अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
11 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ……… देश में आयोजित इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन को संबोधित किया है ?

(A) रूस

(B)  फ़्रांस

(C) चीन

(D) कनाडा



उत्तर:- (D) कनाडा


प्रश्न. किस भारतीय कंपनी ने अमेरिकी कंपनी ब्लू एकॉर्न (Blue Acorn) का अधिग्रहण किया है ?

(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज

(B)  विप्रो

(C) टाटा ग्रुप

(D) इन्फोसिस

उत्तर:- (D) इन्फोसिस


प्रश्न. शेख मशाल अल सभा किस देश के नए क्राउन प्रिंस बने है ?

(A) ईरान

(B)  ईराक

(C) कुवैत

(D) नार्वे

उत्तर:- (C) कुवैत


प्रश्न. वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) 2.1 %

(B)  9.6 %

(C) 6.5  %

(D) 7.2 %

उत्तर:- (B)  9.6 %


प्रश्न. किसान रथ मोबाईल एप किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है?

(A) असम

(B)  दिल्ली

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर:- (A) असम


प्रश्न. साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) लुईस ग्लक

(B)  आर सी बोस

(C) प्रवीण चटोपाध्याय

(D) माइकल क्लर्क 

उत्तर:- (A) लुईस ग्लक


प्रश्न. बिशर अल-खसावने किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए ?

(A) अफगानिस्तान

(B)  जॉर्डन

(C) रूस

(D) सऊदी अरब

उत्तर:- (B)  जॉर्डन


प्रश्न. सरला पुरस्कार-2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) रवि नय्यर

(B)  नित्यानंद नायक

(C) रामभरोस सिंह 

(D) श्रीमती आरती गुप्ता 

उत्तर:- (B)  नित्यानंद नायक


Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment