अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
01 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. विश्व हृदय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 30 सितंबर

(B)  27 सितंबर

(C)  29 सितंबर

(D)  28 सितंबर



उत्तर:- (C)  29 सितंबर


प्रश्न.  ICRA ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत काम होने का अनुमान लगाया है ?

(A) 9%

(B) 10%

(C) 12%

(D) 11%

उत्तर:- (D) 11%


प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस  किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 30 सितंबर

(B) 29 सितंबर

(C) 27 सितंबर

(D) 28 सितंबर

उत्तर:- (B) 29 सितंबर


प्रश्न. Visitassam मोबाईल एप किस राज्य की सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए लॉन्च किया है?

(A) दिल्ली

(B) असम

(C) ओडिशा

(D) महाराष्ट्र

उत्तर:- (B) असम

व्याख्या:- Visitassam मोबाईल एप असम राज्य की सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए लॉन्च किया है। एप का उद्देश्य हवाई यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करना और जरूरी आवेदन पत्र भरने में सक्षम बनाना है।


प्रश्न. शॉपिंग वेबसाइट Myntra की ब्यूटी ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है?

(A) कटरीना कैफ

(B) दिशा पटानी

(C) आलिया भट्ट

(D) करीना कपूर

उत्तर:- (B) दिशा पटानी

व्याख्या:- शॉपिंग वेबसाइट Myntra की ब्यूटी ब्रांड एंबेसडर दिशा पटानी को बनाया गया। दिशा पटानी एक भारतीय अभिनेत्री हैं।


प्रश्न. ………… ने वैक्सीन वेब पोर्टल (Vaccine Portal) को लॉन्च किया है?

(A) WHO 

(B) BISF 

(C) ICMR

(D) NMC

उत्तर:- (C) ICMR

व्याख्या:- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का वैक्सीन पोर्टल लांच किया, जहां कोरोनावायरस (Covid-19) से जुड़े सभी शोध और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के परीक्षण से संबंधित अद्यतन जानकारियां मिलेंगी।


प्रश्न. “The Very Extremely Most Naughty Asura Tales For Kids” नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) नलिनी घोष

(C) अरुंधति राय 

(D) आनंद नीलकांतन

उत्तर:- (D) आनंद नीलकांतन

व्याख्या:- बाहुबली श्रृंखला के लेखक आनंद नीलकांतन ने अपनी पहली किड्स पुस्तक “The Very Extremely Most Naughty Asura Tales For Kids” शीर्षक से प्रकाशित की है, जिसे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत पफिन्स पब्लिशर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया गया है।


प्रश्न. TRAI के नव नियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?

(A) एस  भारद्वाज

(B) डॉ. पी. डी वाघेला

(C) आर पि शुक्ला

(D) ओ पी गर्ग

उत्तर:- (B) डॉ. पी. डी वाघेला

व्याख्या:- कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC Full Form – Appointments Committee of the Cabinet) ने डॉ.पी.डी. वाघेला को भारतीय दूरसंचार नियामक (TRAI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। इससे पहले आरएस शर्मा ट्राई के अध्यक्ष थे।


प्रश्न. मोक्टर ओअने किस देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?

(A) माली

(B) इथोपिया 

(C) नाइजीरिया

(D) नार्वे 

उत्तर:- (A) माली

व्याख्या:- माली के अंतरिम राष्ट्रपति बाह नेडॉ ने माली के पूर्व विदेश मंत्री मोक्टर ओअने को माली का नया प्रधानमंत्री नामित किया है। मोक्टर ओअने ने 1995-2002 तक संयुक्त राष्ट्र में माली के राजदूत के रूप में कार्य किया है, और 2004-2009 में अमदौ टुमानी टूर के शासन के दौरान विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है।


Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment