने 
  • गदर आन्‍दोलन (Gadar Movement) का प्रमुख देश कौनसा था ??- अमरीका
  • कांग्रेस की पूरी वर्किंग कमेटी व अन्‍य कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर कांग्रेस को गैर-कानूनी संगठन कब घोषित किया गया-9 अगस्‍त, 1942 को
  • बारदोली किसान आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किसने किया था ??- सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने
  • किस व्‍यापारी के मुकदमे के सम्‍बन्‍ध में महात्‍मा गांधी 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे?-अब्‍दुल्‍ला सेठ के मुकदमे में
  • 9 नवम्‍बर, 1942 को किस नेता ने हजारीबाग जेल से भागकर नेपाल में केन्‍द्रीय एक्‍शन कमेटी बनाकर आजाद दस्‍तों का गठन किया?- जयप्रकाश नारायण ने
  • पेशावर केस (1922-23), कानपुर केस (1924) तथा मेरठ केस (1929-33) द्वारा किस आन्‍दोलन का दमन किया गया ??- कम्‍युनिस्‍ट आन्‍दोलन का
  • किसने कहा था ‘I am with you whole heartedly and in terms of culture I am one of you’??-एनीबेसेंट (Annie Besant) ने
  • ‘फारवर्ड ब्‍लॉक’ नामक संस्‍था की स्‍थापना किसने की थी?- सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए मद्रास प्रान्‍त में त्रिचनापल्‍ली से वेदरनियम तक की पद यात्रा किसके नेतृत्‍व में आयोजित की गई थी?-चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य के नेतृत्‍व में
  • चापेकर बन्‍धुओं ने किन दो अंग्रेज अफसरों की हत्‍या कर दी थी? – रैण्‍ड (Rand) लेफ्टी. आयर्स्‍ट (Lt. Ayrst) की
  • मार्च 1922 में पण्डित मोतीलाल नेहरू तथा देशबन्‍धु चितरंजन दास ने किस दल की स्‍थापना की थी?-स्‍वराज दल की
  • संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्‍बर, 1946 को हुई थी। इसकी अध्‍यक्षता किसने की थी ?-सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा ने

यह भी पढ़ें:- 

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment