अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
08 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. कौन सा हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का पहला 100% सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा बन गया है?

(A)  पुदुचेरी

(B)  दिल्ली

(C) जयपुर

(D) गोवा



उत्तर:- (A)  पुदुचेरी


प्रश्न. किस राज्य में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रदूषण विरोधी अभियान युध प्रदूषण के विरुध लॉन्च किया है?

(A) मध्यप्रदेश

(B)  दिल्ली

(C) असम

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर:- (B)  दिल्ली


प्रश्न. विश्व आवास दिवस किस तिथि को मनाया जाता है  ?

(A) 3 अक्टूबर

(B)  2 अक्टूबर

(C) 5 अक्टूबर

(D) 4 अक्टूबर

उत्तर:- (C) 5 अक्टूबर


प्रश्न. डिस्कवरिंग द हेरिटेज ऑफ असम नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) निर्मला सीतारमण

(B)  पद्मपाणी बोरा

(C) राजनाथ सिंह

(D) वी मुरलीधरन

उत्तर:- (B)  पद्मपाणी बोरा


प्रश्न. ………. देश 12वां BRICS शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा ?

(A) अमेरिका

(B)   रूस

(C) भारत 

(D) जापान 

उत्तर:- (B)   रूस


प्रश्न. हाल ही में नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है , यह रेलवे स्टेशन किस राज्य में स्थित है  ?

(A) मध्यप्रदेश

(B)  उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर:- (B)  उत्तर प्रदेश


प्रश्न. किस IPL टीम के ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी ने 181 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है ?

(A) चेन्नई सुपरकिंग्स

(B)  कोलकत्ता नाइट राइडर्स 

(C) राजस्थान रॉयल्स

(D) किंग्स एलेवन पंजाब

उत्तर:- (A) चेन्नई सुपरकिंग्स

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment