अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर (Month October 2020 Current Affairs in Hindi)

Telegram GroupJoin Now
09 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स

प्रश्न. केंद्र सरकार ने किसे भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) का नया सदस्य नियुक्त किया है ?

(A) शशांक भिड़े

(B)  जयंत आर वर्मा

(C) आशिमा गोयल

(D) उपरोक्त सभी 



उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी 


प्रश्न.  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्षा का नाम बताइये ?

(A) आकर रवींद्र गौतम

(B)  दिनेश कुमार खारा

(C) निरंजन सिंह बैस

(D) संजय कुमार झा

उत्तर:- (B)  दिनेश कुमार खारा


प्रश्न. ………  ने चार क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की है ?

(A) चीन 

(B)  जापान

(C) भारत

(D) अमेरिका

उत्तर:- (B)  जापान


प्रश्न. Bapu The Unforgettable नामक पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक का विमोचन किसने किया है?

(A) अनुपम खेर

(B)  नरेंद्र मोदी

(C) राजनाथ सिंह

(D)  मनीष सीसोदिया

उत्तर:- (D)  मनीष सीसोदिया


प्रश्न. UEFA के पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता है?

(A) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की

(B)  ओसटम अब्राहिम

(C)  डेविड होशमैन

(D) मारकोस सीजर

उत्तर:- (A) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की


प्रश्न. किस देश ने हाल ही में मवेशियों के वध पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

(A) भारत

(B)  सऊदी अरब

(C) श्रीलंका

(D) ईरान

उत्तर:- (C) श्रीलंका


प्रश्न. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक का नाम बताइये  ?

(A) आर इस ठाकुर

(B)  किशन चंद्रन

(C) रामचंद्र वेनुपति

(D) एम ए गणपति

उत्तर:- (D) एम ए गणपति


प्रश्न. T-20 मैच में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए है?

(A) महेंद्र सिंह धोनी 

(B)  रोहित शर्मा

(C) विराट कोहली

(D) के एल राहुल 

उत्तर:- (C) विराट कोहली

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment