अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
03 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में कांगो फीवर के संभावित प्रसार के खिलाफ सतर्क रहने के निर्देश दिये ?

(A) महाराष्ट्र

(B)  बिहार

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश



उत्तर:-


प्रश्न. वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 2 अक्टूबर

(B)  3 अक्टूबर

(C) 4 अक्टूबर

(D) 1 अक्टूबर

उत्तर:- (D) 1 अक्टूबर


प्रश्न. भारत सरकार द्वारा अपने बैंक खातों को फ्रीज करने के कारण ……………. ने भारत में अपने मानवाधिकार संचालन को निलंबित कर दिया है?

(A) चीन की खाद्य सामग्री

(B)  एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया

(C) सेंस इंटरनेशनल इंडिया

(D) चाइल्ड फं डइंडिया

उत्तर:- (B)  एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया


प्रश्न. …………..ने समय उपयोग सर्वेक्षण (TUS) जारी किया है?

(A) डब्ल्यू एच ओ

(B)  राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय

(C) भारत का प्रतिस्पर्धा आयोग

(D) नीति आयोग

उत्तर:- (B)  राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय


प्रश्न. ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम, 2020 …………………..मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

(A) कानून और न्याय मंत्रालय

(B) महिला और बाल विकास मंत्रालय

(C) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

उत्तर:- (D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


प्रश्न. ………… देश की अंतरिक्ष एजेंसियां 2025 में अपने शुक्र मिशन को शुरू करने के लिए इसरो में शामिल होंगी?

(A) रूस

(B)  चीन

(C)  फ्रांस

(D) अमेरिका

उत्तर:- (C)  फ्रांस


प्रश्न. निम्न में से किसने  “भारत में अपराध”, 2019 की रिपोर्ट जारी की है?

(A) दिल्ली पुलिस 

(B)  रक्षा मंत्रालय 

(C)  गृह मंत्रालय

(D) राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो

उत्तर:- (D) राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो


प्रश्न.  संयुक्त अरब अमीरात ने किस वर्ष में एक मानव रहित अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर भेजने की योजना बनाई है?

(A)  2021

(B)  2024

(C) 2022

(D) 2025

उत्तर:- (B)  2024


प्रश्न. 30 सितंबर, 2020 को देश के बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कितने सरकारी बैंकों को आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है ?

(A) 2

(B)  8 

(C) 6

(D) 9

उत्तर:- (C) 6

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment