अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
15 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. …………..द्वारा “सागर कवच” नामक अभ्यास किया गया?

(A) थल सेना

(B)  वायु सेना

(C) नौसेना

(D) दिल्ली पुलिस 



उत्तर:- (C) नौसेना


प्रश्न. हाल ही में जारी किया गया 100 रुपये का सिक्का………………….के स्मरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया गया ?

(A) प्रणव मुखर्जी

(B)  विजया राजे सिंधिया

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) जसवंत सिंह

उत्तर:- (B)  विजया राजे सिंधिया


प्रश्न. यूनिसेफ और ……………………………..द्वारा “ए नेगलेक्टेड ट्रेजेडी: द ग्लोबल बर्डन – ऑफ स्टिलबर्थ” रिपोर्ट जारी की गयी है?

(A) WHO

(B)  ISRO

(C) NDRF

(D) NASA

उत्तर:- (A) WHO


प्रश्न. विश्व गठिया दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 10 अक्टूबर

(B)  12 अक्टूबर

(C) 13 अक्टूबर

(D) 14 अक्टूबर

उत्तर:- (B)  12 अक्टूबर


प्रश्न. फेलुदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट द्वारा ………………………बीमारी का परीक्षण किया जाता है?

(A) कैंसर 

(B)  मलेरिया

(C) एड्स

(D) कोविड-19

उत्तर:- (D) कोविड-19


प्रश्न. अर्थशास्त्र 2020 के लिए नोबेल पुरस्कार निम्न में से किसे दिया गया है?

(A) पॉल रोमन 

(B)  विलियम जॉन्सन 

(C)  पॉल मिल्ग्रोम

(D) नॉर्डहॉस विलियम

उत्तर:- (C)  पॉल मिल्ग्रोम


प्रश्न. भारत ने स्वदेशी तकनीकी से निर्मित सब सोनिक क्रूज मिसाइल ………………… का सफल परीक्षण किया है?

(A) अभय

(B)  सुपर

(C) निर्भय

(D) ब्रह्मोस 

उत्तर:- (C) निर्भय

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment