अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
04 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में, ……………….  राज्य को अपना पहला मेगा फूड पार्क मिला है?

(A) महाराष्ट्र

(B)  उत्तर प्रदेश

(C) असम

(D)  केरल



उत्तर:- (D)  केरल


प्रश्न. ‘ऑपरेशन माई सहेली’  किस रेलवे जोन द्वारा शुरू किया गया ?

(A) दक्षिण पूर्व रेलवे

(B)  पश्चिम मध्य रेलवे

(C) सेन्ट्रल रेलवे

(D) उत्तर पूर्व रेलवे

उत्तर:- (A) दक्षिण पूर्व रेलवे


प्रश्न. विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग अटल टनल की कुल लम्बाई कितनी है ?

(A) 9.02 किलोमीटर

(B)  14.18 किलोमीटर

(C)  10.22 किलोमीटर

(D) 6.10 किलोमीटर

उत्तर:- (A) 9.02 किलोमीटर


प्रश्न. हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत तमिलनाडु और………………….. राज्य साथ जोड़ा गया है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B)  अरुणाचल प्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर:- (B)  अरुणाचल प्रदेश


प्रश्न. फ़्रांस ने किस देश के साथ ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी से ट्रांजिशन एजेंडा’ एक समझौते (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) भारत

(B)  चीन

(C) रूस

(D) अमेरिका

उत्तर:- (A) भारत


प्रश्न. ………. मंत्रालय ने अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (ASIIM) लॉन्च किया है?

(A) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय

(B)  पर्यावरण मंत्रालय

(C) अनुसूचित जाती और जनजातीय मंत्रालय 

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर:- (D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


प्रश्न. हाल ही में …………………………में ‘ज़ॉम्बी फायर’ देखा गया है?

(A) तिब्बत

(B)  अंटार्कटिका

(C) आर्कटिक

(D) हिमालय

उत्तर:- (C) आर्कटिक


प्रश्न. ………. का पहला मल्टी-वेवलेंथ उपग्रह, एस्ट्रोसैट, ने आकाशगंगा से तीव्र-यूवी (ईयूवी) प्रकाश का पता लगाया है?

(A) भारत

(B)  चीन 

(C) अमेरिका 

(D) रूस 

उत्तर:- (A) भारत

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment