अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
02 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न.  हाल ही में चर्चित एरिओकोलोन करावलेंस निम्न में से किस प्रजाति की है?

(A) आर्द्रभूमि प्रजाति

(B)  खगोलीय प्रजाति

(C)  समुद्री प्रजाति

(D) रेगिस्तानीय प्रजाति



उत्तर:- (A) आर्द्रभूमि प्रजाति


प्रश्न. भारतीय रिज़र्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान हेतु ……………………  को चुना है ?

(A) करीना कपूर

(B)  सलमान खान

(C) अमिताभ बच्चन

(D) सचिन तेंदुलकर

उत्तर:- (C) अमिताभ बच्चन


प्रश्न. ………… को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?

(A) सचिन खट्टर

(B)  मनमोहन सिंह

(C) नितेश कुमार

(D) एस एस देशवाल

उत्तर:- (D) एस एस देशवाल


प्रश्न. भारतीय खगोलीय वेधशाला (आईएओ) में स्थित 2.01 मीटर (6.5 फीट) चौड़ाई वाला ऑप्टिकल इन्फ्रारेड ………………………(एचसीटी) ने सफलतापूर्वक 20 वर्ष परे कर लिए हैं?

(A) गामा-रे टेलीस्कोप

(B)  एक्स रे टेलीस्कोप

(C) हिमालयन चन्द्र टेलीस्कोप

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर:- (C) हिमालयन चन्द्र टेलीस्कोप


प्रश्न. भारत-प्रशांत और आसियान नीतियों के एकीकरण को …………………….. नाम दिया गया है?

(A) आसियान ओशिनिया प्रभाग

(B)   प्रादेशिक ओशिनिया प्रभाग

(C)  ओशिनिया प्रादेशिक प्रभाग

(D) प्रादेशिक भारत-प्रशांत प्रभाग

उत्तर:- (C)  ओशिनिया प्रादेशिक प्रभाग


प्रश्न. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) अर्थशास्त्र

(B)  विज्ञान और तकनीक

(C) भारतीय दर्शन, संस्कृति और कला

(D) फिल्म

उत्तर:- (B)  विज्ञान और तकनीक


प्रश्न. ……….. ने नवाचार पर केंद्रित एक सामाजिक नेटवर्क हीरोक्स के साथ भागीदारी की है, जिसने “नासा के वाट्स ऑन द मून चैलेंज” नामक पुरस्कार प्रतियोगिता का शभारंभ किया ?

(A) नासा

(B) जाक्सा 

(C) डब्ल्यू एच ओ 

(D) इसरो

उत्तर:- (A) नासा


प्रश्न. ……………….ने लक्ष्मी विलास बैंक के मामलों की देखरेख के लिए 3 सदस्य समिति (CoD) का गठन किया है?

(A) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) स्टेट बैंक

(D)  वर्ल्ड बैंक

उत्तर:- (B) भारतीय रिजर्व बैंक

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment