अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
05 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. ……….. सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान का प्रवर्तक है ?

(A) चीन

(B)  सऊदी अरब

(C) भारत

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका



उत्तर:- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका


प्रश्न. निम्न में से किसने पुणे में जनजातीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्राकृतिक चिकित्सा परियोजना का उद्घाटन किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B)  हरिवंश सिंह

(C) श्रीपद येसो नाइक

(D) राजनाथ सिंह

उत्तर:- (C) श्रीपद येसो नाइक


प्रश्न. भारतीय नौसेना के हेलीकाप्टरों द्वारा ………………………….. शहर में हवाई बीजारोपण किया गया ? 

(A) मध्यप्रदेश

(B)  दिल्ली

(C) उत्तर प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर:- (D) आंध्र प्रदेश


प्रश्न. ……………. ने वाश कार्यक्रम के लिए पुनर्वित्त से योजना शुरू की है?

(A) स्टेट बैंक

(B)  नाबार्ड

(C) इसरो 

(D) एनडीआरएफ 

उत्तर:- (B)  नाबार्ड


प्रश्न. डेटा शासन गुणवत्ता सूचकांक पर सर्वेक्षण रिपोर्ट में उर्वरक विभाग को …………………… स्थान दिया गया है?

(A) चौथा

(B)  तीसरा

(C) पहला

(D) दूसरा

उत्तर:- (B)  तीसरा


प्रश्न. बोंगोसागर नामक नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है ?

(A) नेपाल

(B)  बांग्लादेश

(C) भूटान

(D)  श्रीलंका

उत्तर:- (B)  बांग्लादेश


प्रश्न. ………..देश अंतरिक्ष में दुनिया का पहला खनन रोबोट लॉन्च करेगा?

(A) जापान 

(B)  भारत

(C) अमेरिका 

(D) चीन 

उत्तर:- (D) चीन 

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment